ब्लड प्रेशर, छाती और पेट संबंधी समस्याओं के कारण सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है। अनावश्यक दवाइयों के सेवन से परहेज करें। क्योंकि ज्यादा दवाइयां लेने से आपको पूरे दिन चिड़चिड़ापन और सुस्ती महसूस होती रहेगी। ऐसे मैं आपको काम के बीच नींद आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यदि आप लंबे समय से बीमार हैं, तो समय रहते डॉक्टर से मिलकर उचित सलाह लेने की आवश्यकता है। ऐसा न करने पर आगे चलकर यह बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है।
आज कार्यस्थल पर अधिक कार्य की मांग रहेगी। ऐसे में आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। ज्यादा काम होने के कारण परिवार में होने वाले महत्वपूर्ण बैठक में भाग नहीं ले पाएंगी। वहीं आज पुराने ग्राहक आपसे कार्य के विस्तार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण चर्चा कर सकते हैं। आपके द्वारा लिए गए निर्णय पर सीनियर्स पूरा भरोसा रखेंगे। साथ ही सेड्यूल में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है, परंतु इसका असर अपने कार्य पर न पड़ने दें। वहीं आपका काम उत्पादक रहेगा। साथ ही आप किसी नए कार्य की नीव रखने पर विचार कर सकती हैं।
परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ने की संभावना है, ऐसे में उनकी सेहत को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर उनसे संपर्क में रहने का प्रयास करें। विभिन्न वित्तीय दृष्टिकोण होने से आर्थिक मामलों को लेकर पार्टनर के साथ मनमुटाव हो सकता है। हर पहलू से सोचने समझने के बाद ही किसी प्रकार का निर्णय लें या प्रतिक्रिया दिखाएं। वहीं सामाजिक रुप से कई दायित्वों में शामिल हो सकती हैं। वहां नए लोगों से बातचीत करने का प्रयास करें। क्योंकि आज किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने की संभावना है, जो आगे जाकर कार्य से जुड़ी भविष्य की योजनाओं में आपकी मदद कर सकते हैं। वहीं कई पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होगी। यदि आप सिंगल है, तो किसी से जुड़ने से पहले अधिक सचेत रहने का प्रयास करें।
एक्टिविटी टिप – मनपसंदीदा भोजन पकाने से आराम मिलेगा।
कार्य के लिए शुभ रंग – सफेद
प्यार के लिए शुभ रंग – हल्का गुलाबी
कर्म टिप – बेफिजूल की बातों पर ज्यादा ध्यान न दें।
यह भी पढ़ें: कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का निधन, फैट रिडक्शन सर्जरी बताई जा रही है वजह!