31 मार्च राशिफल : वॉक की आदत सेहत को बनाएगी बेहतर, जानिए आज क्या कहते हैं आपकी सेहत के सितारे

कोई बीमारी आपके आसपास न रहें, इसके लिए आपको समय निकालकर टहलना होगा। इससे न सिर्फ फिजिकल बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ भी बेहतर होगी।
aaj ka rashifal
यहां है आपका 15 मई का राशिफल
Published by Sheetal Shaparia
Published On: 31 Mar 2023, 07:00 am IST
  • 148

मेष – पाचन संबंधी हो सकती है समस्या

जहां पर आप नौकरी कर रहे है, वहां पर सहयोगियों का पूरा सहयोग मिलेगा। जो अपना ट्रांसफर चाहते है, उनका ट्रांफर हो जाएगा, समय उनके साथ चल रहा है। काम पर सीनियर्स आपके काम की सराहना करेगें। आज आप खुद को और दिनों के मुकाबले कम एनर्जेटिक महसूस करेगें। आपको पाचन से जुड़ी समस्या हो सकती है।

लव टिप – अभी तक जिनकी शादियां नहीं तय हो रही थीं, वह तय हो सकती है।

एक्टिविटी टिप – प्रतिदिन सुबह जॉगिंग करें
काम के लिए शुभ रंग – काला
प्यार के लिए शुभ रंग – ग्रे
हेल्थ टिप – पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है

वृषभ – सर्दी-जुखाम की हो सकती है समस्या

प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले इंजीनियरों को मैनेजर से प्रमोशन या टारगेट के बारे में बातचीत हो सकती है। ये बातचीत प्रतिष्ठान के लिए जरूरी साबित हो सकती है। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, लेकिन खांसी या जुकाम जैसी छोटी बीमारियां हो सकती हैं। बुरे आदतों को छोड़ अच्छी आदतें अपनाएं।

लव टिप – आप संबंधों के फैसलों को बदलने के कागार पर होंगी।
एक्टिविटी टिप – फुटबॉल खेलें
काम के लिए शुभ रंग – केसरिया
प्यार के लिए शुभ रंग – रोज गोल्ड
हेल्थ टिप – फास्ट फूड खाने से बचें

मिथुन – सिरदर्द, बुखार जैसी प्रॉब्लम हो सकती है

आज मिथुन राशि के इंप्लाइज का काम थोड़ा व्यस्त हो सकता है। जिस कारण वह अपनों के साथ समय नहीं बिता पाएंगे। आज स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। जैसे सर्दी, जुखाम, बुखार और सिरदर्द। इस दौरान आपको फ्लेक्सिबल बने रहना होगा।

लव टिप – जिनका रिश्ता रोमांस से भरा है उनके बीच बहस हो सकती है
एक्टिविटी टिप – तैराकी करें
काम के लिए शुभ रंग – गहरा नीला
प्यार के लिए शुभ रंग – ऑलिव ग्रीन
हेल्थ टिप – जिम ज्वॉइन करें, पोष्टिक खाना खाएं

कर्क – आज स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या नही होगी

आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आप अपनों के साथ समय बिता सकते है। जो भी आपने काम किया है उसका फल आज मिलने वाला है। इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी। बिजनेस के लिए आपके पार्टनर से अच्छी बन सकती है। आज और बेहतर संबंध बनने की संभावना होगी।

लव टिप – पार्टनर के साथ रिश्ते और बेहतर हो सकते हैं

एक्टिविटी टिप – पेंटिंग करें
काम के लिए शुभ रंग – मटमैला
प्यार के लिए शुभ रंग – पीच
हेल्थ टिप – आज स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या नहीं होगी

सिंह – रोजाना टहने से सेहत में होगा सुधार

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आपके पार्टनर आपके काम से खुश होकर आपकी तारीफ कर सकते हैं। आपकी इकोनॉमिकल कंडीशन में सुधार होने की पूरी संभावना है। बिजनेस के लिए अपने नए सहयोगियों को खोजने का प्रयास करना चाहिए। रोजना टहलें सेहत में सुधार हो सकता है।

लव टिप – शादीशुदा लोगों के जीवन में शांति आ सकती है।
एक्टिविटी टिप – सिटअप्स करें
काम के लिए शुभ रंग  – नारंगी
प्यार के लिए शुभ रंग – पीला
हेल्थ टिप – प्रतिदिन आधा घंटा ध्यान जरूर करें

कन्या – काम में ज्यादा समय देने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है

सब्जी विक्रताओं के लिए आज का दिन शुभ होगा। इनको आज लाभ मिलने की पूरी संभावना है। प्राइवेट क्षेत्र के कर्मचारियों का ट्रांसफर हो सकता है। इस दौरान वह अच्छा पैसा कमा सकते हैं। काम पर ज्यादा देर तक बैठने के कारण आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है।

लव टिप – प्रेम की भावनाओं का आदान-प्रदान हो सकता है

एक्टिविटी टिप – डांस कर सकते हैं
काम के लिए शुभ रंग – हल्का हरा
प्यार के लिए शुभ रंग – लैवेंडर
हेल्थ टिप – ज्यादा काम के कारण आपको सिरदर्द हो सकता है

तुला – पैदल चलने से सेहत बेहतर होगी

आपको आज उच्च अधिकारियों का साथ मिल सकता है। आज आपके अधिकारी आपके कार्य की तारीफ कर सकते हैं। पैदल चलने और ध्यान करने से सेहत में सुधार हो सकता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। जिससे आपकी सेहत में बीमारियों का कोई असर न पड़े।

लव टिप – जिनका विवाह किसी कारण नहीं हो पा रहा था, उनकी शादी तय हो सकती है।

एक्टिविटी टिप – दोस्तों के साथ ब्रेक पर जाएं
काम के लिए शुभ रंग – वायलेट
प्यार के लिए शुभ रंग – काला
हेल्थ टिप – हरी सब्जियां और फल खाएं

वृश्चिक – फलों का सेवन करने की आदत बनाएं

काम पर सीनियर्स अधिकारी आपको ज्यादा जिम्मेदारियां दे सकते हैं। अगर आप इसे बेहतर तरीके से संभाल पाती हैं, तो इससे आपकी तारीफ हो सकती है। अब आपका प्रमोशन भी जल्दी हो सकता है। आज स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। बेहतर स्वास्थ्य के लिए फलों के रस का सेवन करें।

लव टिप – पार्टनर से रिश्ते और मजबूत होगें

एक्टिविटी टिप – तेज गति से टहलें
काम के लिए शुभ रंग – बेबी पिंक
प्यार के लिए शुभ रंग – हल्का नीला
हेल्थ टिप – आज इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें

धनु – शानदार नौकरी मिलने की संभावना होगी

जो लोग लंबे समय से बेरोगार हैं, उनको आज शानदार नौकरी मिलने की संभावना है। आपकी मेहनत सीनियर ऑफिसर्स से सम्मान दिला सकती है। इस माह आपकी सेहत अच्छी रहेगी। ज्यादा काम करने से सोने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। फिटनेस का ध्यान रखें।

लव टिप – शादीशुदा लोगों के बीच सब कुछ बेहतर रहेगा।

एक्टिविटी टिप – नई चीज़ सीखें
काम के लिए शुभ रंग – रोज गोल्ड
प्यार के लिए शुभ रंग – सी ग्रीन
हेल्थ टिप – आज अनिद्रा की शिकायत हो सकती है

मकर – दुश्मनों से दूरी बनाएं रखें

आज आप काम में उत्तम प्रदर्शन करेंगी। आपका दिमाग लक्ष्य पर काम करेगा। ज्यादा काम न करें और अपनी हेल्थ पर ध्यान दें। आज आपकी सेहत बिगड़ भी सकती है। दुश्मनों से दूरी बनाएं रखें। आप जिस मुकाम को हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए कड़ी मेहनत करें।

लव टिप – रिलेशनशिप और मजबूत हो सकता है।
एक्टिविटी टिप – शतरंज खेलें
काम के लिए शुभ रंग – ब्लू
प्यार के लिए शुभ रंग – सिल्वर
हेल्थ टिप – देर रात तक काम न करें

कुंम्भ – सैर पर जांए, स्वस्थ्य रहें

आज आपका बहुत बेहतर हो सकता है। अपने कार्य को नई दिशा देकर आगे बढ़ाएं। बिना किसी से तारीफ की अपेक्षा किए बगैर आगे बढ़ें। आज आपका स्वास्थ्य शानदार रहेगा। सैर पर जाकर अपनी हेल्थ को फिट रखें।

लव टिप – अपनी भावनाएं प्रकट करने का यह सही समय है।
एक्टिविटी टिप – सिंगिंग करें
काम के लिए शुभ रंग – पीच
प्यार के लिए शुभ रंग – ऑफ व्हाइट
हेल्थ टिप – स्वस्थ्य आहार लें, हेल्थी रहें

मीन – पानी पीने की आदत बनाएं

आपकी मेहनत को पूरा सम्मान मिलेगा। जो भी कार्य आप कर रहे हैं उसकी लोग सरहना करेंगें। बिना कुछ सोचे अपने लक्ष्य प्राप्ती को ओर बढ़े। खूब पानी पिएं, सेहत का ध्यान रखें। व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी। बडे पैमाने पर काम करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

लव टिप – जिनके प्रेम संबंध खराब चल रहे हैं, आज वो बेहतर होगें

एक्टिविटी टिप – अपनों के साथ समय व्यतीत करें
काम के लिए शुभ रंग – लाल
प्यार के लिए शुभ रंग – भूरा
हेल्थ टिप – समय पर खाना खाएं

यह भी पढ़े – मार्च मासिक राशिफल : थोड़ी राहत और तो थोड़ा तनाव लेकर आ रहा है मार्च का महीना, जानिए कैसी रहेगी इस महीने आपकी सेहत

  • 148
लेखक के बारे में

Sheetal Shaparia is a Life Coach who helps people in terms of love, money, career, happiness and experience the peace of knowing the right path to travel in life. ...और पढ़ें

अगला लेख