पेट खराब होने और एसिडिटी की समस्या के कारण सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं आज हाइड्रेशन की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में खुद से दवाइयां लेने से बचें, डॉक्टर से मिलकर सलाह लेना उचित रहेगा। रात को खाने के बाद थोड़ी देर टहलने की आदत डालें यह आपके पाचन शक्ति को मजबूत रखने में मदद करेगा। साथ ही डिहाइड्रेशन की समस्या से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिए। इस बढ़ती गर्मी में लू लग सकती है ऐसे में बाहर निकलने से पहले खुदको पूरी तरह कवर करना न भूलें।
नई परियोजनाओं के कारण आज आप कार्य में अधिक व्यस्त रहेंगी। कार्यों को पूरा करने की समय सीमा के कारण सीनियर्स द्वारा आपके ऊपर दबाव बनाया जाएगा। ऐसे में घबराने से बेहतर होगा कार्य पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित रखना। काम को लेकर ग्राहकों के साथ बातचीत करती रहें। वही आज आपको भविष्य से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर स्पष्टता मिल सकती है। आयोजित किसी मीटिंग के कारण आपको कार्य को जल्दी पूरा करना पड़ सकता है। किसी तरह की मदद के लिए सहकर्मियों से बात करना उचित रहेगा।
आज का दिन संतुलित रहेगा। परंतु आज आप पारिवारिक दायित्वों में व्यस्त रह सकती हैं। परिवार के सभी सदस्य आपके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना चाहेंगे। ऐसे में उन्हें निराश न करें, अपने व्यस्त कार्यसूची से थोड़ा समय निकालकर उनके साथ बातचीत करना उचित रहेगा। सामाजिक जीवन पर उतना ध्यान नहीं दे पाएंगी। परंतु कुछ पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। अपने निजी जीवन पर भी ध्यान देने की जरूरत है। यदि आप सिंगल हैं, तो आज अतीत के किसी बात को लेकर भावनात्मक रूप से उदास और मुड़ी रहेंगी।
एक्टिविटी टिप – डांस और किसी क्रिएटिव एक्टिविटी में समय बताएं।
कार्य के लिए शुभ रंग – सफेद
प्यार के लिए शुभ रंग – गहरा नीला
कर्म टिव – व्यवस्थित रहें।
यह भी पढ़ें: याेनि में इंफेक्शन और जलन का कारण बन सकता है पसीना, जानिए गर्मियों में कैसे रखना है इसे साफ