राशिफल 21 अप्रैल : धनु, कुम्भ, मीन और सिंह राशि वालों को देना होगा सेहत पर खास ध्यान, जानिए क्या हैं आज सितारों के संकेत

शरीर को हेल्दी रखने के लिए जंक फूड के सेवन से बचें, हर रोज सुबह व्यायाम करें। तनाव मुक्त रहने के लिए परिवार के साथ समय बिताएं
aaj ka rashifal
यहां है आपका 01 मई का राशिफल
Published by Sheetal Shaparia
Updated On: 21 Apr 2023, 11:20 am IST
  • 145

मेष- फलों से करें दिन की शुरुआत 

आज का दिन आपके लिए शुभ है। आपको रोजगार के साथ अन्य जगह से भी आय के श्रोत बन सकते हैं। जिससे आप तनाव रहित होकर दिन बिता सकते हैं। संतुलित आहार लें, फल का नाश्ते में शामिल करें। गुस्सा कम करें।

लव टिप- पार्टनर से फीलिंग शेयर करें
एक्टिविटी टिप- शतरंज ख्रेलें
काम के लिए लकी कलर- रेड
लव के लिए लकी कलर- सिल्वर
हेल्थ टिप- कुछ बेचैनी हो सकती है

वृषभ- आज शरीर को आराम की जरूरत है 

काम को पूरा करने के लिए आप अपने काम दिमाग का अधिक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप ज्यादा फोकस कर सकते हैं। हेल्थ फिट रखने के लिए शरीर को आराम दें। अधिक काम भी न लें।

लव टिप- पार्टनर से संबंध मजबूत होगें
एक्टिविटी टिप- फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- व्हाइट
लव के लिए लकी कलर- ब्लू
हेल्थ टिप- हेल्दी डाइट लें

मिथुन- ऑयली खाने से दूर रहना होगा अच्छा 

आप जहां पर जॉब कर रहे हैं वहां कुछ परिवर्तन हो सकता है। इससे आपको परेशानी हो सकती है। जो भी काम आप कर रहे हैं उसे पूरी मेहनत के साथ करें। वजन कम करने के ऑयली फूड से बचें।

लव टिप- भविष्य को लेकर चिंतित न हो
एक्टिविटी टिप- वॉलीबाल खेलें
काम के लिए लकी कलर- लैवेंडर
लव के लिए लकी कलर- मैजेंटा
हेल्थ टिप- ऑयली भोजन न करें

कर्क- हर रोज व्यायाम करें

आपके इरादे बिल्कुल सही हैं। अपकी राशि कहती है कि आपका माइंड भटक रहा है। व्यवसाय क्षेत्र के साथ सेवा क्षेत्र में भी काम करना चाहते हैं। इसके लिए आप अधिक सोचते हैं। ज्यादा सोचने से बचें। मॉर्निंग में व्यायाम रोज करें।
लव टिप- पार्टनर की सुनें

एक्टिविटी टिप- नई स्किल सीखें
काम के लिए लकी कलर- केसरिया
लव के लिए लकी कलर- मैरून
हेल्थ टिप- व्यायाम करें

सिंह- पेट की समस्या से बचें

घर में सिवित वर्क शुरू हो सकता है। इसके लिए आपके आय श्रोत भी बढ़ेगें। आप नए सिरे से निर्माण कराएं। सेहत के लिए आपको चाहिए कि पेट को ध्यान में रख कर भोजन करें।

लव टिप- पार्टनर से बहस न करें
एक्टिविटी टिप- आउटडोर गेम खेलें
काम के लिए लकी कलर- मेजेंटा
लव के लिए लकी कलर- मैरून
हेल्थ टिप- आयली न खाएं

कन्या- फिटनेस पर ध्यान देना है जरूरी 

किसी काम को शुरू करने के लिए आप कुछ परेशानियों का सामना कर सकते हैं। इस वक्त आपके धैर्य की परीक्षा हो सकती है। गलतियों को स्वीकार करें। फिटनेस के स्तर को और बढ़ाने पर जोर दें।

लव टिप- फीलिंग शेयर करें
एक्टिविटी टिप- हैंग आउट करें
काम के लिए लकी कलर- डार्क ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- सियान
हेल्थ टिप- जिम स्टार्ट करें

तुला- ऊर्जा में कमी महसूस हो सकती है 

दिन की शुरूआत करने पर की तरह ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं। लकिन समय आपके विपरीत है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। जीवन में उतार चढ़ाव आ सकता है। जिससे आप थोड़ा परेशान होगें, याद रहे वित्तीय परेशानी नहीं होगी।

लव टिप- खुद पर कंट्रोल रखें
एक्टिविटी टिप- वॉक करें
काम के लिए लकी कलर- डार्क ब्लू
लव के लिए लकी कलर- ब्राउन
हेल्थ टिप- उर्जा में कमी रहेगी

वृश्चिक- पुरानी बीमारियो से राहत मिल सकती है 

आप का दिमाग बहुत तेज़ काम करता है। ऐसे में आपको आपके मुताबिक ही नौकर खोज सकते हैं। इस दौरान आपको सबसे संबंध बना कर चलना है। आज आप हेल्दी महसूस कर सकते हैं, पुरानी बीमारी से बेहतर मससूस होगा।

लव टिप- रिलेशन को टाइम दें
एक्टिविटी टिप- सिंगिंग करें
काम के लिए कलर- पिंक
लव के लिए लकी कलर- ऑलिव
हेल्थ टिप- व्यायाम करें

धनु- मन को शांत रखें

ग्रहों की स्थिति आपके लिए सकारात्मक प्रभाव बता रही है। इसकी मदद से बीते कई दिनों काम में आ रही रूकावट हटेगी। मन को शांत रख कर काम करें, सभी काम पूरे होगें। खुद पर नियंत्रण रखें।

लव टिप- विचारो पर कंट्रोल रखें
एक्टिविटी टिप- ट्रेकिंग करें
काम के लिए कलर- सी ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- सफेद
हेल्थ टिप- योग पर ध्यान दें

मकर- स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव रहेगा

आज आपका दिन बेहतर हो सकता है। जो भी काम आप कर रहे हैं उसमें बेहतर रिजल्ट मिल सकते हैं। बेहतर नौकरी मानसिक हालात सही करेगी। स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव हो सकता है। सेहत का ध्यान रखें।

लव टिप- लव करें
एक्टिविटी टिप- बैडमिंटन खेलें
काम के लिए लकी कलर- डार्क ब्राउन
लव के लिए लकी कलर- पिंक
हेल्थ टिप- हेल्द कंट्रोल करें

कुम्भ- विवाद निपटाने से मिल सकती है मानसिक शांति 

आज आपके लिए दिन शुभ है। कुछ नई जानकारियों को पाने के लिए उत्सुकता बढ़ सकती है। जिससे आपको सफल बनाने में सहायक हो सकती है। मानसिक शांति के लिए पारिवारिक विवाद निपटाएं। आरामदायक जीवन जीने के कई और विकल्प हैं।

लव टिप- पार्टनर के साथ समय बिताएं
एक्टिविटी टिप- कुकिंग सीखें
काम के लिए लकी कलर- ग्रे
लव के लिए लकी कलर- परपल
हेल्थ टिप- योग करें

मीन राशि- हेल्थ चेकअप करवाना बेहतर होगा 

आप जीवन के सबसे बेहतरीन दौर पर हैं। इस दौरान आप कुछ बेहतर फील कर सकते हैं। परिश्रम का फल अच्छा होगा। बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित जांच कराएं।

लव टिप- प्रेम से बात करें
एक्टिविटी टिप- फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- ब्लू
लव के लिए लकी कलर- ब्लैक
हेल्थ टिप- नियमित जांच कराएं

  • 145
लेखक के बारे में

Sheetal Shaparia is a Life Coach who helps people in terms of love, money, career, happiness and experience the peace of knowing the right path to travel in life. ...और पढ़ें

अगला लेख