स्वास्थ्य स्थिर रहेगा और आप एसिडिटी से जुड़ी समस्याओं के लिए घरेलू उपचार करने पर ध्यान दे पाएंगी। आप अनुशासन में रहने की कोशिश कर सकती है, लेकिन आपका बिजी वर्क शेडुल संतुलित आहार का पालन करने में आपके लिए बाधा बन सकता है। आज आप काम के बाद शारीरिक गतिविधि करने के लिए समय निकाल सकती है।
काम व्यस्त रहेगा लेकिन आप अपने अनुसार उतना ही काम कर पाएंगी जितना आपमें स्टेमिना है। सीनियर्स और टीम के सदस्य आपको स्पेस देने की कोशिश करेंगे। साथ ही कुछ जरूरी मीटिंग के रिशेडुल होने की संभावना है। जो आपके पक्ष में काम कर सकती है। अटके हुए काम के बारे में कुछ स्पष्टता आने की संभावना है। काम के बारे में ज्यादा ज्यादा सोचने से तनाव हो सकता है।
पारिवारिक जीवन स्थिर रहेगा लेकिन आप परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा क्वालिटी टाइम बीता पाएंगी। माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। अपने भाई बहनों के साथ फाइनेंशियल मुद्दों पर मतभेद करने से बचे। पैसे के मामलों के बारे बात करते वक्त ज्यादा गंभीर रहे। पार्टनर काम को लेकर तनाव में होगा जिससे उन्हे अपने लिए समय की जरूरत हो सकती है। आप उनके गुस्से का शिकार बन सकती है चाहे इसमें आपकी कोई गलती नही हो। लेकिन ओवर रिएक्ट करने से बचने की जरूरत है। सामाजिक योजनाएं आपका मनोरंजन कर सकती है। दोस्त आपको बेहतर तरीके से समझेंगे और आपके विजन पर ध्यान भी देंगे। आज आपकी किसी पुराने दोस्त से जुड़ने की संभावना है। अगर आप सिंगल हैं, तो आप किसी ऐसे व्यक्ति से फिर से जुड़ेंगी जिसमें आप पहले कभी इंट्रेस्टेड थी।
एक्टिविटी टिप – काम के बाद योगा या स्ट्रेचिंग करने से मदद मिलेगी
कार्य के लिए शुभ रंग – भूरा
प्यार के लिए शुभ रंग – गहरा हरा
कर्म टिप – अधिक चौकस रहें
यह भी पढ़े – बच्चों को देना है किशमिश का पोषण, तो ओटमील किशमिश कुकीज है बेस्ट ऑप्शन