राशिफल 2 अप्रैल- जो भी आपमें बुरी आदतें हैं, उनका त्याग करें। अच्छाई को अपनाएं, क्या कहती है आपकी राशि जानें यहां

सेहत को बेहतर रखने के लिए तला, भुना न खाएं इसके अलावा जो भी गंदी आदतें है, उसके त्याग दें। ऐसे शरीर के साथ मानसिक बीमारी भी नहीं रहेगी
aaj ka rashifal
यहां है आपका 19 मई राशिफल
Published by Sheetal Shaparia
Published On: 2 Apr 2023, 07:00 am IST
  • 145

मेष- शरीर को ताजा रखने के लिए पिएं पानी

आप जो भी काम करेंगे, वह अपनी बल पर करेंगे। किसी पर निर्भर होकर काम नहीं करेगें। शरीर को फिट रखने के लिए खूब पानी पिएं। इससे शरीर को ताजगी मिलती रहेगी। यह समय आपके लिए अच्छा है, जहां भी आप निवेश करने की योजना बना रहे हैं। उससे आपको लाभ मिलेगा।

लव टिप- रिलेशनशिप में कुछ खटपट हो सकती है, चिंता का विषय नहीं है
एक्टिविटी टिप- शतरंज खेलें
काम के लिए लकी कलर- सी ब्लू
लव के लिए लकी कलर- ग्रीन
हेल्थ टिप- बीमार पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लें

वर्ष- आज का दिन आपके लिए है शुभ

आप जो भी काम करना चाहते हैं। उसमें आपको सफलता मिलेगी। चिंता न करें अपने काम पर फोकस करें। सफलता मिलने पर काम की तारीफ सुने बगैर करियर को आगे बढ़ाएं। हेल्थ आपकी बेहतर रहेगी। मार्निंग व इवनिंग वॉक पर जाएं और योग करें।

लव टिप- पार्टनर से फीलिंग शेयर करने का सही समय है
एक्टिविटी टिप- सिंगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- लाल
लव के लिए शुभ रंग- पीच
हेल्थ टिप- काम कम करें, नींद पूरी लें

मिथुन- दें सेहत पर ध्यान

आज का आपको एक नई पहचाना दिलाएगा। जो भी काम करने की शुरूआत आप करेंगे, उसमें आपका प्रदर्शन प्रभावी रहेगा। हेल्थ पर ध्यान देकर ही कोई काम करें। स्टूडेंट जो विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए यह लकी टाइम साबित हो सकता है।

लव टिप- आपका जिससे अफेयर उससे नजदीकियां बढ़ सकती हैं
एक्टिविटी टिप- जॉगिंग करें
काम के लिए लकी कलर- व्हाइट
लव के लिए शुभ रंग- गुलाबी
हेल्थ टिप- बाहर के खाने के बजाए, घर का भोजन करें

कर्क- मिलेगी आकर्षक नौकरी

आज का दिन आपके लिए इतिहास के पन्नों में लिखा जाने वाला है। जिसके लिए आप इतने दिनों से इंतजार में थे, वह दिन आ गया है। आपको बेहतर मुआवजे के साथ बेहतरीन नौकरी मिलने की संभावना है। अधिक काम से बचें, सोने में दिक्कत हो सकती है। एक्सरसाइज करें।

लव टिप- आपके और पार्टनर के बीच प्यार बढ़ेगा
एक्टिविटी टिप- मॉर्निंग में जॉगिंग करने जाएं
काम के लिए लकी कलर- ऑरेंज
लव के लिए शुभ रंग- मैरून
हेल्थ टिप- अनिद्र की शिकायत होने की संभावना है

सिंह- शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा

जिस संस्थान में आप जॉब करते हैं, वहां सीनियर आपको ज्यादा जिम्मेदारी सौंपेगें। इसे अगर आप स्वीकार करते हैं तो आपकी प्रशंसा होगी, प्रमोशन भी मिलने की पूरी उम्मीद है। हेल्थ में आप बेहतर फील करेंगे। फ्रूटस खाने से सहेत अच्छी रहेगी।

लव टिप- रिलेशन पहले से और ज्यादा मजबूत होगा
एक्टिविटी टिप- एक टूर पर जाएं
काम के लिए लकी कलर- मेजेंटा
लव के लिए लकी कलर- वॉयलेट
हेल्थ टिप- बेहतर हेल्थ के लिए फल खाएं

कन्या- पैदल चलने से बरकरार रहेगी फिटनेस

आपके लिए आज का दिन शुभ है। जॉब प्रोफाइल वालों को सीनियर ऑफिसर्स का साथ मिलेगा। ये अधिकारी आपकी वर्किंग प्रोफाइल को पसंद करके आपकी रिस्पेक्ट करेंगे। देर तक पैदल चलने से थकान और इनर्जी की कमी होगी, लेकिन शरीर की फिटनेस बढ़ेगी।

लव टिप- विवाह में आ रही अडचन समाप्त होगी
एक्टिविटी टिप- पुराने फ्रेंडस से मिलें
काम के लिए लकी कलर- सेफ्रॉन
लव के लिए लकी कलर- पीला
हेल्थ टिप- हेल्दी भोजन करें, तनाव न लें

तुला- अतिरिक्त पैसा कमा सकते हैं

जिनका सब्जी का व्यापार है, उनके लिए आज दिन शुभ है। सब्जी व्यापारियों को धन का लाभ हो सकता है। जॉब प्रोफाइल के लिए आज का दिन भी बेहतर है, प्रोमोशन मिलने की संभावना है। देर तक काम न करें, हेल्थ पर असर पड़ेगा। बीमारी घेर सकती है।

लव टिप- फीलिंग शेयर का यह उचित समय है
एक्टिविटी टिप- न्यूज़पेपर पढ़े
काम के लिए लकी कलर- गुलाबी
लव के लिए लकी कलर- ब्लैक
हेल्थ टिप- खाने में शुगर की मात्रा कम रखें

वृश्चिक- हेल्थ का रखें ध्यान, पेट की समस्या हो सकती है

सीनियर्स आपकी बहुत चिंता करते हैं। उन्होंने आपके लाभ के लिए सोचा है। इसमें आप अपने कुछ चहेतों के साथ समय बिता सकते हैं। क्योंकि जा आपने मेहनत की है, उसका फल मिल रहा है। हेल्थ आपकी एवरेज रहेगी, बड़ी समस्या नहीं होगी।

लव टिप- रिलेशनशिप में कुछ नया होने की संभावना है
एक्टिविटी टिप- डांस करें
काम के लिए लकी कलर- नीला
लव के लिए लकी कलर- लैवेंडर
हेल्थ टिप- हो सकती है पेट की समस्या

धनु- बुखार,जुकाम, सिरदर्द हो सकता है

आप आपका दिन व्यस्त रहेगा। काम से फुर्सत नहीं मिल पाएगी। इसी वजह से अपनों के साथ समय बिताने में दिक्कत आएगी। हेल्थ से रिलेटेड कुछ परेशानियां आएंगी। बुखार,जुकाम, सिरदर्द हो सकता है।

लव टिप- पार्टनर के साथ बहस हो सकती है
एक्टिविटी टिप- वॉक करें
काम के लिए लकी कलर- बैंगनी
लव के लिए शुभ रंग- ऑलिव
हेल्थ टिप- हेल्दी खाना खाएं

मकर- खांसी, जुकाम जैसी हो सकती है बीमारी

प्राइवेट इंजीनियर के मैनेजर उन्हें प्रमोशन दे सकते हैं। इसके लिए सीनियस से आपकी जॉब को लेकर चर्चा भी हो सकती है। आपके पास जो भी बुरी आदत है उसे समाप्त कर आगे बढ़े, तरक्की मिलेगी। हेल्थ से रिलेटेड छोटी मोटी परेशानी जैसे जुकाम, बुखार और खांसी हो सकती है।

लव टिप- जिसके साथ भी रिलेशन है, उसके साथ कुछ तकदीर बदलेगी
एक्टिविटी टिप- अपनी मां की हेल्प करें
काम के लिए लकी कलर- पिंक
लव के लिए लकी कलर- ऑरेंज
हेल्थ टिप- दालों का सेवन ज्यादा करें

कुम्भ- पाचन संबंधी हो सकती है समस्या

बिजनेस पार्टनर का सहयोग मिलेगा। ट्रांसफर होने के पूरे आसार हैं। सीनियर आपके काम की तारीफ करेंगे। आपमें भरपूर इनर्जी है, कुछ नया करने की उम्मीद है। स्वस्थ्य रहने के लिए योग और एर्क्ससाइज करें।

लव टिप- शादियां अब टलेंगीं नहीं
एक्टिविटी टिप- क्रिकेट, फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- ब्राउन
लव के लिए शुभ रंग- रोज गोल्ड
हेल्थ टिप- योग करें, निरोग रहें

मीन- होगा आर्थिक सुधार

आपमें आत्म विश्वास की कमी नहीं है। भरपूर आत्मविश्वास है आपको खुद पर। आपके पार्टनर आपके काम की तारीफ करेंगे। आर्थिक सुधार होने के पूरे आसार हैं। नए व्यापार की शुरूआत हो सकती है। पैसा कमाने के लिए मेहनत करें। योग और वॉक करें।

लव टिप- जिनकी शादी हो चुकी है, उनके लिए उत्तम समय है
एक्टिविटी टिप- फुटबॉल खेलें
काम के लिए लकी कलर- सियान
लव के लिए शुभ रंग- पीच
हेल्थ टिप- तला भूना न खाएं

लेखक के बारे में
Sheetal Shaparia
Sheetal Shaparia

Sheetal Shaparia is a Life Coach who helps people in terms of love, money, career, happiness and experience the peace of knowing the right path to travel in life.

अगला लेख