मिथुन राशि (Gemini health horoscope 2023) वालों के लिए इस साल की मुख्य थीम पर्सनल रिलेशनशिप रहेगी। अनुशासन बनाए रखने के साथ आपका स्वास्थ्य स्थिर बना रहेगा। विशेष रूप से अगस्त से अक्टूबर के बीच पेट की समस्याओं पर ध्यान देना पड़ सकता है। अपनी डाइट पर अपना कंट्रोल रखने की कोशिश करें। अगर आप ब्लड प्रेशर से पीड़ित रहती हैं, तो तैलीय भोजन से परहेज बनाए रखें।
खुद पर ज्यादा जोर नहीं डालें अन्यथा मई से जुलाई के बीच आपको चोट लगने की संभावना हो सकती है। सितंबर के बाद अगर आपको कोई समस्या होती है, तो खुद दवा करने से परहेज करें। अन्यथा यह आप पर उल्टा भी पड़ सकता है।
काम के नजरिए से, इस साल आपका मुख्य उद्देश्य कुछ नया शुरू करना या अपने काम की फील्ड में बदलाव करना होगा। शुरूआत में आप आपको अपने काम को लेकर निराशा होगी लेकिन मार्च के बाद कुछ स्पष्टता आएगी जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। यह स्पष्टता जून से सितंबर माह के बीच सकारात्मक परिणाम भी ला सकती है। नए लोगों के साथ काम करने की संभावना होगी। नवंबर के बाद कई आपको कई वित्तीय लाभ हो सकते हैं।
जिन लोगों का अपना व्यापार है, इस साल उनको नया सहयोग या नई साझेदारी मिलेगी। जो जून माह के बाद लाभदायक साबित हो सकती है। आप कोई नया रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं, या कोई नया ऑफिस खोल सकती हैं। अपने फाइनेंस को लेकर गंभीर बनी रहें। फरवरी से मार्च के बीच वित्तीय से जुड़ा कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं करें। सितंबर माह के आसपास किसी को भी पर्सनल लोन देनें की गलती नहीं करें।
अतीत के कुछ मुद्दें को सुलझाने के लिए अप्रैल से जून तक पारीवारिक जीवन आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। ऐसे कुछ अनसुलझे मुद्दें भी होंगे जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। अगस्त और नवम्बर के बीच परिवार के किसी बडें सदस्य के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।
अगर आप शादीशुदा हैं, तो अगस्त के बाद आपको अपने रिश्ते पर ध्यान देने और उस पर काम काम करने की आवश्यकता होगी। अपने पार्टनर की फीलिंग और उम्मीदों को हल्के में लेने के बजाय उनको लेकर ज्यादा गंभीर होने की कोशिश करें। फरवरी से मई के बीच पार्टनर की सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। जो लोग इस साल बेबी प्लानिंग करने की सोच रहे हैं, अप्रैल के बाद का समय उनके लिए लाभदायक हो सकता है।
यह भी पढ़ें – इस साल वर्कहोलिक होने से बचें कर्क राशि की लड़कियां, परिवार पर भी देना होगा ध्यान
इस साल आपका सामाजिक जीवन स्थिर बना रहेगा। जून के बाद आप नए लोगों से जुड़ेंगी और अक्टूबर के बाद ज्यादा सामाजिक बन पाएंगी। जनवरी-फरवरी के आसपास या अक्टूबर के बाद सामाजिक कारणों से यात्राएं हो सकती हैं। जुलाई-अगस्त के आसपास पैसों के मामलें पर किसी पुराने दोस्त से मतभेद होने की संभावना हो सकती है।
अगर आप सिंगल है, तो आपके अतीत का कोई व्यक्ति मई-जून के आसपास आपसे संपर्क करने की कोशिश कर सकता है। उन्हें दूसरा मौका देनें की कोशिश करें अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। मई-जून के आसपास आपकी परिवार या अन्य कनेक्शन के जरिए किसी दिलचस्प व्यक्ति से मिलने की संभावना हो सकती है। नवम्बर के बाद किसी नए रिश्तें में आने की संभावना हो सकती है।
कर्म टिप – दूसरों से स्वीकृति लेना हर बार जरूरी नहीं
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंयह भी पढ़ें – सिंह स्वास्थ्य राशिफल 2023 : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए चुनौतियां लेकर आ रहा है ये साल