मूड बूस्ट करना है या थकान भगानी है, ये कमरख चाट रेसिपी करेगी आपकी हर परेशानी दूर

ये खट्टे-रसीले छोटे-छोटे सितारे मुंह में ऐसा स्वाद घोलते हैं कि आपकी दिन भर की थकान दूर हो जाएगी।
स्टार फ्रूट चाट रेसिपी आपका मूड बूस्ट करने में कमाल की है। चित्र: शटरस्टॉक
टीम हेल्‍थ शॉट्स Published: 9 Aug 2021, 18:00 pm IST
  • 96

मेमोरी लेन में झांकें तो क्या आपको भी वहां कमरख की चाट का स्वाद महसूस होता है? स्पेशली स्कूल के बाहर का वह छोटा सा खोंमचे वाला, जो ताजा-ताजा कमरख पर खूब मसाला और नींबू का रस निचोड़ कर दौने में सर्व किया करता था! क्या मुंह में पानी आने लगा?

खट्टा, रसीला कमरख यानी स्टार फ्रूट (Star fruit) विटामिन-बी व फाइबर का खजाना है। जिसके कारण यह इम्युनिटी बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने में मददगार हो सकता है। अगर आप इन दिनों बदहजमी, चिड़चिड़ेपन या थकावट का अनुभव कर रहीं हैं, तो आपको कमरख की चाट जरूर ट्राई करनी चाहिए। आइए जानते हैं कमरख के स्वास्थ्य लाभ और इसकी हेल्दी चाट रेसिपी।

एनसीबीआइ की एक रिपोर्ट के अनुसार कमरख एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी कैंसर गुणों से युक्त होती है। इसमें पोटेशियम, कैल्शियम, बीटा-कैरोटीन और फाइबर मौजूद होता है। जो आपके मूड के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है। 

पहले जानते हैं क्यों आपके लिए फायदेमंद है कमरख की चाट

1 वेट लॉस में मददगार 

अगर आप वजन बढ़ने की परेशानी से जूझ रही हैं , तो कमरख आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। कमरख में फाइबर की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध होती है। जो कि वजन को घटाने में सहायक है।

यह भी पढ़ें-क्या ब्राउन ब्रेड आपकी सेहत के लिए वाकई हेल्दी है? जानिए इस मामले में एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

2 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है

कमरख में बीटा केरोटिन (beta-carotene) मौजूद होता है। यह मानव शरीर में विटामिन ए की आपूर्ति करता है। जिसके कारण इम्युनिटी मजबूत होती है। जब आप कमरख को अपनी डाइट में शामिल करती हैं,  तो आपकी पाचन शक्ति भी दुरुस्त होती है। कमरख पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने में भी मददगार है।

star fruit sehat ke liye faydemand hota hai
स्टार फ्रूट आपके स्वास्थ्य को ढेर सारे फायदे देता है। चित्र: शटरस्टॉक

 

 हृदय रोगों से बचाव करता है 

इस रसीले फ्रूट में विटामिन बी की अच्छ मात्रा उपलब्ध होती है। जो ह्रदय संबंधी समस्याओं से बचाव में मददगार है। हृदय रोगों के साथ ही यह श्वास संबंधी समस्याओं, कोलेट्रॉल, ब्लड शुगर, डायबिटीज आदि संबंधित समस्याओं से निजात पा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- कॉफी और चॉकलेट में से आपकी सेहत के लिए कौन सी चीज है ज्यादा बेहतर, आइए पता करते हैं

चलिए अब बनाते हैं कमरख की चाट 

इसके लिए आपको चाहिए

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

दो से तीन कमरख

एक नींबू का रस

धनिया, पुदीना और हरी मिर्च एक साथ पीस कर

काला नमक, चाट मसाला – स्वादानुसार

यहां हैं कमरख चाट की रेसिपी 

स्टार फ्रूट को अच्छी तरह धोकर इसके दोनों तरफ के सिरे को काट कर अलग कर दें।

अब इन्हें इस तरह काटें की छोटे-छोटे स्टार तैयार हो जाएं।

कटे हुए स्टार फ्रूट के टुकड़ों पर पिसा हुआ धनिया, पुदीना और हरी मिर्च डालकर मिक्स करें।

अब इसमें काला नमक और चाट मसाला छिड़कें। सबसे अंत में नींबू निचोड़ें और लीजिए आपकी कमरख की चाट तैयार है।

नोट : अगर आप बहुत ज्यादा खट्टा पसंद नहीं करती हैं, तो चाट के लिए हरे रंग के कमरख की बजाए पीले रंग के कमरख लें।

इसका टेस्टी, टैंगी फ्लेवर आप में जोश और एनर्जी ले आएगा। तो फिर से खो जाएं बचपन की उस मेमोरी लेन में। इस टैंगी कमरख चाट के साथ।

यह भी पढ़ें – विश्व स्तनपान सप्ताह में हम लाए हैं हलीम सीड्स लड्डू रेसिपी, साथ ही इसके फायदे भी

  • 96
लेखक के बारे में

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख