14 मई राशिफल : अपने आप को हेल्दी रखने के लिए पानी जरूर पीएं, जानिए क्या कहते है आपकी सेहत के सितारे

अपनी सेहत के हिसाब से कम चीनी और नमक का सेवन करें। डाइट में सीड्स और नट्स शामिल करें। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाकर चलें।
aaj ka rashifal
यहां है आपका 19 मई राशिफल
Sheetal Shaparia Published: 14 May 2023, 07:00 am IST
  • 134

मेष- सफलता कदम चूमेगी

आज का दिन आपको तरक्की की ओर लेकर जाएगा। आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ेगे, आपको सफलता मिलेगी। अगर आपने कोई नया कारोबार शुरू किया है, तो ये समय आपके लिए लाभप्रद होने वाला है। अगर आप आगे बढ़ने का ख्वाब देख रहे हैं, तो ये एक गोल्डन पीरियड है। नवविवाहित जोड़ों के लिए फैमिली प्लानिंग का ये सटीक समय है। अगर आप कड़ी मेहनत से अपने कार्यों को करते हैं, तो नौकरी पेशे के अलावा वेतन में भी बढ़ोतरी मिलेगी। इन सब कामों में अपने स्वास्थ्य की उपेक्षा न करें।

लव टिप: साथी संग डिनर की प्लानिंग करें
एक्टिविटी टिप: घर में बच्चों के साथ मौज मस्ती करें
प्यार के लिए शुभ रंग: गुलाबी
काम के लिए शुभ रंग: नीला
हेल्थ टिप: खूब पानी पीएं और शरीर को निर्जलीकरण की स्थिति से बचाकर रखें।

वृषभ- सेहत का ख्याल रखें

अगर आप कुछ नया करना चाहते है, तो उसके लिए प्रपोज़ल देने का ये बिल्कुल सही समय है। अगर आप एक बिजनेसमैन हैं, तो अपने साथी से सलाह मशवरा कर नई रणनीति के साथ कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ें। नई चीजों को सीखने के लिए तैयार रहने का समय है। खुद को हेल्दी रखने के लिए दिनभर में पानी अवश्य पीएं और सेहत का ख्याल रखें। इसके अलावा शेयर मार्किट में निवेश के जरिए लाभ की प्राप्ति के संयोग बन रहे हैं।

लव टिप: लव पार्टनर के संग डेट पर जाएं
एक्टिविटी टिप: दिनभर में वॉक के लिए समय निकालें
प्यार के लिए शुभ रंग: लाल
काम के लिए शुभ रंग: सफेद
हेल्थ टिप: एक्सरसाइज़ को रूटीन में करें शामिल

मिथुन- लव लाइफ का रखें ख्याल

आज के दिन आपका स्वास्थ्य ही आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। अगर आप शरीर में किसी प्रकार की परेशानी अनुभव कर रहे हैं, तो तुरंत प्रिसक्रिप्शन को फॉलो करें। आज आपको हर काम में सफलता हासिल होगी, समस्त ब्रह्मांड आपका साथ दे रहा है। आपके सुझाए और चुने गए विकल्पों को परिवार का भी समर्थन प्राप्त होगा। अपनी लव लाइफ का आप जितना ख्याल रखेंगे, आपको जीवन उतना ही खुशियों से भरा महसूस होगा।

लव टिप: पार्टनर के साथ रोमांटिक डेट पर जाएं।
एक्टिविटी टिप:: कुछ नया सीखने का मन बनाएं
काम के लिए शुभ रंग: हल्का नीला
प्यार के लिए शुभ रंग: गहरा हरा
हेल्थ टिप: हाइड्रेटेड रहें।

कर्क- खुद पर संयम है ज़रूरी

खुद पर फोक्स करो। अगर आप खुद को भावनात्मक रूप से कमज़ोर महसूस कर रहे हैं, तो खुद पर संयम बनाए रखें। बाकी सभी चीजों का हटाकर अपना ध्यान सिर्फ काम पर लगाएं। इसमें आपके कलीग्स भी आपकी मदद करेंगे। इसके अलावा मील्स को अवॉइड न करें। आसपास के लोगों के प्रति सचेत रहें और सावधान होकर रहें।

लव टिप: आज आपके लिए कई प्रोपोजल आएंगे
एक्टिविटी टिप:: अपना पसंदीदा खेल खेलें
काम के लिए शुभ रंग: नारंगी
प्यार के लिए शुभ रंग: सफेद
हेल्थ टिप: तनाव को छोड़कर अपने आप पर ध्यान केंद्रित करें।

सिंह- जीवन में संयम बनाकर चलें

अपने करियर को लेकर संयम बनाए रखने की आवश्यकता है। जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय नुकसानदायक हो सकता है। राज़ाना कम से कम 30 मिनट के लिए ध्यान का अभ्यास करें। व्यापार में सफलता मिलेगी। इसके अलावा शेयर में निवेश करने के भी योग बन रहे है।

लव टिप: आपको पार्टनर का साथ मिलेगा
एक्टिविटी टिप:ज़ुम्बा करें
काम के लिए शुभ रंग: नीला
प्यार के लिए शुभ रंग: पीला
हेल्थ टिप: तनाव में खाना न खाएं

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कन्या- मेहनत करने से न डरें

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा है। आपको अपने पार्टनर से भी कोई सरप्राइज मिल सकता है। मुआवजा बढ़ने की भी उम्मीद है। अगर आप मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं, तो कार्यक्षेत्र में मेहनत करना ज़रूरी है। अपने स्वास्थ्य की अनदेखी न करें और खान पान के अलावा कुछ देर के लिए ध्यान मुद्रा में भी बैठें।

लव टिप अपने साथी के साथ छुट्टी पर जाएं।
एक्टिविटी टिप: घूमने का विचार बनाएं
काम के लिए शुभ रंग भूरा
प्यार के लिए शुभ रंग काला
हेल्थ टिप अपने स्वास्थ्य व आहार पर ध्यान केंद्रित करें

तुला- सफलता के योग हैं

ये समय आपके लिए बेहद अद्भुत है। इस वक्त पूरा नक्षत्र आपके पक्ष में है। इस वक्त आपकी सफलता के योग बन रहे हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। अपनी सेहत के हिसाब से कम चीनी और नमक का सेवन करें। डाइट में सीड्स और नट्स शामिल करें। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बनाकर चलें।

लव टिप: अपने साथी के साथ एक फिल्म देखने जाएं।
एक्टिविटी टिप:: कुछ देर पैदल चलें।
काम के लिए शुभ रंग: आड़ू
प्यार के लिए शुभ रंग: रोज़ गोल्ड
हेल्थ टिप: ज्यादा शुगर न लें।

वृश्चिक- काम पर ध्यान केंद्रित रखें

समय के साथ साथ प्रेमी के साथ आपके संबंध मधुर होने लगेंगे। आप कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरेंगे। काम पर ध्यान केंद्रित रखें क्योंकि प्रतियोगिता बेहद कठिन होगी। इसके अलावा कुछ समय के लिए ब्रेक लें और यात्रा पर जाएं। खान पान का भी पूरा ख्याल रखें।

लव टिप अपने प्यार को कुबूल करें
एक्टिविटी टिप:: पसंदीदा एक्टिविटी करें।
काम के लिए शुभ रंग: सिल्वर
प्यार के लिए शुभ रंग: पर्पल
हेल्थ टिप: अगर आप लो ब्लड प्रेश से ग्रस्त हैं, तो सावधानी बरतें।

धनु- अपनी क्षमताओं को पहचानें

पुरानी यादों से निकलकर आप दोबारा से प्यार की तलाश में निकल पड़ेगे। आपके लिए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है। खुद पर भरोसा रखें और अपनी क्षमताओं को समझने का प्रयास करें। अपनी जरूरतों को प्राथमिकता दें। काम की ओर ध्यान केंद्रित करें। ये समय करियर में आगे बढ़ने का है।

लव टिप अपने पार्टनर के साथ किसी शानदार डेट पर जाएं
एक्टिविटी टिप:: फुटबॉल खेलें
काम के लिए शुभ रंग: रोज़ गोल्ड
प्यार के लिए शुभ रंग: लेमन येलो
हेल्थ टिप: पौष्टिक भोजन का सेवन करें

मकर- नौकरी और स्वास्थ्य में स्थिरता

आप अब एक आदर्श पार्टनर की तलाश को प्राथमिकता देने लगे हैं। दूसरों के समक्ष आप जैसे हैं, खुद को वैसा दिखाएं। काम के प्रति पूरा ध्यान दें। नौकरी और स्वास्थ्य दोनों ही स्थिर बने रहेंगे। अगर आप अपने सोशल सर्कल या कार्य को बढ़ाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको खुद आगे आना होगा और इनिशिएटिव लेना होगा।

लव टिप: अपने पार्टनर को स्पेस दें और उसपर प्रतिबंध न लगाएं।
गतिविधि टिप: अगर आपको गाना पसंद है, तो उसका अभ्यास शुरू करें
काम के लिए शुभ रंग: काला
प्यार के लिए शुभ रंग: ऑफ व्हाइश
हेल्थ टिप: प्रोसेस्ड भोजन से बचें।

कुंभ- नौकरी बदलने के लिए समय सही नहीं

ये ऐसा समय है, जब आपको अपने जीवन में प्यार को पाने का सौभाग्य प्राप्त होगा और उस वक्त आपको अंदर ही अंदर सुख का अनुभव होने लगेगा। अगर आपको लगता है कि ये वक्त नौकरी बदलने के लिए सही नहीं है, तो कुछ वक्त तक प्रतीक्षा करें। इस सप्ताह, आपको भूख कम लगने की संभावना हो सकती है।

लव टिप पार्टनर की ओवर केयर करने से बचें
एक्टिविटी टिप: दोस्तों के साथ ज्यादा बातचीत करें
नौकरी के लिए शुभ रंग लैवेंडर
प्यार के लिए शुभ रंग गहरा नीला
हेल्थ टिप नाश्ता करना न भूलें

मीन- काम में जल्दबाज़ी न करें

आपका अच्छा समय चल रहा है। इस वक्त आपका स्वास्थ्य आपका साथ देगा। आपकी कपंनी को इस समय में बड़ा लाभ होने की संभावना है। जीवन में जो भी निर्णय लें, उस पर पूरा सोच विचार कर लें। जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

लव टिप पार्टनर के साथ बातचीत करें।
एक्टिविटी टिप: रोज़ टहलने जाएं।
काम के लिए शुभ रंग बेबी पिंक
प्यार के लिए शुभ रंग लाल
हेल्थ टिप चीनी का सेवन सीमित करें।

  • 134
लेखक के बारे में

Sheetal Shaparia is a Life Coach who helps people in terms of love, money, career, happiness and experience the peace of knowing the right path to travel in life. ...और पढ़ें

अगला लेख