scorecardresearch

गर्मियों में खुद को ठंडक प्रदान करने के लिए ट्राई कीजिए लीची लेमोनेड रेसिपी

लीची की मिठास और नींबू का टैंगी स्‍वाद इस मौसम में आपको कूल और रिफ्रेश रखने में मददगार हो सकता है।
Published On: 4 Jun 2021, 09:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
गर्मियों में खुद को ठंडक प्रदान करने के लिए बनाएं लेमोनेड रेसिपी. चित्र : शटरस्टॉक
गर्मियों में खुद को ठंडक प्रदान करने के लिए बनाएं लेमोनेड रेसिपी. चित्र : शटरस्टॉक

चटकती गर्मी में अगर कहीं ठंडक और मिठास महसूस होती है, तो वह है फलों में। इस मौसम का ऐसा ही एक ताजगी भरा फल है लीची। यह रसीली मीठी लीची सभी को बेहद पसंद होती है। इसलिए, आज हम आपके लिए लाए हैं लीची लेमोनेड की रेसिपी। जो गर्मियों के इस मौसम के लिए परफेक्‍ट रेसिपी है। यह आपके मन को तरोताजा कर देगी और साथ ही इसके कई फायदे भी हैं।

संतरे बराबर विटामिन सी देती है लीची

लीची पोषक तत्वों से भरी होती है- जैसे कॉपर, फोलेट, मैंगनीज, मैग्नीशियम, नियासिन, फास्फोरस, पोटेशियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन सी और विटामिन बी 6।

वास्तव में लीची आपको संतरे जितना विटामिन C देती हैं। ये विटामिन सी की आपकी दैनिक आवश्यकता का लगभग 85% होता है। वे फाइबर और प्रोटीन का एक उत्कृष्ट स्रोत होने के साथ ही फाइटोन्यूट्रिएंट्स की भी आपूर्ति करती है। जिनमें शामिल हैं: एंटीऑक्सिडेंट, क्वेरसेटिन जैसे फ्लेवोनोइड्स, प्रोएंथोसायनिडिन और रुटिन जैसे पॉलीफेनोलिक।

तो देर किस बात की आइये जानते हैं लीची लेमोनेड की रेसिपी

लीची लेमोनेड बनाने के लिए आपको चाहिए

8 से 10 लीची
एक नींबू का रस
4 से 5 पुदीने के पत्ते
शहद स्वादानुसार
दो गिलास पानी
थोड़ी सी आइस

संतरे बराबर विटामिन सी देती है लीची. चित्र : शटरस्टॉक
संतरे बराबर विटामिन सी देती है लीची. चित्र : शटरस्टॉक

लीची लेमोनेड बनाने की विधि

सबसे पहले लीची का छिलका उतारकर उसका गूदा अलग कर लें।
अब लीची का गूदा, पानी, स्वादानुसार शहद और नींबू का रस डालकर, इसे मिक्सी में चला लें या ब्लेंड कर लें।
इस मिश्रण को तब तक चलाएं जब तक लीची और पानी एक साथ न आ जाएं।
अब दो गिलास लें, इसमें थोड़ी क्रश्‍ड आइस डालें और तैयार लीची लेमोनेड डालें।
गिलास को पुदीने के पत्ते से गार्निश करें और सर्वे करें
आपका लीची लेमोनेड तैयार है!

जानिए हम क्‍यों कर रहे हैं लीची लेमोनेड की सिफारिश

लीची में मौजूद उच्च पानी की मात्रा के साथ-साथ उच्च फाइबर और पेक्टिन सामग्री भी स्वस्थ पाचन में सहायता करती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अपने उच्च विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट की वजह से लीची इम्युनिटी बढ़ाने का सबसे अच्छा स्रोत है।

लीची में कई कार्डियोवस्कुलर-बूस्टिंग पोषक तत्व होते हैं, जो सोडियम के स्तर को नियंत्रित करने, इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करने, रक्तचाप को नियंत्रित करने और कार्डियक अरेस्ट और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने में मदद करते हैं।

इस लेमोनेड में पाए जाने वाले उच्च पानी की मात्रा के साथ एंटीऑक्सीडेंट के उच्च स्तर, विशेष रूप से विटामिन C एंटी-एजिंग का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें : लिवर को हेल्‍दी रखने में मददगार हो सकती है बेल की ये टेस्टी शरबत रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख