scorecardresearch

कोविड-19 का शुक्रिया, जिसने फि‍र से करवाई विटामिन सी से दोस्‍ती, जानिए सेहत के लिए कितना जरूरी है विटामिन C

विटामिन सी- क्या हैं फायदे, प्रमुख स्रोत और इसकी कमी के नुकसान, हम दे रहे हैं आपको पूरी जानकारी।
Updated On: 10 Dec 2020, 12:47 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
पत्ता गोभी विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत है। चित्र- शटरस्टॉक।

विटामिन सी (Vitamin C) वाटर सॉल्युबल विटामिन है यानी यह आपके खून में मौजूद होता है और आपके शरीर में स्टोर नहीं होता। ऐसे में यह जरूरी है कि आप आवश्यक मात्रा में नियमित इसका सेवन करते रहें।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की गाइडलाइंस के अनुसार महिलाओं के लिए 75 ग्राम और पुरुषों के लिए 90 ग्राम विटामिन सी एक दिन में आवश्यक होता है।

यह हैं विटामिन सी के फायदे

विटामिन सी आपकी इम्युनिटी से लेकर स्किन तक के लिए बहुत फायदेमंद है। विटामिन सी एक महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसके साथ ही एंटीऑक्सीडेंट हमारे सेल्स को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।

CDC के अनुसार हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने का भी कारगर तरीका है विटामिन सी का सेवन। विटामिन सी ब्लड वेसल्स को रिलैक्स करता है जिससे ब्लड प्रेशर कम होता है और हृदय सम्बंधित रोग भी कम होते हैं।

इम्युनिटी से लेकर हेल्दी स्किन तक, आप विटामिन सी पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकती हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

विटामिन सी शरीर में आयरन अब्सॉर्ब करने के लिए भी आवश्यक होता है और विटामिन सी की कमी से आयरन की कमी भी हो सकती है। इसके अतिरिक्त विटामिन सी त्वचा और बालों के लिए भी महत्वपूर्ण पोषक तत्व है जो आपके दैनिक आहार का हिस्सा होना चाहिए।

विटामिन सी की कमी के कई कारण हो सकते हैं। आपकी डाइट में पर्याप्त विटामिन सी न होना, बहुत अधिक अल्कोहल का सेवन, स्मोकिंग, एनोरेक्सिया और डायलिसिस।

विटामिन सी की कमी के लक्षण पहचानें

1. रूखी त्वचा

विटामिन सी शरीर में कोलेजन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोलेजन वह प्रोटीन है जो त्वचा, बाल, जोड़ों और मांसपेशियों के लिये बहुत आवश्यक है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
 विटामिन सी
विटामिन सी की कमी से आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है। चित्र : शटरस्‍टॉक

अगर आपके कंधों, पीठ या थाइस पर महीन दाने हो गए हैं, तो यह विटामिन सी की कमी का लक्षण है। इन दानों में केराटिन भरा होता है। और अगर सही इलाज न किया गया तो यह गंभीर समस्या केराटोसिस का रूप ले लेता है।

2. शरीर के बाल घूमे हुए दिखते हैं

विटामिन सी की कमी के कारण आपके शरीर के रोएं घुमावदार या घुंघराले हो जाते हैं। जर्नल अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार यह बाल डैमेज्ड होते हैं जो विटामिन सी की कमी का प्रमुख लक्षण है।

3. नाखूनों में लाल दाग या लाइन्स

नाखूनों पर लाल निशान का कारण होती हैं फटी या डैमेज्ड ब्लड वेसल्स। पबमेड सेंट्रल में प्रकाशित स्टडी के अनुसार यह एनीमिया के लक्षण भी हो सकते हैं, लेकिन एनीमिया विटामिन सी की कमी से भी हो जाता है।

अगर आपको नाखूनों में लाल निशान दिख रहे हैं, तो यह विटामिन सी की कमी का लक्षण हो सकता है।

4. बार-बार सर्दी जुखाम हो जाना

विटामिन सी की कमी का सबसे बड़ा प्रभाव पड़ता है हमारे इम्यून सिस्टम पर, जिसके कारण बार-बार आपकी तबियत खराब होती है।

विटामिन सी को अपना कर आप अपनी इम्यूानिटी को बूस्ट कर सकते हैं। चित्र: शटरस्‍टॉक

5. घाव भरने में समय लगता है

विटामिन सी की कमी से कोलेजन बनना कम हो जाता है, जिसके कारण घाव आसानी से नहीं भरते। यही नहीं, अगर शरीर में विटामिन सी की ज्यादा कमी होती है तो पुराने घाव भी दोबारा सेप्टिक होने लगते हैं।

विटामिन सी की कमी एक गंभीर समस्या है जिससे हृदय रोग, हाइपरटेंशन और एनीमिया जैसी बीमारियां हो सकती हैं। इसलिए विटामिन सी युक्त भोजन को अपने आहार का हिस्सा बनाएं।

क्या हैं विटामिन सी के मुख्य स्रोत

सभी खट्टे फल जैसे नींबू, सन्तरा, टमाटर, आंवला, लीची, कीवी, स्ट्रॉबेरी इत्यादि विटामिन सी के भंडार होते हैं। इनके अलावा ब्रोकोली, पपीता, अमरूद और शिमला मिर्च भी विटामिन सी का अच्छा स्रोत हैं।

मेडिकल स्टोर में विटामिन सी के कई सप्लीमेंट्स भी मौजूद हैं जिनका आप सेवन कर सकती हैं।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
विदुषी शुक्‍ला
विदुषी शुक्‍ला

पहला प्‍यार प्रकृति और दूसरा मिठास। संबंधों में मिठास हो तो वे और सुंदर होते हैं। डायबिटीज और तनाव दोनों पास नहीं आते।

अगला लेख