scorecardresearch

इस तरह बनाएंगी केसरी भात, तो नहीं होगी वजन बढ़ने की फि‍क्र, जानिए आसान रेसिपी

स्‍वाद और सेहत का कॉम्‍बीनेशन ही हर उत्‍सव की रौनक बढ़ा सकता है। बसंत पंचमी की ऐसी ही एक हेल्‍दी रेसिपी है ज़र्दा पुलाव यानी केसर पुलाव।
Published On: 22 Feb 2021, 10:15 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Zarda Pulao ki healthy recipe
ज़र्दा पुलाव की हेल्‍दी रेसिपी। चित्र: शटरस्टॉक

उत्‍सवों की रौनक मिठास से है और बसंत पंचमी पर केसरी पुलाव या ज़र्दा पुलाव न बने, यह तो हो ही नहीं सकता। पर इसमें मौजूद चीनी, फैट और मावा आपकी वेट लॉस जर्नी को डरा रहा है, तो चिंता न करें। हम यहां लेकर आए हैं पारंपरिक केसरी पुलाव की ऐसी शानदार रेसिपी जो आपका वजन भी नहीं बढ़ने देगी।

ये खाने में बेहद स्वादिष्ट, हेल्दी और एक दम शुगर फ्री है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस रेसेपी में 989 Kcal कैलोरी, 183.4 ग्राम कार्बोहायड्रेट, 16.9 ग्राम प्रोटीन, 20.7 ग्राम फैट और 7.9mg आयरन है। साथ ही इसमें मौजूद केसर इसके गुणों को और भी बढ़ा रहा है।

हेल्‍दी केसरी भात या ज़र्दा पुलाव बनाने के लिए आपको चाहिए:

1 कप राइस
6-7 बादाम, काजू (मोटे कटे हुए)
10-15 किशमिश
2 छोटी इलायची
8-10 केसर के रेशे
3/4 कप देसी खांड (Brown sugar)
2-3 बड़े चम्मच घी

ज़र्दा पुलाव बनाने के लिए थोड़े केसर के रेशे लें। चित्र- शटरस्टॉक
ज़र्दा पुलाव बनाने के लिए थोड़े केसर के रेशे लें। चित्र- शटरस्टॉक

इस तरह बनाए ज़र्दा पुलाव

सबसे पहले केसर को आधे कप पानी में भिगोकर अलग रख दें
अब धुले हुए चावलों को गुनगुने पानी में डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
अब एक पैन में घी गर्म करें।
फिर उसमें सारे मेवे डालकर हल्का सुनहरा होने तक भून लें और निकालकर अलग बर्तन में रख दें।
उसी पैन में छोटी इलायची और लौंग डालें।
अब इसमें भिगोया हुआ चावल डालकर 8-10 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकाएं।
फिर इसमें चीनी और तले हुए कुछ मेवे डालकर कुछ देर ढक कर अच्छे से पकाएं।
आंच बंद कर के इसमें केसर का पानी डालें और 5-7 मिनट ढका हुआ ही छोड़ दें।
अब बाकी के बचे मेवे को पुलाव पर सजाएं।
ज़र्दा पुलाव बनकर तैयार है।

यहां जानिए केसरी भात यानी ज़र्दा पुलाव के 3 स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

केसर की गुडनेस

 

ज़र्दा पुलाव सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि केसर में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीअल्जाइमर और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो, काफी बीमारियों से लड़ने और बचाव करने में कारगर हैं। केसर हमारी भूख को बढ़ाता है और पाचन तंत्र सुधारता है। साथ ही इसे खाने से त्वचा संबंधी रोगों से छुटकारा मिल सकता है।

केसर का खान-पान में नियमित सेवन अनिंद्रा जैसी परेशानियों से भी राहत दिलाता है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
मिक्स ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करें, यह आपको सेहत भी देगा और स्वाद भी। चित्र- शटरस्टॉक
मिक्स ड्राई फ्रूट्स का इस्तेमाल करें, यह आपको सेहत भी देगा और स्वाद भी। चित्र- शटरस्टॉक

सूखे मेवे

ज़र्दा पुलाव का स्‍वाद सूखे मेवों के बिना अधूरा है। जबकि सूखे मेवों और नट्स में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है, जिसे खाने से मांसपेशियां मज़बूत रहती है। ड्राई फ्रूट्स और नट्स में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्‍वचा को एक अलग तरह का निखार देते हैं।

ब्राउन शुगर

चीनी की बजाए हमने इस ज़र्दा पुलाव देसी खांड यानी ब्राउन शुगर को एड किया। ब्राउन शुगर में पोटेशियम, आयरन, मिनरल्स और मैग्नीशियम पाया जाता है। जो शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ के लिए लाभ दायक है। पर रिफाइंड शुगर की तरह यह इंसुलिन को प्रभावित नहीं करती।

यह भी पढ़ें : आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं पीले रंग के फल और सब्जियां, यहां जानिए इनके स्वास्थ्य लाभ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख