ब्लड प्रेशर, छाती और पेट संबंधी समस्याओं के कारण सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अनावश्यक दवाइयों से परहेज रखें। क्योंकि ज्यादा दवाइयां लेने से आपको पूरे दिन चिड़चिड़ापन और सुस्ती महसूस होती रहेगी। ऐसे में काम के बीच नींद और झपकी आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। यदि आप लंबे समय से बीमार हैं, तो समय रहते डॉक्टर से मिलकर उचित सलाह लें, अन्यथा आगे चलकर यह बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है।
विचार और रचनात्मकता में कमी होने के कारण आज आपका कार्य धीमी गति से आगे बढ़ेगा। वहीं आपको अपने विचारों पर मंथन करने की जरूरत है। साथ ही कार्य को नए विचार के साथ दुबारा से शुरू करने का सोच सकती हैं। शुरू में सहकर्मी आलोचनात्मक होंगे परंतु धीरे-धीरे समय अनुसार वह इन चीजों को समझेंगे और आपके सहयोग में आगे आ सकते हैं। अपने वित्तीय कागजी कार्यों को व्यवस्थित रखने का प्रयास करें। वहीं अटके हुए कार्यों पर स्पष्टता मिलने की संभावना है।
आज परिवार के सभी सदस्य अपनी अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में आज शाम को पार्टनर आपके साथ कहीं बाहर जाने की योजना बना सकते हैं। वहां आप दोनों सुकून भरा क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगी। वहीं आज कई सामाजिक योजनाओं में भाग लेने का आमंत्रण प्राप्त होगा, परंतु पार्टनर के साथ समय व्यतीत करने के कारण आप इनमें शामिल नहीं हो पाएंगी। साथ ही आज आपका कोई दोस्त अपने निजी रिश्ते को लेकर भावनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। ऐसे में समय निकालकर उनसे बातचीत करने का प्रयास करें। यदि आप सिंगल है, तो आज आपका कोई मित्र डेटिंग एप पर सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से आपको किसी व्यक्ति से जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकता है। ऐसे किसी भी व्यक्ति से न जुड़े जिन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती हैं।
एक्टिविटी टिप – अपनी रुचि की पुस्तकें पढ़ने का प्रयास करें।
कार्य के लिए शुभ रंग – गहरा हरा
प्यार के लिए शुभ रंग – लैवंडर
कर्म टिप – अपने मन को शांत और संतुलित रखने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें: बढ़ती गर्मी से राहत पानी है तो इस तरह तैयार करें खसखस का शरबत