लॉग इन

राशिफल 02 जून – मेष राशि के जातक मन को शांत रख अनहोनी से बचें, तुला राशि वाले अपने विचारों में बदलाव कर फिट रहें, क्या कहते हैं आज आपके सेहत के सितारे

घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी से निकलें, ध्यान न दिया तो कोई अनहोनी भी हो सकती है। माइंड फ्रेश रखने के लिए न्यूज़पेपर पढ़ें, म्यूज़िक को सुने। हेल्दी बॉडी के लिए
यहां है आपका 15 अप्रैल का राशिफल
Updated: 2 Jun 2023, 11:40 am IST
ऐप खोलें

मेष- शरीर पर ध्यान दें, घर से निकलते वक्त सावधानी बरतें

आप आपने रिश्तों को मजबूत करने में सक्षम हो सकते हैं। जो व्यापार आप करना चाहते हैं, उसमें फायदा मिलेगा। सकारात्मक सोच के साथ शुरूआत करें। घर से निकलते वक्त सावधानी बरतें।

लव टिप- बात की पुष्टि करें
एक्टिविटी टिप- जुंबा करें
काम के लिए लकी कलर- ब्लू
लव के लिए लकी कलर- ग्रीन
हेल्थ टिप- हेल्दी फूड का सेवन करें

वृषभ- हेल्थ अच्छी रहेगी, इसे बरकरार रखें

जो काम आपके बचे हुए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए आप प्रयास करेगें। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव कोशिश होगी। ऐसे में मानसिक तनाव हो सकता है। इसके लिए सकारात्मक सोच रखें। सेहत अच्छी से इसका ध्यान रखें।

लव टिप- पार्टनर से बात को शेयर करें
एक्टिविटी टिप- स्केचिंग करें
काम के लिए लकी कलर- परपल
लव के लिए लकी कलर- डार्क ब्लू
हेल्थ टिप- हेल्थ अच्छी है, ध्यान रखें

मिथुन- बच्चों को ऑयली फूड खाने से बचाएं

आप अपने बिजनेस की नई ब्रांच खोलने पर विचार कर रहे हैं। इसमें देरी न करें, यह आपको अच्छा लाभ देगी। हेल्दी सही रखने के लिए बच्चों को फास्ट फूड के सेवन से बचाएं।

लव टिप- पार्टनर का साथ दें
एक्टिविटी टिप- वॉक करें
काम के लिए लकी कलर- व्हाइट
लव के लिए लकी कलर- रेड
हेल्थ टिप- स्वाीमिंग करें

कर्क- दांत में हल्का दर्द हो सकता है

हेल्थ को ध्यान दें, आज आपके दांत में हल्का दर्द का अनुभव हो सकता है। साथ में ज्वाइंट्स के पेन से बचने का प्रयास करें। सकारात्मक ऊर्जा आपको काम पूरा करने में मदद करेगी।

लव टिप- पार्टनर से फीलिंग शेयर करें
एक्टिविटी टिप- फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- पिंक
लव के लिए लकी कलर- लैवेंडर
हेल्थ टिप- योग करें

सिंह- हरी सब्जियों का सेवन करें

बीते दिनो लंबित चल रहे काम चल रहे काम आपके पूरे होगें। आपके प्रदर्शन से सभी साथी खुश हैं। परेशानियों का इस सप्ताह निस्तारण हो जाएगा। सेहत को तंदुरूस्त रखने के लिए हरी सब्जियों का सेवन करें।

लव टिप- पार्टनर से विवाद न करें
एक्टिविटी टिप- शतरंज खेलें
काम के लिए लकी कलर- इंडिगो
लव के लिए लकी कलर- लेमन येलो
हेल्थ टिप- फ्रूट्स और हरी सब्जियों का सेवन करें

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कन्या- छोटे परेशानियों का सामना हो सकता है

आज आपके व्यवसायिक और निजी जीवन में छोटी-मोटी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इससे चिंता करने की जरूरत नहीं है। कुछ समय में सभी चीज़ें सामान्य हो जाएंगी।

लव टिप- पार्टनर से उत्साह से मिलें
एक्टिविटी टिप- दोस्तों से मिलें
काम के लिए लकी कलर- चॉकलेट
लव के लिए लकी कलर- मैजेंटा
हेल्थ टिप- डाइट प्लान सेट करें

तुला- रेस्ट ज्यादा लें व हेल्दी भोजन करें

नई परियोजना की शुरूआत करने की योजना बना रहे हैं तो यह सपना सच होने वाला है। सकारात्मक सोच के साथ काम की शुरूआत करें। हेल्दी रहने के लिए काम के साथ आराम की भी जरूरत होती है। रेस्ट करें और हेल्दी डाइट लें।

लव टिप- पार्टनर को सरप्राइज दें
एक्टिविटी टिप- वॉक करें
काम के लिए लकी कलर- ऑफ व्हाइट
लव के लिए लकी कलर- मैरून
हेल्थ टिप- सोने का समय तय करें

वृश्चिक- योग करें व हेल्दी डाइट जरूर लें

आप अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए फ्रीलांस नौकर कर सकते हैं। इसे करने के लिए थोड़ा धैर्य रखना पड़ेगा। हेल्दी रहने के लिए व्यायाम की जरूरत होती है। डेली व्यायाम करें व हेल्दी डाइट को शामिल करें।

लव टिप- लव स्टोरी को इंटरेस्टिंग बनाएं
एक्टिविटी टिप- सिंगिंग सीखें
काम के लिए कलर- पीच
लव के लिए लकी कलर- लाइट ब्लू
हेल्थ टिप- अधिक पानी पिएं

धनु- एलोपैथी के बजाए आयुर्वेद ट्रीटमेंट लें

आपका काम उत्तम होने के काराण ऑफिस के अफसर अहम जिम्मेदारी सौंपने वाले हैं। आपके काम की गुणवत्ता उत्तम है। हेल्थ को अच्छा रखने के लिए एलोपैथी की जगह आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट लें

लव टिप- बात को अच्छी तरह कहें
एक्टिविटी टिप- आउटडोर गेम खेलें
काम के लिए कलर- केसरिया
लव के लिए लकी कलर- रोज गोल्ड
हेल्थ टिप- एलर्जी हो डॉक्टर से मिलें

मकर- गर्भवती महिलाओं के लिए खास है दिन

आपके घर में जो विवाद चल रहा है वह चलता रहेगा। पार्टनर मिलने वाला है। परिवार को आगे बढ़ाने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए आज का दिन खास है, पार्टनर के साथ रहें।

लव टिप- फीलिंग शेयर करें
एक्टिविटी टिप- नई स्किल सीखें
काम के लिए लकी कलर- लाइट पिंक
लव के लिए लकी कलर- ब्राउन
हेल्थ टिप- जिम जाना व डाइट हेल्दी लें

कुम्भ- एक पोषक आहार आपको रखेगा फिट

स्रोजगार के साथ काम करने वाले लोग आनंद उठाएगें।। हेल्दी रहने के लिए सुबह रोज व्यायाम करें। साथ ही प्रतिदिन एक पोषक तत्व का सेवन जरूर करें। यह आपको हेल्दी बनाने में मदद करेगा।

लव टिप– पड़ोसी के साथ होगा अफेयर
एक्टिविटी टिप- बैडमिंटन खेलें
काम के लिए लकी कलर- ब्लैक
लव के लिए लकी कलर- ग्रे
हेल्थ टिप- योग करें

मीन राशि- काम पूरा होने से आज फ्रेश फील करेंगे

आज आपमें आत्मविश्वास महसूस कर सकते हैं। बीते सप्ताह घटनाएं सही नहीं रहीं। इससे तनाव लेने की जरूरत नहीं है। आज आप काम को पूरा होने के कारण फ्रेश फील कर रहे हैं।

लव टिप- पार्टनर के साथ घुमने जाएं
एक्टिविटी टिप- स्वीमिंग करना सीखें
काम के लिए लकी कलर- सी ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- पीच
हेल्थ टिप- छोटी समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें

अगला लेख