scorecardresearch

अन्नकूट की सब्जी है हर मायने में लाजवाब, जानिए इसका पारंपरिक महत्व, बनाने की विधि और स्वास्थ्य लाभ

गोवर्धन पूजा के दिन बनने वाली अन्नकूट की सब्जी सेहत का खजाना है। आइये जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।
Updated On: 10 Dec 2020, 12:18 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
हम बता रहे हैं अन्‍नकूट की सब्‍जी के स्‍वास्‍थ्‍य लाभ और आसान रेसिपी। चित्र: शटरस्‍टॉक

हमारे देश में कोई भी पर्व त्योहार स्वादिष्ट व्यंजनों के बिना पूरा हो ही नहीं सकता। और गोवर्धन पूजा भी बाकी त्योहारों से अलग नहीं है। दिवाली के अगले दिन होने वाली गोवर्धन पूजा श्री कृष्ण के गोवर्धन पर्वत उठाने और उसके पूजन का प्रतीक है। इस दिन हम प्रकृति का पूजन करते हैं। अन्नकूट की सब्जी प्रसाद रूप में ही बनाई जाती है।

माइथोलॉजी से अलग अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी बात करें तो अन्नकूट की सब्जी का बहुत महत्व है। यह समय सर्दियों की शुरुआत और मानसून का अंत दर्शाता है। बारिश के मौसम में हरी पत्तेदार सब्जियां नहीं खाई जाती हैं क्योंकि कीड़े इत्यादि का डर होता है। सर्दियां आते ही पत्तेदार सब्जियों का सेवन सुरक्षित हो जाता है। यही नहीं, अधिकांश मौसमी सब्जियां जैसे गाजर, मटर, गोभी, मेथी, बथुआ, सिंघाड़ा, आदि सर्दियों में ही आते हैं। अन्नकूट की सब्जी यह चिन्हित करती है कि अब सभी सब्जियां खाई जा सकती हैं।

प्राकृतिक फूड ऑप्‍शन वास्‍तव में शरीर को स्‍वस्‍थ रखने में मददगार को सकते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

इतना ही नहीं, अश्विन मास की नवरात्रि से त्योहारों की शुरुआत होती है जिस दौरान भारी भोजन किया जाता है। दिवाली पर भी पूरी, कचौड़ी जैसे तले और मसालेदार भोजन खाया जाता है। ऐसे मे अन्नकूट की सब्जी सादी और सुपाच्य होती है जो पेट कप राहत देती है।

क्या है बनाने का तरीका

अन्नकूट की सब्जी में आपको जितनी सब्जियां मिल जाएं डाल लें। बैंगन, सिंघाड़ा और मेथी अनिवार्य रूप से डाली जाती हैं। इसके अतिरिक्त आलू, टमाटर, मटर, गाजर, शिमला मिर्च, लौकी, गोभी, सोया, पालक, अदरक, हरी मिर्च, कद्दू, कमल ककड़ी, जैसी जो भी सब्जियां आपको मिल जाएं आप इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें 7, 11, 21 आदि सब्जियां होनी चाहिए।

1. एक कढ़ाई में देशी घी गर्म करें।
2. घी गर्म होने के बाद इसमें आधा चम्मच जीरा और चुटकी भर हींग डालें।
3. महीन कटी अदरक और हरी मिर्च डालें। हल्का भूनने के बाद इसमें हल्दी और धनिया पाउडर डालें।
4. अब इसमें बारीक कटा टमाटर मिलाएं और तेल छोड़ने तक पकाएं। कई संस्कृतियों में टमाटर का भी प्रयोग नहीं किया जाता है।
5. अब सभी सब्जियों को इसमें मिलाएं, स्वादनुसार नमक डालें और ढक कर पकने दें।
6. 15 से 20 मिनट धीमी आंच पर ढक के पकाएं और पूरी के साथ परोसें। आप चाहें तो गर्म मसाला भी मिला सकती हैं।

हम सभी जानना चाहते हैं कि हृदय स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कौन सा कुकिंग ऑयल सही है। चित्र: शटरस्‍टॉक
अन्नकूट की सब्जी बनाने की विधि। चित्र: शटरस्‍टॉक

अन्नकूट की सब्जी से स्वास्थ्य के लिए फायदे

1. फाइबर से है भरपूर

अन्नकूट की सब्जी में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। विभिन्न सब्जियों के मिश्रण वाली यह सब्जी पेट लम्बे समय तक भरने, ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित करने और वजन कम करने में सहायक है। 1979 की एक आयरिश हाइपोथिसिस में पाया गया है कि फाइबर युक्त डाइट कई गम्भीर बीमारियों को दूर रखती है।

2. पेट के लिए है सुपाच्य और आरामदायक

अन्नकूट की सब्जी में कोई मसाले नहीं होते, यह भाप में ही पकती है और यही कारण है कि यह हल्की होती है। यह पेट और आंतों को इर्रिटेट नहीं करती। यह आसानी से पच जाती है और पेट साफ करती है। त्योहारों के कारण हमारे आहार में मसालेदार भोजन बढ़ जाता है। अन्नकूट की सब्जी पेट को आराम देती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

3. हर पोषक तत्व से है भरपूर

अन्नकूट की सब्जी में ढेरों सब्जियां होती हैं जिनके अपने पोषक तत्व होते हैं। हरी सब्जियां जैसे पालक, मेथी, गोभी इत्यादि आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती हैं। कद्दू में फ्लेवनॉयड्स, पोटैशियम और विटामिन ई होता है। बैंगन में आयोडीन भरपूर मात्रा में होता है। गाजर विटामिन ए का प्रचुर स्रोत है। तो देखा जाए तो अन्नकूट की सब्जी शरीर के लिए आवश्यक हर पोषक तत्व का स्रोत है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विदुषी शुक्‍ला
विदुषी शुक्‍ला

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते।

अगला लेख