21 मार्च राशिफल : अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें, जानिए आज क्या कहते हैं आपकी सेहत के सितारे
मेष – पानी का पर्याप्त सेवन करें
आज का आपका दिन थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। जिससे महिलाओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। कई लोगों के कार्य भी प्रभावित हो सकते हें। ज्यादा कामकाज के कारण थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं। इससे बचने के लिए ज्यादा तनाव लेने की जरूरत नहीं है।
लव टिप – रिलेशनशिप में आप महसूस करेंगे की आप फंस चुके हैं, यहां से निकलना चाहेगें।
एक्टिविटी टिप – जो मन को भाए बिना किसी तनाव वह काम करें
काम के लिए शुभ रंग – पेस्टल नीला
प्यार के लिए शुभ रंग – मटमैला
हेल्थ टिप – ज्यादा पानी पिएं, खुद को शांत रखें
वृषभ – आज स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा
आज दिन की शुरूआत भरपूर ऊर्जा के साथ होगी। इस दौरान आप खुद को पूरी ऊर्जा से भरपूर महसूस करेगीं। जिससे किसी काम को करने के लिए पूरी क्षमता का इस्तेमाल भी कर पाएंगी। जो भी आप करना चाहती हैं उसे करें, क्योंकि यह समय आपका है। कोई नया प्रतिष्ठान खुलेगा तो फायदेमंद रहेगा।
लव टिप – पार्टनर के साथ वाद-विवाद शांतिपूर्वक हल हो जाएंगे, सिर्फ पहल करें।
एक्टिविटी टिप – तेज गति से चलें, इससे तनाव कम करने में मदद मिल सकती है।
कार्य के लिए शुभ रंग – लाल-भूरा
प्यार के लिए शुभ रंग – रेतीला भूरा
हेल्थ टिप – स्वास्थ्य आपके लिए लाभकारी है, इसे बरकरार रखें
मिथुन – अपनों के साथ समय व्यतीत करें
आज आप खुद को अकेला महसूस कर सकती हैं। इससे आपको हतोतसाहित नहीं होना है। उम्मीद को कायम रखिए आपका प्यार लौट सकता है। इसके साथ अपने सगे संबंधियों का ध्यान रखें। ये लोग अकेलापन महसूस होने पर आपकी मदद करेगें। तनावग्रस्त महसूस कर सकती हैं।
लव टिप – अपने पार्टनर का ख्याल रखें, उनके साथ अच्छा बर्ताव रखें
एक्टिविटी टिप – किताब पढ़ें
काम के लिए शुभ रंग – समुद्री हरा
प्यार के लिए शुभ रंग – गुलाब
हेल्थ टिप – शराब के सेवन से बचें
कर्क – अपनी डाइट हेल्दी बनाएं रखें
आप पूरी तरह परफेक्ट महसूस करेंगी। खुद को ज़रा भी बदलने की जरूरत नहीं है। हां, आपसे जलने वाले कुछ लोग समाज में आपको नीचा दिखाने का काम कर सकते हैं। ऐसे में मन को संतुलित रखें। जिससे कोई बात न बिगड़े पाए। परिवार, मित्र के साथ निराश न हों चेहरे पर मुस्कान के साथ उनके पास जाएं।
लव टिप – आप जिससे प्यार करते हैं वह आपको खुश कर देगा, सिर्फ ईमानदार रहें।
एक्टिविटी टिप – जो भी कार्य आप कर रहे हैं, उससे पांच मिनट का ब्रेक लें। ऐसा करने से आपको मौजूदा काम को करने में पूरी मदद मिलेगी।
कार्य के लिए शुभ रंग – केसरिया
प्यार के लिए शुभ रंग – करमाइन
हेल्थ टिप – हल्का नाश्ता करें
सिंह – समय पर भोजन करने की आदत बनाएं
जिनकी आप कल्पना नहीं करते वह आपके दरजवाज़े खुद आ सकती हैं। खुद पर विश्वास रखें आपको आपके मन मुताबिक चीज मिल सकती है। किसी काम को करने के लिए बड़ों की सलाह लेना न भूलें। शरीर पर किसी भी प्रकार की समस्या होन पर डॉक्टर को दिखाएं।
लव टिप – ख़ुश रहें और अपने पार्टनर को मोटीवेट करें
एक्टिविटी टिप – रिसर्च करे और ज्यादा पढ़ाई करें
काम के लिए शुभ रंग – नारंगी
प्यार के लिए शुभ रंग – तोता हरा
हेल्थ टिप – समय का आभाव होने पर भी समय से भोजन करें
कन्या – शेयर में इन्वेस्ट करना आज फायदेमंद होगा
आपके जीवन में जो जैसा हो रहा है उससे संतुष्ट रहें। किसी भी प्रकार का लालच न रखें। शेयर में इन्वेस्ट करने की योजना बना रहे हैं तो आपको लाभ हो सकता है। रिश्तों को समय दें, चीजें संतुलित हो जाएंगी। आपके स्वास्थ्य के लिए यह उत्तम सप्ताह हो सकता है।
लव टिप – पार्टनर क्या कहना चाहता है, उसे सुनें,जल्दबाजी न करें।
एक्टिविटी टिप – गहरी बातचीत करें और उन लोगों के साथ समय बिताएं जो आपकी परवाह करते हैं।
काम के लिए शुभ रंग – मैजेंटा
प्यार के लिए शुभ रंग – इंडिगो
हेल्थ टिप – अपने भोजन में रंग शामिल करें
तुला – पार्टनर की तुलना दूसरों से नहीं करें
आर्थिक लाभ होगा, जो कि आपके लिए आश्चर्यजनक रहेगा। अधिक खर्च करने से बचें। जो वादा किया है उसे पूरा करें। इस दौरान आप एक यात्रा करें और असंभव को संभव बनाएं। बहुत सारा पैसा खर्च कर सकते हैं। जिस रिश्तेदार को भर्ती कराया है उसका ध्यान रखें।
लव टिप – अपने पार्टनर की तुलना दूसरों से नहीं करें
एक्टिविटी टिप – खुद को दोषी न मानें, आराम करें
काम के लिए शुभ रंग – नम गुलाबी
प्यार के लिए शुभ रंग – ऑलिव ग्रीन
हेल्थ टिप – अधिक से अधिक फल और सब्जियां खाएं
वृश्चिक – दालों का ज्यादा सेवन करें
अपने अहंकार को अलग रखें और हर उस व्यक्ति से माफ़ी मांगें जिसे आपने नाराज़ किया हो। आप ज्यादा आगे नहीं बढ़ेंगे। अपने जीवन में अगर आप उन लोगों का सम्मान नहीं करेंगे जो हमेशा से रहे हैं। तो आपको इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। विदेश जाने का उत्तम अवसर मिल सकता है।
लव टिप – डेट करने के लिए थोड़ा और इंतजार कर सकते हैं
एक्टिविटी टिप – तैराकी करें
कार्य के लिए शुभ रंग – लाल
प्यार के लिए शुभ रंग – सफेद
हेल्थ टिप – दालें अधिक खाएं
धनु – योग करें और ज्यादा सोचने से बचें
आपको एक लंबा रास्ता तय करना है। इसके लिए थोड़ा धैर्य रखना होगा। मेहनत करें और आगे बढ़े। अनावश्यक ज्यादा सोचने से बचने के लिए हर समय खुश रहने की कोशिश करें। आपका इंतजार का सफर जल्द खत्म हो सकता है। यह आपके लिए उच्च समय है, व्यायाम करना शुरू करें।
लव टिप – आज आपका कोई करीबी आपको प्रपोज कर सकता है।
एक्टिविटी टिप – आप कला का एक नया रूप सीख सकती हैं
काम के लिए शुभ रंग – मोर हरा
प्यार के लिए शुभ रंग – हल्का पीला
हेल्थ टिप – ज्यादा सोचने से बचें और योग करें
मकर – अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करें
आप बहुत मेहनती हैं। मनचाहा पद को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करने वाले हैं। आपकी मेहनत आपके काम आएगी सभी लक्ष्यों को प्राप्त करें। नया व्यवसाय की शुरूआत नहीं हो सकती है। आपके और सहयोगियों के बीच विवाद हो सकता है। इस स्थिति में शांत रहें और ओवररिएक्ट मत करें।
लव टिप – अपनी भावनाओं को व्यक्त करें
एक्टिविटी टिप – एक छोटी छुट्टी पर जाएं
काम के लिए शुभ रंग – मैरून
प्यार के लिए शुभ रंग – सिल्वर
हेल्थ टिप – नाश्ता न छोड़ें
कुंभ – अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें
अपनी कमजोरी को जानें। अपने कैरियर को बेहतरीन बनाने के लिए ऑपशन देखें। आपको एक नई नौकरी मिल सकती है। जमीन संबंधी कोई विवाद है तो हल हो सकता है। शारीरिक परेशानी होने पर डॉक्टर से परामर्श लें। इसे नजरअदाज न करें।
लव टिप – पार्टनर की ज़रूरत से ज़्यादा केयर न करें, उन्हें थोड़ा पर्सनल स्पेस दें
करें
एक्टिविटी टिप – पेटिंग करें
काम के लिए शुभ रंग – ऑफ व्हाइट
प्यार के लिए शुभ रंग – मैजेंटा
हेल्थ टिप – खान-पान पर ध्यान दें, किसी भी छोटी समस्या को नजरअंदाज न करें
मीन – व्यवसाय को बढ़ावा देने का यह सही समय होगा
आपको किसी प्रकार की एलर्जी है तो डॉक्टर से दवा लें, यदि फायदा नहीं मिला है तो दवा बदलें। व्यवसाय को बढ़ावा देने का यह सही समय हो सकता है। नौकरी करने वालों को भी प्रमोशन मिलता हुआ नजर आ रहा है।
लव टिप – अपने पार्टनर को कभी नजर अंदाज न करें
एक्टिविटी टिप – शतरंज खेलें
कार्य के लिए शुभ रंग – जामुनी
प्यार के लिए शुभ रंग – बैंगनी
हेल्थ टिप – योग करें
यह भी पढ़े – मार्च मासिक राशिफल : थोड़ी राहत और तो थोड़ा तनाव लेकर आ रहा है मार्च का महीना, जानिए कैसी रहेगी इस महीने आपकी सेहत