प्राइवेट संस्थान में जहां आप काम कर रहे हैं, वहां सभी पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बना कर रखें। किसी से संबंध न बिगड़ पाएं, इसका ध्यान देना होगा। स्वास्थ्य को लेकर शरीर में दर्द आपके लिए समस्या बन सकता है। ऐसे में दूसरे की मदद से बचाव करें। आपकी शादी यदि नही हुई है तो शुभ घड़ी अब आ चुकी है।
लव टिप- रिश्ते और मज़बूत हो सकते हैं
एक्टिविटी टिप- फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- पिंक
लव के लिए लकी कलर- सिल्वर
हेल्थ टिप- पेट की समस्या हो सकती है
आपमें मेहनत करने की अपार क्षमता है। आपकी मेहनत से खुश होकर आपके सीनियर अधिकारी आपको अहम जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। घर में मां का ध्यान रखें, उनको किसी स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है। किसी अच्छी जगह ट्रीटमेंट कराएं।
लव टिप- शादीशुदा जीवन में कुछ बेहतर होगा
एक्टिविटी टिप- घर में बच्चों के साथ समय बिताएं
काम के लिए लकी कलर- व्हाइट
लव के लिए लकी कलर- ब्लैक
हेल्थ टिप- माता-पिता का ध्यान रखें
छोटी गलतियां हो सकती हैं, लेकिन इन गलतियों से सीख लेना चाहिए। बार-बार गलती आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकती है। यह तनाव की समस्या भी पैदा कर सकती है। आपमें भरपूर एनर्जी है, किसी कम को अधूरा न छोड़ें।
लव टिप- एक अच्छा पार्टनर मिलेगा
एक्टिविटी टिप- डांस करें
काम के लिए लकी कलर- परपल
लव के लिए लकी कलर- ग्रीन
हेल्थ टिप- बीमारी होने पर दवा लें
आज का दिन आपके लिए शुभ है। घर या ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है। आपसे प्रभावित होकर सीनियर अधिकारी आपका प्रमोशन करेंगे। आज आप बेहतर फील कर रहे हैं। पहले से ज्यादा फ्रेश फील कर रहे हैं, ऐसे में फैमली के साथ रेस्ट्रोरेंट जाएं।
लव टिप- गलतफहमी से बचें
एक्टिविटी टिप- पैरेंट़स के साथ घूमने जाएं
काम के लिए लकी कलर- रेड
लव के लिए लकी कलर- ब्राउन
हेल्थ टिप- अधिक पानी पिएं
आज के दिन आपको नई चीजें, नई जिम्मेदारी मिल सकती है। नए अवसर आपको अधिक मूल्यवान बना सकते हैं। इससे आपका तनाव कुछ हद तक कम हो सकता है। आत्मविश्वास भी बढ़ेगा, काम में बेहतर प्रदर्शन भी होगा। हेल्थ का ध्यान रखें, हेल्दी फूड खाएं।
लव टिप- अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं
एक्टिविटी टिप- स्किल्स बढ़ाएं
काम के लिए लकी कलर- ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- रोज गोल्ड
हेल्थ टिप- हेल्दी फूड खाएं
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंआज आपसे कुछ लोग सवाल जवाब कर सकते हैं। इससे आप अपनी जिंदगी में और बेहतर काम करेंगे, बहुत कुछ हांसिल भी करेंगे। हेल्थ चकाचक रखने के लिए आप हर रोज व्यायाम करें, इससे किसी तरह की कोई बीमारी पास नहीं आएगी।
लव टिप- आप और पार्टनर दोनों मुस्कुराते रहें
एक्टिविटी टिप- नई चीजें सीखें
काम के लिए लकी कलर- लाइट ब्लू
लव के लिए लकी कलर- डार्क ब्राउन
हेल्थ टिप- हर रोज योगा करें
जीवन का हर लम्हा एक जैसा नहीं रहता। बीते कई दिनों से बुरे दिन अब हर भरे होने वाले हैं। यह सप्ताह आपके कैरियर के लिए अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी करने वालों की पोस्टिंग हो सकती है। अपने विचार सकारात्मक रखें, रोमांस से दिन की शुरूआत करें।
लव टिप- मिलेगा जीवनसाथी
एक्टिविटी टिप- वॉलीबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- ऑरेंज
लव के लिए लकी कलर- रेड
हेल्थ टिप- हेल्दी फूड खाएं, ऑयली नहीं
नौकरीपेशा कर रहे लोगों की पोस्टिंग हो सकती है। इसके साथ वेतन बढ़ने की उम्मीद है। सीनियर और साथ में काम करने वालों की मदद से आप नई बुलंदियों को छुएंगें। शारीरिक स्वास्थ्य आपको शांत रहने में मददगार साबित होगा।
लव टिप- पार्टनर से रिश्ते बिगड़ सकते हैं
एक्टिविटी टिप- पेटिंग करें
काम के लिए लकी कलर- डार्क ब्लू
लव के लिए लकी कलर- पीच
हेल्थ टिप- डाइट का समय तय करें
काम करने वाले संस्थान में साथी कर्मचारियों की चिंता न करें। इससे आपको मानसिक तनाव हो सकता है। वो आपके इस स्वभाव का फायदा उठा सकते हैं। सीनियर अधिकारियों से आपके संबंध सुधर सकते हैं। पॉजिटिव वातावरण बनाएं।
लव टिप- रिश्ता मज़बूत होगा
एक्टिविटी टिप- दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाएं
काम के लिए लकी कलर- पीच
लव के लिए लकी कलर- गोल्ड
हेल्थ टिप- हरी सब्जियां और फल खाएं
नौकरी में आप आपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। नए ऑफर मिल सकते हैं। इन्हें ज्वाइन कर आप खुद को तनावग्रस्त और अकेला महसूस करेंगें। इससे घबराने की जरूरत नहीं हैं, मेहनत जितनी होगी सफलता उतनी होगी।
लव टिप- पार्टनर से फीलिंग शेयर करें
एक्टिविटी टिप- वॉक करें
काम के लिए लकी कलर- बेबी पिंक
लव के लिए शुभ रंग- डार्क ब्राउन
हेल्थ टिप- एक्सर्साइज करे
जिससे कई दिनों से संबंध बिगड़ें हैं, अब बेहतर हो सकते हैं। आप अपने कार्य को पूरा करने के लिए अपनी मल्टीटास्किंग क्षमताओं का प्रयोग करेंगें। इस तरह आपको किसी प्रकार का मानसिक तनाव नहीं रहेगा। जो पहले है वह भी कम होगा।
लव टिप- लड़ाई झगड़ा न करें
एक्टिविटी टिप- ट्रेकिंग करें
काम के लिए लकी कलर- ब्लैक
लव के लिए लकी कलर- रोज गोल्ड
हेल्थ टिप- रोज व्यायाम करें
जहां भी आप काम करते हैं, वहां आपके मन में नकारात्मक प्रश्नों का अंबार लग सकता है। इससे आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा, थोड़ी मेहनत और करनी होगी। सर्दी खांसी से आप परेशान हो सकते हैं।
लव टिप- पार्टनर के साथ रिश्ता होगा मज़बूत
एक्टिविटी टिप- नई चीजे़ सीखें
काम के लिए लकी कलर- सी ग्रीन
लव के लिए लकी कलर- सिल्वर
हेल्थ टिप- मानसिक तनाव कम लें