राशिफल 01 जून – धनु राशि के जातक अधिक स्ट्रेस न लें वहीं मीन राशि वालों को हाइड्रेशन पर देना है विशेष ध्यान, जानिए क्या कहते हैं आपके आज के सेहत के सितारे

काम की शुरूआत करना चाहते हैं तो बड़ों का आर्शीवाद जरूर लें। अधिक तनाव लेने से काम प्रभावित होगा, इससे बचने का प्रयास करें। गलतफहमी के कारण रिश्ता बिगड़ सकता है, न्यूज़पेपर और नई स्किल को सीलने का प्रयास करें।
aaj ka rashifal
यहां है आपका 30 मई का राशिफल
  • 112

मेष- व्यस्तता से समय निकाल कर सेहत पर ध्यान दें

जब भी कहीं बोलने का मौका मिले तो जो भी बोलना चाहते है उसे दो बार सोचें जरूर, कही धोखे में आपसे कुछ गलत न निकल जाए। हो सकता है मानसिक स्वास्थ्य सही न हो, ऐसे में खुद को समय दे और सेहत हेल्दी बनाएं।

लव टिप– पार्टनर को डेट पर ले जाएं
एक्टिविटी टिप– रनिंग करें
काम के लिए लकी कलर- ऑरेंज
लव के लिए लकी कलर– ब्लैक
हेल्थ टिप- मेंटल हेल्थ सही करें

वृषभ- ऑयली फूड के सेवन से बचने का प्रयास करें

बीते दिनों से व्यापार में असफलताओं का सामना करना पड़ रहा है। यह समय बिजनेस को आगे बढ़ाने का नहीं है। परिवार के साथ समय बिताएं। हेल्दी रहने के लिए बाजार का भोजन करने से बचें।

लव टिप- पार्टनर से रिश्ता बिगड़ सकता है
एक्टिविटी टिप- स्वीमिंग करें
काम के लिए लकी कलर- ग्रे
लव के लिए लकी कलर- बेबी पिंक
हेल्थ टिप- ऑयली और अधिक मीठे का सेवन न करें

मिथुन- घर पर बने भोजन का सेवन करें

मिथुन राशि के जातक घर में भोजन को खाएं, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अभी जहां आप काम कर रहे हैं वहां थोड़ी से बात बिगड़ सकती है। दूसरी जगह नौकरी तलाश कर रहे हैं तो यह सही समय है।

लव टिप- पार्टनर के साथ फीलिंग शेयर करें
एक्टिविटी टिप- सिंगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- ब्लैक
लव के लिए लकी कलर– पीला
हेल्थ टिप- ब्रेकफास्ट जरूर करें

कर्क- जुकाम हो सकता है सावधान रहें

बीते कई दिनों से सेहत सही नहीं, खांसी आ रही और चकत्ते भी पड़ रहे हैं तो डॉक्टर से मिलने का प्रयास करें। किसी प्रकार की एलर्जी होने की संभावना है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए छुट्टी लें।

लव टिप- लड़ाई मत करें
एक्टिविटी टिप- दोस्तों के साथ सैर करें
काम के लिए लकी कलर- परपल
लव के लिए लकी कलर– ब्राउन
हेल्थ टिप- पानी अधिक पिएं

सिंह- पैरेंट्स की सेहत को दें प्राथमिकता

आपके माता-पिता के जोड़ों में यदि दर्द है तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं। निजी कारण से परिजनों से बातचीत हो सकती है। ऐसे में धैर्य बनाए रखें, जल्दबाजी में किसी भी निर्णय से बचने का प्रयास करें।

लव टिप- पार्टनर के साथ धूमने जाएं
एक्टिविटी टिप- डांस करें
काम के लिए लकी कलर- लाइट ब्लू
लव के लिए लकी कलर- मैजेंटा
हेल्थ टिप- दाल अधिक न खाएं

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कन्या- हेल्दी रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें

जहां भी आप काम कर रहे हैं, वहां पूरी एनर्जी के साथ काम करें। अधिक खर्च होने के कारण आपके घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। बॉडी को फिट रखने के लिए प्रतिदिन एक्सरसाइज जरूरी करें

लव टिप– पार्टनर से गुस्से में बात न करें
एक्टिविटी टिप- फैमली के साथ समय बिताएं
काम के लिए लकी कलर- लैवेंडर
लव के लिए लकी कलर- लाइट ब्लू
हेल्थ टिप- हरी सब्जियों और फल का सेवन करें

तुला- जंक फूड का सेवन न करें, सेहत के लिए नुकसानदायक है

आपके साथ काम करने वाले आपकी तरक्की से जलते हैं। पेट में डाइजेशन से संबंधित समस्या हो सकती है, डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। जंक फूड के सेवन से बचें, पेट को नुकसान पहुंचा सकता है।

लव टिप- पार्टनर को स्पेस दें
एक्टिविटी टिप- नई स्किन सीखें
काम के लिए लकी कलर- ब्लैक
लव के लिए लकी कलर– ग्रे
हेल्थ टिप- फास्ट फूड खाने से बचें

वृश्चिक- ब्रेड बटर खाने से मिलेगी सफलता

जरूरी निवेश की योजना बना रहे हैं तो आपके पास धन की व्यावस्था हो जाएगी। कुछ लोग काम को प्रभावित करने की योजना में सफल हो सकते हैं। इसका खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। ब्रेड बटर का सेवन करना सेहत के लिए अच्छा रहेगा,सफलता भी मिलेगी।

लव टिप- मुसीबत में पार्टनर आपके साथ होगा
एक्टिविटी टिप- पेंटिंग करें
काम के लिए कलर- डार्क ग्रे
लव के लिए लकी कलर– लेमन ग्रे
हेल्थ टिप- शराब और धूम्रपान से बचें

धनु- नींद पूरी होने से सिरदर्द समाप्त होगा

हाल ही में हुए ब्रेकअप के कारण बहुत अकेला महसूस कर रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग दखल देने का प्रयास करेंगे। नीचा दिखाने वाले लोगों से दूर रहें। अधिक तनाव लिए बगैर 8 घंटे की भरपूर नींद लें। सिरदर्द की समस्या से आराम मिलेगा।

लव टिप- डेट पर जाएं
एक्टिविटी टिप- लूडो खेलें
काम के लिए कलर- पीच
लव के लिए लकी कलर– ग्रे
हेल्थ टिप- हेल्दी भोजन व डाइटिंग करें

मकर- अधिक काम करने से बचें, हो सकती है समस्या

कुछ मुद्दे आपके परेशान कर सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी है तो सफलता आपके कम पर होगी। काम का अधिक दबाव होने से स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। देर तक काम करने से बचें, रेस्ट करें।

लव टिप– शादी की योजना बन रही है
एक्टिविटी टिप- न्यूजपेपर पढ़ें
काम के लिए लकी कलर- रोज़ गोल्ड
लव के लिए लकी कलर- ऑलिव ग्रीन
हेल्थ टिप- सोने का समय तय करें

कुम्भ- हेल्दी रहने के लिए पानी अधिक पिएं

जो भी काम आप करने की योजना बना रहे हैं, उसमें चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे आपके बगैर तनाव लिए दूर करना होगा। सेहत को हेल्दी रखना चाहते हैं तो पानी अधिक पिएं।

लव टिप- पार्टनर प्रपोज कर सकता है
एक्टिविटी टिप- बैडमिंटन खेलें
काम के लिए लकी कलर- डार्क ब्राउन
लव के लिए लकी कलर- लाइट पिंक
हेल्थ टिप- पानी की कमी न होने दें

मीन राशि- घर का बना भोजन करें, हाइड्रेटेड रहें

सहकर्मियों को प्रमोशन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसे में आपकी लाइफ में भी चुनौतियां आएंगी। गलतफहमी के कारण व्यापार बिगड़ सकता है। हेल्दी रहने के लिए घर का बना भोजन करें और पानी अधिक पिएं।

लव टिप- पार्टनर के साथ रोमांस करें
एक्टिविटी टिप- आउटडोर गेम खेलें
काम के लिए लकी कलर- पैरेट ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- इंडिगो
हेल्थ टिप- छोटे बात पर तनाव न लें

  • 112
अगला लेख