हरी पत्तेदार सब्जियां (Green leafy vegetables) पोषण का भंडार हैं। ये शरीर के लिए जरूरी फाइबर कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन (Iron) की आपूर्ति करती हैं। जिससे न केवल आपकी बोन्स मजबूत रहती हैं, बल्कि इनका असर आपकी स्किन और बालों पर भी साफ नजर आता है। तो क्या आप भी इस मौसम में ऐसी ही कोई हरी पत्तेदार सब्जी ढूंढ रहे हैं। तो हम आपके लिए लाए हैं पोई का साग (Poi ka saag) या मालाबार स्पिनेच (Malabar Spinach)। हालांकि बंगाल में इसके पकौड़े भी खूब चाव से खाए जाते हैं।
इसे इंगलिश में मालाबार स्पिनेच (Malabar Spinach) कहा जाता है और ये भारत के पूर्वी राज्यों में अपने आप उग आती है। ज्यादातर ये दो तरह की होती है, लाल पत्तों वाली और हरे पत्तों वाली। दोनों में ही भरपूर मात्रा में आयरन होता है। जिसके कारण इसे आहार में शामिल करने की सिफारिश की जाती है। सबसे अच्छी बात कि आप इसे घर में किसी गमले में भी उगा सकती हैं। और ताजा साग का आनंद ले सकती हैं।
मालाबार स्पिनेच या पोई (Poi saag) को विटामिन ए (Vitamin A) के श्रेष्ठतम स्रोतों में शामिल किया गया है। इसकी 100 ग्राम पत्तियों में लगभग 8,000 यूनिट विटामिन ए पाया जाता है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी (Vitamin C) , आयरन (Iron) और कैल्शियम (Calcium) की भी अच्छी मौजूदगी होती है।
इसे आप पोषण की पॉवर डोज भी कह सकते हैं। क्योंकि इसमें प्रोटीन (Protien) के साथ ही मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम भी मौजूद होता है, जो बढ़ते बच्चों के लिए अत्यावश्यक पोषक तत्व माने गए हैं।
अगर आप एजिंग के साइन्स अपने चेहरे पर देखने लगी हैं, तो भी आपको अपने आहार में पोई को जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट खासतौर से बीटा कैरोटीन और ल्यूटिन एजिंग की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं।
इसके लिए आपको चाहिए
यह भी पढ़ें – सिर्फ कैल्शियम ही नहीं, आपकी बोन हेल्थ को चाहिए और भी बहुत कुछ, यहां हैं 5 हेल्दी ऑप्शन