राशिफल 10 जून – कुंभ राशि के जातक समय पर चेकअप कराएं, वहीं मिथुन राशि के जातक तंदुरुस्त रहने के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करें, क्या कहता है आज का राशिफल

किसी भी काम बेहतर तरीके से करने के लिए निपुण व्यक्ति को सौंपा जाता है। सभी काम बिना तनाव लिए करें। पानी अधिक पिएं, सुबह उठकर वर्कआउट करना बॉडी के लिए सही रहेगा।
aaj ka rashifal
यहां है आपका 15 अप्रैल का राशिफल
  • 112

मेष- होमसिकनेस की समस्या से बचें

व्यापार मालिक और ठेकेदारों से आपको लाभ होगा। जितना हो से आर्थिक सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करें। जो लोग लंबे समय से घर से दूर है उन्हें होमसिकनेस की समस्यसा हो सकती है।

लव टिप- जिससे लव करते हैं उससे मिलें
एक्टिविटी टिप- मेडिटेशन करें
काम के लिए लकी कलर- रोज गोल्ड
लव के लिए लकी कलर- ब्लैक
हेल्थ टिप- नींद पूरी लें

वृषभ- पार्टनर पर गुस्सा करने से बचें

लोन चुकाने के लिए आपको कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। आप किसी मित्र की सहायता करेंगे, जिससे उसका काम पूरा हो जाएगा। जीवनसाथी के गुस्से का निशाना बचने का प्रयास करें।

लव टिप- रोमांस करें
एक्टिविटी टिप- सिंगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- पिंक
लव के लिए लकी कलर- डार्क ब्लू
हेल्थ टिप- पानी अधिक पिएं

मिथुन- देर रात तक काम को पूरा करें

जो भी आपका पेंडिंग है उसे पूरा करने के लिए रात डटे रहें। इससे आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। किसी नए प्रोजेक्ट की शुरूआत जल्द होने वाली है, धैर्य रखें।

लव टिप- रिलेशन में नया मोड़ आएगा
एक्टिविटी टिप- ब्रेक लें, रेस्ट करें
काम के लिए लकी कलर- पीच
लव के लिए लकी कलर- लाइट ब्लू
हेल्थ टिप- हल्दी फूड का सेवन करें

कर्क- घर के बने भोजन को प्रमुखता दें

जीवन में हुई हर गलती से कुछ न कुछ सीखने की जरूरत होती है। जो भी आप करना चाहते हैं, उसके पीछे लगें और पाने के लिए मेहनत करें। बाहर के भोजन के बजाए घर का बना भोजन करें।

लव टिप- रोमांस करें रिजल्ट उत्तम रहेगा
एक्टिविटी टिप- व्यायाम करें
काम के लिए लकी कलर- व्हाइट
लव के लिए लकी कलर- ब्लू
हेल्थ टिप- घर का बना खाना खाएं

सिंह- हेल्थ पर पैसा खर्च हो सकता है

आप अपने दोस्त के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। इससे बचने का प्रयास करें, नहीं तो स्वास्थ्य पर अधिक पैसा खर्च हो सकता है। सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले खाद्य पदार्थ का सेवन न करें।

लव टिप- कुछ गलत हो सकता है
एक्टिविटी टिप- किताबें पढ़ें
काम के लिए लकी कलर- ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- ग्रे
हेल्थ टिप- बाहर का खाना न खाएं

कन्या- हेल्थ को अच्छा बनाने के लिए डाइटिंग करें

जब किसी जरूरी बात पर बहस हो तो शब्दों का चयन सही रखें। इससे रिश्ते बिगड़ सकते हैं। समय का सदुपयोग करना आप बेहतर तरीके से करते हैं। खाना पौष्टिक हो तो ही खाने का प्रयास करें।

लव टिप- दिन अच्छे से समाप्त होगा
एक्टिविटी टिप- परिवार के साथ समय बिताएं
काम के लिए लकी कलर- रेड
लव के लिए लकी कलर- लाइट ग्रीन
हेल्थ टिप- डाइटिंग करें

तुला- तनाव से राहत मिल सकती है

पैसों के अधिक खर्च से बचना चाहते हैं तो छोटे बिल का भुगतान करें। किसी को जीवन में दखल देने की अनुमति ने दें। इससे दिमाग तनाव में नहीं रहेगा। घर खरीदने का सपना पूरा होगा।

लव टिप- रोमांस के साथ जीवन शुरू करें
एक्टिविटी टिप- पेंटिंग करें
काम के लिए लकी कलर- लाइट ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- मैरून
हेल्थ टिप- हेल्दी लाइफस्टाइल को चुनें

वृश्चिक- व्यायाम करना सेहत के लिए सही रहेगा

बीते दिनों से घर में शांति नहीं है, घर में सब कुछ सही करने के लिए आप प्रयास करेगें और सफल होगें। शारीरिक समस्या पर डॉक्टर से सलाह लें। प्रतिदिन रोज सुबह व्यायाम करें।

लव टिप- किसी की नई नजर आपसे टकराएगी
एक्टिविटी टिप- न्यूजपेपर पढ़ें
काम के लिए कलर- डार्क ब्राउन
लव के लिए लकी कलर- पीला
हेल्थ टिप- व्यायाम जरूर करें

धनु- पानी अधिक पिएं

अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। जरूरतमंद की भी हेल्प आप करेगें। आर्थिक रूप से आपको लाभ होने की संभावना है। जितना हो सके पानी पिएं।

लव टिप- पार्टनर के साथ मिलकर काम करें
एक्टिविटी टिप- वॉकिंग करें
काम के लिए कलर- ऑरेंज
लव के लिए लकी कलर- सिल्वर
हेल्थ टिप- हेल्दी रहने के लिए पानी पिएं

मकर- शुगर का सेवन कम करें

अपने व्यापारी साथियों की सलाह पर काम करें। तरक्की पाने के लिए रियल स्टेट में निवेशक बनें। बॉडी को हेल्दी रखना चाहते हैं तो शुगर का सेवन कम करें। बीमारी जन्म ले सकती हैं।

लव टिप- पार्टनर से लड़ाई समाप्त करें
एक्टिविटी टिप- जॉगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- रेड
लव के लिए लकी कलर- पिंक
हेल्थ टिप- चीनी के सेवन से बचने का प्रयास करें

कुम्भ- अधिक तनाव लेने से बचने का प्रयास करें

रिटेल का काम करते हैं तो आपके लिए दिन शुभ है। तनाव अधिक है तो हेल्थ चेकअप कराने का प्रयास करें। किसी प्रकार की ठोस नींव की ज़रूरत है अच्छे जीवन के लिए।

लव टिप- चिंता को भूलें, पार्टनर से बात करें
एक्टिविटी टिप- इनडोर गेम खेलें
काम के लिए लकी कलर- व्हाइट
लव के लिए लकी कलर- पीच
हेल्थ टिप- अधिक तनाव न लें।

मीन राशि- माइंड को फ्रेश रखने के लिए मेडिटेशन करें

आपके बीते दिनों से जो काम लटके है वह पूरे होगें। आपके साथी काम को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। अधिक तनाव में काम करने से बचें। मूड फ्रेश रखने के लिए मेडिटेशन करें।

लव टिप- पार्टनर के साथ मौज मस्ती करें
एक्टिविटी टिप- व्यायाम करें
काम के लिए लकी कलर- जैतून
लव के लिए लकी कलर- ग्रीन
हेल्थ टिप- मेडिटेशन करें

अगला लेख