लॉग इन

मूंग दाल स्टफिंग से तैयार करें मिनी समोसा, स्वाद ऐसा कि बार-बार मांगेंगे लोग, ये रही रेसिपी

अगर आप मैदा और आलू के डर से समाेसा खाने से परहेज करती हैं, तो आज हमारे पास है समोसे की एक ऐसी हेल्दी रेसिपी जिसमें न मैदा है और न ही आलू।
महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर है मूंग दाल समोसा। चित्र : एडॉबीस्टॉक
ऐप खोलें

समोसा हम भारतीयों का सबसे पसंदीदा स्नैक है। इसे कई तरह से तैयार किया जाता है। पनीर समोसा, आलू समोसा, चिली पनीर समोसा, नूडल्स समोसा, मिक्स वेज समोसा, मूंगदाल समोसा जैसी कई वैरायटी हैं। कई तरीके से फिलिंग होने के बावजूद इसके बाहरी कवर के लिए इस्तेमाल होने वाला मैदा इसे अनहेल्दी बना देता है। पर हेल्थ शॉट्स पर हमारे पास है समाेसा की एक ऐसी हेल्दी रेसिपी जिसमें मैदा नहीं है। तो फिर बिना देर कीजिए नोट कीजिए मूंग दाल (Moong dal healthy samosa) का हेल्दी समाेसा।

क्याें खास है मूंग दाल मिनी समोसा (Moong dal healthy samosa)

शेफ सुष्मिता मिश्रा बताती हैं कि यह समोसा सामान्य आकार के समोसे के मुकाबले आकार में छोटे होते हैं। यूं कहें तो सामान्य समोसे के मुकाबले साइज में आधे से भी कम होता है। इसे घर के छोटे फंक्शन में जरूर शामिल किया जा सकता है। इसे बच्चों के साथ बड़े बजुर्ग बहुत स्वाद के साथ खाते हैं।

अलग ही स्वाद है मिनी समोसा का

सुष्मिता कहती हैं वीकेंड में घर में कुछ चटपटा खाने का एक अलग ही आनंद है। इसके अलावा त्योहार में भी स्नैक्स के तौर पर कुछ चटपटी चीज़े खो का भी अलग आनंद है। इस दौरान स्नैक्स के तौर पर मिनी समोसा खाना अलग स्वाद देता है।

घर पर बनाएं मूंग दाल का मिनी समोसा। चित्र : एडॉबीस्टॉक

सामान्य समोसा तो सभी को खाना पसंद है। मिनी समोसा खाने में अद़्भुत स्वाद देता है। इसे कई तरह की रेसिपी से तैयार किया जाता है। इसी में एक है मूंग दाल मिनी समोसा रेसिपी (Moong dal healthy samosa)।

किट्टी पार्टी, बर्थडे फंक्शन या फिर घर कोइ भी छोटा बड़ा अवसर हो हर वर्ग के लोग खुशी मन से खाते हैं। इसके अलावा सुबह शाम की चाय के साथ भी इसे खाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आसान विधि को फॉलो से इस घर पर तैयार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : ग्लूटेन फ्री मील के लिए हेल्दी विकल्प है कॉर्न उत्तपम, नोट कीजिए हेल्दी और टेस्टी रेसिपी

मिनी समोसा बनाने के लिए आपको चाहिए

  • गेहूं का आटा- 2 कप
  • मूंग दाल- आधा कप
  • सौंफ पाउडर- एक चम्मच
  • हींग – एक चुटकी
  • जीरा – एक चौथाई चम्मच
  • लाल मिर्च – एक चौथाई चम्मच
  • अदरक – एक छोटा टुकड़ा
  • अमचूर – एक चौथाई चम्मच
  • देसी घी – एक चौथाई चम्मच
  • हरी धनिया – एक चौथाई चम्मच
  • पिसी धनिया – आधा चम्मच
  • गरम मसाला – एक चौथाई चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – जरूरत के मुताबिक
जरूर ट्राई करें ये स्वादिष्ट समोसा। चित्र : एडॉबीस्टॉक

इस तरह तैयार करें हेल्दी मूंग दाल समोसा (Prepare Moong dal healthy samosa)

1 एक बर्तन में आटा छान लें। अब आटे में देसी घी और थोड़ा सा नमक डालें, अब इस अच्छे से मिक्स करें। अब आटे में हल्का गर्म पानी डलें, और आटा गूंदें। आटा अच्छे से गूंदने के बाद इसे आधा घंटा के लिए अलग रख दें।

2 मिनी समोसा बनाने के लिए ली गई मूंग दाल ले एक बर्तन में लें और इसे साफ करें। इसके बाद इसे दो घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें। दो घंटे बाद पानी से अलग कर मिक्सर में पीस लें।

3 हरा धनिया, हरी मिर्च, अदरक भी पीस लें। याद रहे दाल को पीसते वक्त दरदरा पीसना है, बिल्कुल पतला नहीं करना है। दोनों पिसी हुई चीज़ें अलग निकाल लें।

4 अब गैस पर कड़ाही रखें और दो चम्मच तेल डालकर उसे गर्म होने दें। तेल गर्म होने के बाद तेल में हींग, जीरा डालकर भूनना होगा। इसके बाद पिसी हुई दाल, धनिया पाउडर, सौंफ, अमचूर डाल मिक्स करें। दाल को तब तक भूनें जब तक दाल ब्राउन न हो जाए।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

5 पांच मिनट अच्छे से मिक्स होने के बाद इसे अलग रख दें। अब इसमें गरम मसाला, नमक स्वादानुसार, लाल मिर्च पाउडर मिला लें। फिर मिक्स करें। आपका स्टफ करने वाला मसाला तैयार हो चुका है।

6 गूंदे हुए आटा को उठाएं एक बार फिर से गूंदे। अब इसकी छोटी-छोटी लोई बनाएं। बेलन से गोल बेलें, अब चाकू से इसके दो भाग करें। एक हिस्से को उठाएं उसके किनारे को मिलाते हुए तैयार किया हुआ स्टफिंग मसाला भरें।

7 अब कड़ाही रखकर तेल डाल कर उसे गर्म करें, तेल गर्म होने के बाद तैयार किए हुए मिनी समोसे को पकाने के लिए कड़ाही में डालें। तेल में आटा जब तक ब्राउन होने पर इसे प्लेट में निकालें। अब आपका मूंग का मिनी समोसा तैयार हो चुका है। अब इसे खाने के लिए सॉस के साथ सर्व करें।

यह भी पढ़ें : मोटापा कंट्रोल करना है, तो मेटाबॉलिज्म बूस्ट करना है जरूरी, आपकी मदद कर सकते हैं ये 5 फूड्स

सुमित कुमार द्विवेदी

कानपुर के नारायणा कॉलेज से मास कम्युनिकेशन करने के बाद से सुमित कुमार द्विवेदी हेल्थ, वेलनेस और पोषण संबंधी विषयों पर काम कर रहे हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख