आज का दिन आपके लिए संघर्ष से भरा रहेगा। नए अवसर मिल सकते हैं। किसी नए आर्गनाइजेशन से जुड़ने पर आपको कोई जिम्मेदार पद मिल सकता है। आंख से संबंधित परेशानी हो सकती है। जिससे आपको परेशान होने की ज़रूरत नही है। अपनों के साथ एक ट्रिप प्लान करें।
लव टिप- पार्टनर के साथ बहस करने से बचें
एक्टिविटी टिप- वॉक करें
काम के लिए लकी कलर- इंडिगो
लव के लिए लकी कलर- पीला
हेल्थ टिप- स्ट्रेस न लें
आपको जो भी जिम्मेदारी दी जा रही है, उसे बखूबी निभाएं। जॉब को चेंज करने के लिए अगर आप विचार कर रहें हैं, तो उस पर सावधानी पूर्वक विचार करें और उसके बाद ही कोई फैसला लें। आज का दिन आपके लिए शुभ है, स्थितियां बहुत हद तक आपके फेवर में नजर आ रहीं हैं। इसके साथ परिवार के लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है।
लव टिप- रिलेशन और मजबू करने की कोशिश करें
एक्टिविटी टिप- जॉगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- लैवेंडर
लव के लिए लकी कलर- ब्राउन
हेल्थ टिप- हेल्दी फूड खाएं
छोटी-छोटी चीजों से आपका भाग्य बदल सकता है। कोई नया निर्णय आपको बेहतर नतीजा दे सकता है। हां, ध्यान देने की बात है कि आज का दिन आपके साथ परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतन करने वाला है। हाथ के साथ मांसपेशियों में दर्द शुरू हो सकता है। ऐसे में एक्सरसाइज करना जरूरी है।
लव टिप- पार्टनर के साथ बातचीत कर समाधान निकालें
एक्टिविटी टिप- पेंटिंग करें
काम के लिए लकी कलर- रोज़ गोल्ड
लव के लिए लकी कलर- ब्लैक
हेल्थ टिप- फास्ट फूड न खाएं
आज का दिन आपके लिए चुनौती पूर्ण रहेगा। इससे आपको घबराने की जरूरत नहीं है। घर या ऑफिस के माध्यम से नए मांगलिक कार्य हो सकते हैं। पेट दर्द के साथ गैस की समस्या आपको हो सकती है। इसके लिए फास्ट फूड खाने से बचें।
लव टिप- पार्टनर से झूठ नहीं बोलें
एक्टिविटी टिप- जुंबा सीखें
काम के लिए लकी कलर- ऑरेंज
लव के लिए लकी कलर- डार्क ग्रीन
हेल्थ टिप- ऑयली या फास्ट फूड खाने से बचें
आज के दिन आपको नई यात्रा करने को मिल सकती है। इससे आपके व्यापार को बढ़ावा भी मिल सकता है। पेट में डाइजेस्टिव सिस्टम को लेकर परेशानियां आ सकती हैं। इससे चिंतित होने की बात नहीं है। आपको आराम जल्द मिल जाएगा।
लव टिप- लव से रिलेटेड अपने पार्टनर से बात करें
एक्टिविटी टिप- डांस करें
काम के लिए लकी कलर- पिंक
लव के लिए लकी कलर- डार्क ब्लू
हेल्थ टिप- रेस्ट करें
आज के लिए कुछ नए ऑफर आपको मिल सकते हैं। ऐसे में आपको पूरी समझदारी निभाते हुए उन्हें स्वीकार करना है। हेल्दी रहने के लिए आपको ताजा खाना खाना चाहिए। ताजा खाना सेहत के लिए अच्छा है। पार्टनर से कुछ सरप्राइज मिल सकता है।
लव टिप- क्वालिटी टाइम बिताएं
एक्टिविटी टिप- फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- क्रीम
लव के लिए लकी कलर- लाइट ब्लू
हेल्थ टिप- रात में समय से सोएं
जीवन में हर दिन एक जैसा नहीं है। आज का दिन आपके लिए थोडा प्रतिकूल हो सकता है। बिजनेसमैन से जुड़ें। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण् आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है।
लव टिप- एक दूसरे का सहयोग करें
एक्टिविटी टिप- ट्रेकिंग करें
काम के लिए लकी कलर- सिल्वर
लव के लिए लकी कलर- डार्क ब्राउन
हेल्थ टिप- व्यायाम करें
नौकरीपेशा कर रहे लोगों का वेतन बढ़ने की उम्मीद है। किसी नए प्लेटफार्म का शुभारंभ आप सकते हैं। ऐसे में हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। मानसिक तनाव रहने से परेशानी बढ़ सकती है। दिमाग को उलझन में न डालें, कुछ यूनिक करें।
लव टिप- पार्टनर धोखा दे सकता है
एक्टिविटी टिप- वॉलीबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- रेड
लव के लिए लकी कलर- पिंक
हेल्थ टिप- योग करें
आज का दिन आपके लिए शुभ है। बीते कई दिनों से रुके हुए काम पूरे होगें। आज आप जो भी फैसले लेगें, उन्हें सही दिशा मिलेगी। तरक्की से पहले अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। कई दिनों से हेल्थ को लेकर परेशान चल रहे लोगों को आज राहत मिलेगी।
लव टिप- रोमांटिक लाइफ पार्टनर मिलेगा
एक्टिविटी टिप- सिंगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- मैरून
लव के लिए लकी कलर- पीला
हेल्थ टिप- हेल्दी रहने के लिए प्रोटीन अधिक खाएं
नौकरी में आप आपना बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिस कारण आपको कुछ पुरस्कार भी दिए जा सकते हैं। कई दिनों से एक ही संस्थान में नौकरी कर रहे लोगों को जॉब चेंज करने की जरूरत है। बेहतर हेल्थ के लिए शराब, पान मसाला से बचने की सलाह दी जाती है। कमर दर्द से राहत पाने के लिए आपको तनाव से बचना चाहिए।
लव टिप- जो रिलेशन में नहीं है, वह इनज्वॉय करें
एक्टिविटी टिप- डांस के नए स्टेप्स सीखें
काम के लिए लकी कलर- ब्लैक
लव के लिए शुभ रंग- हरा
हेल्थ टिप- जिम करें
जिस काम को शुरू करने के लिए आप बीते कई दिनों से योजना बना रहे हैं। उसे करने का आज उचित समय है। अपने दोस्तयारों के साथ काम की शुरूआत करें, लाभ लें। नकारात्मक सोंच से बचना होगा, नहीं यह आपके जीवन में अशांति ला सकता है।
लव टिप- घर में छोटा नया महमान आ सकता है
एक्टिविटी टिप- शतरंज खेलें
काम के लिए लकी कलर- पीच
लव के लिए लकी कलर- ऑरेंज
हेल्थ टिप- योगा करें
जहां भी आप काम करते हैं, वहां आपको प्रमोशन मिल सकता है। ऐसे में आपको अपने ऑफिस की राजनीति का शिकार नहीं होना है, उससे बचाव करना है। यह सप्ताह आपके बच्चे के लिए थोड़ा कठिन है, स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने से बचाव करें।
लव टिप- क्वालिटी टाइम बिताएं
एक्टिविटी टिप- फ्रेंडस के साथ ट्रिप पर जांए
काम के लिए लकी कलर- एक्वा
लव के लिए लकी कलर- व्हाइट
हेल्थ टिप- नकारात्मक सोंच से बचें