राशिफल 19 अप्रैल : सेहत के लिए बेहतरीन है आज का दिन, पॉजिटिव एनर्जी लेकर आ रहे हैं सितारे

अपने साथ परिवार के स्वास्थ का ध्यान रखें, बिन किसी बात के इरीटेट न हों, जो काम नहीं बन रहे थे अब सब बनेगें, तनाव लेने से सेहत बिगड़ सकती है, इससे बचें
aaj ka rashifal
यहां है आपका 15 अप्रैल का राशिफल
  • 120

मेष- गर्मजोशी के साथ करें दिन की शुरूआत

आज का दिन आपके रिश्ते के लिए है। आप आज जो भी करेंगें उसका सीधा असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा। जो भी काम करें, उसे शांति और खुशी मन से करें। किसी बात का तनाव न लें। इसका असर अपकी सेहत पर पड़ेगा। आप आज किसी नई ऊंचाई को पा सकते हैं।

लव टिप- पार्टनर से बात करते समय सावधानी बरतें
एक्टिविटी टिप- परिवार के साथ समय बिताएं
काम के लिए लकी कलर– स्काई ब्लू
लव के लिए लकी कलर- वॉयलेट
हेल्थ टिप- योग करें

वृषभ- पार्टनर की हेल्थ पर दें ध्यान

आज आपका दिन और दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। धन का लाभ होने के संभावना ज्यादा है। जॉब में प्रमोशन की उम्मीद ज्यादा है। मेहनत जो आप कर रहे हैं, वह रंग ला सकती है। व्यापार में आपको लाभ मिल सकता है। अपने पार्टनर की हेल्थ का ध्यान रखें।

लव टिप- सिंगल हैं तो पार्टनर मिलेगा
एक्टिविटी टिप- शतरंज खेलें
काम के लिए लकी कलर- ग्रे
लव के लिए लकी कलर- लाइट ग्रीन
हेल्थ टिप- किसी बात की चिंता न करें

मिथुन- स्वस्थ भोजन करें

आप जहां पर जॉब कर रहे हैं वहां आपने पार्टनर व अन्य सहयोगियों से बात करने की कोशिश करें। आप अपने आस पास मौजूद सीनियर लोगों से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। हेल्दी रहने के लिए स्वस्थ भोजन करें। ज्यादा काम करने से बचें।

लव टिप- गलतफहमी न रखें
एक्टिविटी टिप- फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- ब्लैक
लव के लिए लकी कलर- गोल्डन
हेल्थ टिप- फास्ट फूड से बचें

कर्क- स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें

आपके इरादे बिल्कुल सही हैं। अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए एकाग्र मन से सोचें। आज आपको अपने काम को पूरा ध्यान में रख कर पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। शेयर बाजार में निवेश में लाभ मिल सकता है।

लव टिप- शादी में जल्दबाजी न करें
एक्टिविटी टिप- डांस करें
काम के लिए लकी कलर- पीला
लव के लिए लकी कलर- मैजेंटा
हेल्थ टिप- योग करें

सिंह- पार्टनर के साथ अच्छा रहेगा

जिस व्यापार को आप शुरू करने की योजना आप बना रहे हैं, उसके लिए आपको ठहरना होगा थोड़े समय के लिए। किसी बात की जल्दबाजी न करें। परिवार के साथ बीमा में निवेश करें। एलर्जी की समस्या पर डॉक्टर की सलाह लें।

लव टिप- प्रोपोज करेगा कोई
एक्टिविटी टिप- सिंगिंग सीखें
काम के लिए लकी कलर- लैवेंडर
लव के लिए लकी कलर- ऑरेंज
हेल्थ टिप- पैरेंट्स का ध्यान रखें

कन्या- अधिक भोजन न करें

आपने प्रोफेशन के कारण आपको कई यात्राएं मिल सकती हैं। आपके कैरियर में कोई बड़ा बदलाव हो सकता है। जीवन के कुछ परिवर्तन के कारण आप तनाव महसूस कर सकते हैं। अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अधिक भोजन न करें।

लव टिप- पार्टनर साथ देगा
एक्टिविटी टिप- किताबें पढ़ें
काम के लिए लकी कलर- इंडिगो
लव के लिए लकी कलर- डार्क ग्रीन
हेल्थ टिप- मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें

तुला- माता पिता को समय दें

जिस परिक्षा के लिए आप तैयारी कर रहे हैं, उसमें कड़ी मेहनत से आपको सफलता मिल सकती है। सभी चीजो़ की शुरूआत एक साथ न करें, लेकिन परिश्रम अधिक करें। चीजों को एक साथ समाप्त करने की कोशिश करें।

लव टिप- पार्टनर का ख्याल रखें
एक्टिविटी टिप- जुम्बा खेलें
काम के लिए लकी कलर- क्रीम
लव के लिए लकी कलर- मरून
हेल्थ टिप- बीमारी में डॉक्टर से परामर्श लें

वृश्चिक- पेट संबंधी समस्या से बचें

आप का दिमाग बहुत तेज़ काम करता है। मस्तिष्क का सही जगह प्रयोग कर आप अपने काम में सफलता हासिल कर सकते हैं। आलसी होने से बचें। पेट से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

लव टिप- पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार करें
एक्टिविटी टिप- स्किल को सही जगह प्रयोग करें
काम के लिए कलर- सिल्वर
लव के लिए लकी कलर- परपल
हेल्थ टिप- एक्सरसाइज करें

धनु- स्वास्थ्य स्थिर रहेगा

बीते दिनों हुई समस्याओं के कारण आप खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं। नई चीजो को करने के लिए खुद को मोटिवेट करें। किसी पर निर्भर न रहने के लिए कठिन परिश्रम करें। हेलथ आपकी अच्छी रहेगी। ध्यान रखें।

लव टिप- डेट पर जाएं
एक्टिविटी टिप- योग करें
काम के लिए कलर- डार्क ब्लू
लव के लिए लकी कलर- चॉकलेट
हेल्थ टिप- फास्ट फूड से बचें

मकर- वॉक जरूर करें

आज आपको आर्थिक तरीके से मजबूती मिलेगी। इस दौरान आपको अतिरक्त खर्च से बचना होगा। अगर आप शराब पीते हैं तो उससे बचें। समय मिलने पर वॉक पर जरूर निकलें। फीजिंग्स शेयर करें।

लव टिप- फीलिंग शेयर करें
एक्टिविटी टिप- वॉक करें
काम के लिए लकी कलर- ब्लैक
लव के लिए लकी कलर- पीच
हेल्थ टिप- अधिक से अधिक पानी पिएं

कुम्भ- मानिसक संतुलन बनाए रखें

आज आपके लिए दिन थोड़ा जटिल हो सकता है। किसी असहज कर देने वाली सूचना से तनाव हाे सकता है। ऐसे में आपको मानसिक संतुलन नहीं खोना है। किसी से कुछ गलत कहने से पहले एक बार सोच लें। आपका परिवार आपको आगे बढ़ाने में सपोर्ट करेगा।

लव टिप- शादीशुदा जीवन अच्छा रहेगा
एक्टिविटी टिप- जॉगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- लाइट ब्लू
लव के लिए लकी कलर- पिंक
हेल्थ टिप- पत्तेदार सब्जियां खाएं

मीन राशि- भाग्य साथ देगा

आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, भाग्य भी आपका साथ देने वाला है। वेकेशन पर आप खुद पर ज्यादा खर्च कर सकते हैं। जो भी फैसला आपे लिया है वह अपनी बुद्धी से लिया है यह आपको फायदा पहुंचा सकता है। विदेश में पढ़ाई शुरू करने का यह सही समय है।

लव टिप- शादी के लिए यह सही समय है
एक्टिविटी टिप- वेकेशन पर जाएं
काम के लिए लकी कलर- ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- वॉयलेट
हेल्थ टिप- हेल्द को ऐसे ही बनाए रखें

यह भी पढ़ें –  मिथुन वार्षिक स्वास्थ्य राशिफल 2023 : मई से जुलाई के बीच सेहत के मामले में रहें संभलकर

  • 120
अगला लेख