राशिफल 11 जून – मेष राशि के जातक अधिक काम से तनाव महसूस कर सकते हैं, वहीं सिंह राशि के लोग शारीरिक समस्याओं से बचें, क्या कहता है आज का राशिफल

हर परेशानी का अंत होता है, इससे घबराना नहीं होता है। जितना अधिक हो सके माइंड को ठंडा रखने का प्रयास करें। बीमारी से बचाव के लिए स्प्राउट्स का सेवन करें, व गर्मी से बचाव के लिए स्वीमिंग करें।
aaj ka rashifal
यहां है आपका 15 अप्रैल का राशिफल
  • 112

मेष- काम अधिक होने के कारण तनाव रहेगा

जिस भी काम को आप चुनेंगे वह आपमें एक तेज़ चमक पैदा करेगा। अपने काम को बेहतरन बनाने के लिए आप अधिक मेहनत करेंगे। ऐसे तनाव बढ़ सकता है। परिवार के साथ समय बिताने का प्रयास करें

लव टिप- पार्टनर को लेकर अधिक पॉजेसिव हैं
एक्टिविटी टिप- वॉक करें
काम के लिए लकी कलर- ग्रे
लव के लिए लकी कलर- सिल्वर
हेल्थ टिप- ब्लड प्रेशर से बचाव के लिए डॉक्टर की सलाह लें

वृषभ- शरीरिक समस्याएं सही होगीं

आज आपकी सभी शरीरिक समस्याएं सही हो जाएंगी। आप भी अपने उचित प्रबंधन से शरीर को हेल्दी रखने में कारगर साबित होगें। काम की अधिक जिम्मेदारी आपको सौंपी गई है। जिसे आप पूरा करेंगे।

लव टिप- अनावश्यक कार्य से बचें
एक्टिविटी टिप- मन को खुश करने वाला काम करें
काम के लिए लकी कलर- ब्लैक
लव के लिए लकी कलर- व्हाइट
हेल्थ टिप- वायरल की समस्या होने पर डॉक्टर से मिलें

मिथुन- चिंता व चिड़चिड़ापन होने की संभावना है

आप नई चीज़ों को सीखने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। अपने रुचि को आप भरपूर विस्तार देगें। ऐसे में आपको तनाव, चिंता और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है। बोरियत से बचने का प्रयास करें।

लव टिप- पार्टनर आपका साथ देगा
एक्टिविटी टिप- सिंगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- केसरिया
लव के लिए लकी कलर- बैंगनी
हेल्थ टिप- व्यायाम करें

कर्क- समय पर दवा लेना उचित होगा

अपकी अधिक संवेदनशीलता आपके काम को प्रभावित होने से बचा सकेगी। बॉडी को रोगमुक्त रखने के लिए दवा का समय पर प्रयोग करें। इसके साथ पौष्टिक आहार लें।

लव टिप- रोमांस करें
एक्टिविटी टिप- फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- लाइट ब्लू
लव के लिए लकी कलर- पिंक
हेल्थ टिप- नींद की कमी दूर करें

सिंह- शारीरिक समस्याओं से बचने का प्रयास करें

आपके डेडिकेशन और पॉजीटिव सोच के कारण काम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आपको पीठ, कलाई , दिल व रीढ़ की समस्या से बचना होगा। अधिक खर्च से बचें।

लव टिप- आपका प्यार वापस मिलेगा
एक्टिविटी टिप- डांस करें
काम के लिए लकी कलर- गोल्ड
लव के लिए लकी कलर- मैजेंटा
हेल्थ टिप- भोजन करना न भूलें

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कन्या- दिमाग को एक्टिव मोड पर रखें

आप काम में बेहद स्मार्ट हैं। जिससे व्यापार में आपको अधिक फायदा हो सकता है। आगे भी आप जो भी काम करें उसमें दिमाग को एक्टिव रखने का प्रयास करें। स्वास्थ्य सावधानियां बरतें।

लव टिप- रिलेशन में भरोसा रखें
एक्टिविटी टिप- नई स्किल सीखें
काम के लिए लकी कलर- परपल
लव के लिए लकी कलर- ब्राउन
हेल्थ टिप- नियमित भोजन करें

तुला- दिमाग का संतुलन सही रखें

आज का दिन आपके व्यापार के लिए अच्छा है। जो भी काम पूरे नहीं हो रहे हैं वह सभी पूरे होगें। केवल आप अपने दिमाग का संतुलन बरकरार रखें। उसे बिगड़ने न दें।

लव टिप- अच्छा रिश्ता मिलेगा
एक्टिविटी टिप- जॉगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- ऑलिव ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- इंडिगो
हेल्थ टिप- हेल्दी लाइफस्टाइल रखें

वृश्चिक- हेल्थ पर ध्यान दें, व्यायाम करें

यह सप्ताह आपको आपकी क्षमता से अधिक काम सौंपा जाएगा। जिसे आप बखूबी समय से और बेहतर तरीके से पूरा करेंगे। यह समय आपके हेल्थ के लिए अनुकूल नहीं है, इसलिए स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

लव टिप- पार्टनर के साथ टूर पर जाएं
एक्टिविटी टिप- पेंटिंग करें
काम के लिए कलर- पीला
लव के लिए लकी कलर- लैवेंडर
हेल्थ टिप- पेट को सही रखें

धनु- व्यवसाय से मिलेगी दिमाग का राहत

आज कुछ नए लोग आपसे मिल सकते हैं। इनसे आपको आर्थिक और मानसिक लाभ होगा। यह सप्ताह आपके लिए शुभ है। बीते समय से अब आपकी फर्म को विस्तार मिलेगा।

लव टिप- पार्टनर के साथ रिलेशन स्ट्रांग रखें
एक्टिविटी टिप- दोस्तों के साथ घूमने जाएं
काम के लिए कलर- डार्क ब्लू
लव के लिए लकी कलर- ब्लैक
हेल्थ टिप- ब्लैक

मकर- हेल्थ की चिंता न करें, अच्छी रहेगी

पेशेवर जीवन में कुछ चुनौतियां आएंगी। इसे प्रोत्साहित नहीं किया जा सकता। नई परियोजनाओं की शुरूआत हो सकती है। हेल्थ की चिंता न करें। अच्छी रहेगी।

लव टिप- पार्टनर से बात करें
एक्टिविटी टिप- रनिंग करें
काम के लिए लकी कलर- ऑरेंज
लव के लिए लकी कलर- व्हाइट
हेल्थ टिप- मेडिटेशन करें

कुम्भ- खुद को अधिक तनाव देने से बचें

इस माह के अंत तक आप निजी या व्यापारिक काम से यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान खुद को अधिक तनाव न देने की सलाह दी जाती है। पेट की संबंधी किसी समस्या से बचें।

लव टिप- पार्टनर को प्रपोज करें
एक्टिविटी टिप- शतरंज खेलें
काम के लिए लकी कलर- मैरून
लव के लिए लकी कलर- ग्रीन
हेल्थ टिप- अनिद्रा का शिकार न हों

मीन राशि- अधिक पानी पीना सेहत के लिए अच्छा होगा

काम को विस्तार देने के लिए शहर से बाहर जाना हो सकता है। पॉजीटिव सोच के साथ अच्छी बात करें। पेट की समस्या से राहत मिल सकती है। बॉडी को हेल्दी रखने के लिए पानी अधिक पिएं।

लव टिप- गलतफहमी खत्म करें
एक्टिविटी टिप- किताबें पढ़ें
काम के लिए लकी कलर- रॉयल ब्लू
लव के लिए लकी कलर- परपल
हेल्थ टिप- पानी अधिक पिएं

  • 112
अगला लेख