scorecardresearch

इस वीकेंड ट्राय कीजिए गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल, हम बता रहे हैं रेसिपी

वीकेंड पर कुछ नया, कुछ रिफ्रेशिंग और जायकेदार टेस्‍ट करना चाहती हैं तो ये हेल्‍दी मॉकटेल रेसिपी ट्राय करें। यकीन मानिए आप दूसरे मॉकटेल भूल जाएंगी।
Updated On: 17 Oct 2023, 10:08 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
घर पर बनाएं, गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल. चित्र : शटरस्टॉक
मौसम्बी का रस है नेचुरल फैट बर्नर। चित्र : शटरस्टॉक

गर्मियों के मौसम में हमेशा कुछ ठंडा पीने का मन करता है। ऐसे में आप ज्यादातर बाज़ार के जूस और कोल्डड्रिंक का सहारा लेते हैं। हां…. ये आपको तरोताज़ा करते हैं, लेकिन इनमें कैलोरीज और चीनी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। इसलिए हम आपके लिए एक ऐसा रिफ्रेशिंग ड्रिंक लाएं हैं, जो लो कैलोरी और नेचुरल स्वीटनर से बना है। इसलिए, ये स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

थकान से भरे दिन में यदि आप गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल पिएंगे, तो आपको एक स्वाद भरी ताजगी मिल जायेगी। तो देर किस बात की, आइए बनाते हैं स्वादिष्ट गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल।

गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल बनाने के लिए आपको चाहिए:

सामग्री:

ताज़े गन्ने का रस 100 मिली.
4 कच्चे आम छिले और कटे हुए
एक कटोरी पानी
पुदीना के पत्ते 1 कटोरी
2 डंडी लेमन ग्रास की बारीक कटी हुई
आधा छोटा चम्मच काला नमक
गुड़ स्वादानुसार
1/2 बड़ी चम्मच नींबू का रस
2 बड़े चम्मच घिसी हुई अदरक
एक बड़ा चम्मच नीबू का रस
नींबू का स्लाइस सजाने के लिए
आइस क्यूब (वैकल्पिक)

गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल आपके लिए हेल्दी है. चित्र : शटरस्टॉक
गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल आपके लिए हेल्दी है. चित्र : शटरस्टॉक

मॉकटेल बनाने की विधि:

सबसे पहले जानते हैं आम पन्ना बनाने का तरीका:

आम पन्ना का मिश्रण बनाने के लिए, प्रेशर कुकर में कटे हुए आम और पानी डालकर धीमी आंच पर एक सीटी आने तक पका लें।
अब गैस बंद कर दें और कुकर थोड़ी देर ठंडा होने दें। जब कुकर ठंडा हो जाये तब ढक्कन हटा लें
मिश्रण को एक छन्नी में निकालें और छान लें ताकि कोई भी रेशा न रहे
छानने के बाद आप इसमें स्वादानुसार गुड़ पाउडर मिलाएं
आपका आम पन्ना का मिश्रण तैयार है!

अब पुदीना और लेमन ग्रास का मिश्रण बनाने की विधि

एक मिक्सर जार में पुदीना, लेमन ग्रास, अदरक, चीनी, नींबू का रस और काला नमक डालकर पीस लें।
अब इस मिश्रण में थोड़ा पानी डालकर छान लें।
अब मॉकटेल बनाने के लिए सारी सामग्रियां रख लें। जैसे – ताज़ा गन्ने का रस, आम पन्ना और पुदीने और लेमनग्रास का मिश्रण।

मॉकटेल बनाने के लिए

सबसे पहले गिलास में थोड़े आइस क्यूब डालें
अब इसमें आम पन्ना का मिश्रण डालें, फिर पुदीना और लेमन ग्रास का मिश्रण डालें और फिर अंत में गन्ने का रस डालें।
अब गिलास को पुदीने की पत्ती, नींबू के स्लाइस या कच्‍ची आमी के स्‍लाइस के साथ गार्निश करें

आपका रिफ्रेशिंग गन्ने का रस और आम पन्ना मॉकटेल तैयार है!

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
गन्ने का रस आपके लिए बेहद फायदेमंद है । चित्रःशटरस्टॉक
गन्ने का रस आपके लिए बेहद फायदेमंद है । चित्रःशटरस्टॉक

ये मॉकटेल आपके लिए क्यों फायदेमंद है?

इसमें गन्ने का कूलिंग इफेक्ट है

गन्ने का रस बेहद रिफ्रेशिंग होता है और इसे पीने से लू भी नहीं लगती। इसमें फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो वज़न घटाने में कारगर है। क्योंकि ये आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करवाता है। कहने को गन्ने का रस मीठा होता है, लेकिन ये मॉडरेशन में मधुमेह रोगियों के लिए भी फायदेमंद है, क्योंकि यह ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करता है।

पुदीना और लेमन ग्रास के औषधीय गुण

जी हां.. पुदीना और लेमन ग्रास औषधीय गुणों से भरपूर है। ये दोनों ही त्वचा संबंधी बीमारियों के इलाज में मदद करते हैं। इसके साथ ही, ये आपकी गट हेल्थ के लिए भी लाभकारी हैं और पाचन तंत्र दुरुस्त रखते हैं। इससे पेट की सूजन, पेट फूलना, पेट में ऐंठन, अपच, कब्ज, दस्त और उल्टी जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

पुदीना आपके रक्त को साफ़ करता है। चित्र-शटरस्टॉक
पुदीना आपके रक्त को साफ़ करता है। चित्र-शटरस्टॉक

गर्मी से बचाए आम पन्ना

इसमें विटामिन-C भरपूर मात्रा में पाया जाता है और हर रोज़ इसका सेवन करने से इम्युनिटी भी बढ़ती है। आम पन्ना शरीर में खून का प्रवाह बढ़ाता है और ब्लडप्रेशर को नियंत्रित रखता है। ये गर्मियों में हैजा जैसी बीमारियों को ठीक करने का रामबाण उपाय है।

यह भी पढ़ें : क्‍या आपको भी लगता है कि गन्‍ने का रस पीने से वजन बढ़ जाएगा? तो आज हम इस रहस्‍य पर से पर्दा उठा ही देते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख