scorecardresearch

प्रोटीन रिच वीगन फूड ट्राई करना चाहती हैं, तो यहां है चॉकलेट पैनकेक रेसिपी

वीगन्स रेसिपीज की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। जो लोग अंडा नहीं खाते उनके लिए यहां है एगलेस चॉकलेट पेनकेक रेसिपी। 
Published On: 23 Jul 2022, 07:00 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Dark chocolate ke fayde jaanein
इससे न केवल ऑक्सीडेटिव तनाव कम होने लगता है बल्कि हृदय रोग की संभावना भी कम हो जाती है। चित्र : शटरस्टॉक

सावन का महीना है। फास्टिंग के अलावा, वर्कआउट भी रोज करना पड़ता है। इसलिए एनर्जी लेवल कम होनेे की संभावना बनी रह सकती है। ऐसी स्थिति में मीठे की क्रेविंग होनी लाजिमी है। एनर्जी लेवल बूस्ट करने के लिए प्रोटीन रिच डाइट (Protein rich diet) भी जरूरी है। इसलिए आज हम ऐसी चॉकलेट पैनकेक रेसिपी आपको बताते हैं, जो प्रोटीन रिच होने के बावजूद एगलेस है। साथ ही, यदि आप वीगन डाइट लेती हैं, तो यह पैन केक (Eggless chocolate pancake recipe) आपके लिए भी है।

हेल्दी फीस्ट है चॉकलेट पैनकेक 

प्रोटीन रिच होने के कारण आपको यह एनर्जेटिक बनाएगा। बहुत अधिक बटर, घी नहीं होने के कारण यह एक्स्ट्रा फैट भी शरीर के भीतर नहीं पहुंचाएगा। इसमें ग्लूटेन फ्री आटे का प्रयोग होता है। ग्लूटेन फ्री आटे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने के कारण यह बॉडी में ब्लग शुगर लेवल को भी तुरंत नहीं बढ़ाएगा।

पैन पर बेक होने के कारण यह ऑवन के हाई टेम्प्रेचर से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम को भी कम करेगा।

इसके लिए आपको चाहिए 

एक बाउल ग्लूटेन फ्री आटा।

दो टेबलस्पून प्लांट प्रोटीन डालें। पीनट प्रोटीन पाउडर भी इसमें मिला सकती हैं, जो स्वास्थ्य लाभ दिलाने के अलावा स्वाद में भी अच्छा होता है। पी प्रोटीन (Pea protein) का भी प्रयोग किया जा सकता है।

आप चाहें तो इसमें 1 टेबलस्पून सॉय या कोकोनट योगर्ट भी मिक्स कर सकती हैं। इससे केक अधिक फ्लफी बनेंगे।

आधा बाउल अलमंड मिल्क या प्लांट बेस्ड मिल्क।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

एक चुटकी बेकिंग पाउडर, 1 चम्मच लेमन जूस,

वनीला एक्सट्रैक्ट की जरूरी मात्रा, 2 फुल टीस्पून कोकोआ पाउडर, जरूरत के हिसाब से मैपल सिरप।

इस तरह तैयार करें चॉकलेट पैनकेक

एक बाउल में एपल साइडर विनेगर, लेमन जूस, आल्मंड मिल्क को मिला लें। इसे मिलाकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें।

दूसरे बाउल में आटा, प्रोटीन पाउडर, बेकिंग पाउडर, कोकोओ पाउडर को मिला लें।

फिर सभी सामग्री को अच्छे से एक साथ मिला लें। इस मिक्सचर में मेपल सिरप और वेनिला एसेंस भी मिला लें।

अब मीडियम फ्लेम पर नॉन-स्टिक पैन या पैनकेक तवा को गरम करें।

इसकी सतह को नारियल के तेल से भिगो लें। घोल के 2 बड़े चम्मच तवे पर डाल दें। कुछ देर उसे ढंक दें। जब केक के किनारे सूखने लगें, तो समझें कि एक तरफ पैनकेक पक गया है। स्पेचुला के सहारे इसे पलट दें। दूसरी ओर भी जब यह पक जाए, तो समझें कि पैन केक तैयार हो गया है। खुद भी खाएं और फैमिली को भी खिलाएं टेस्टी ऐंड हेल्दी चॉकलेट पैन केक।

chocolate cake
बैटर अच्छी तरह मिलाने से केक हल्का बनता है।

जरूरी बात: यदि आप ज्यादा मात्रा में पेन कैक बना रही हैं, तो एक केक बनाने के बाद तवे को टिश्यू पेपर से पोंछ लें। इससे केक चिपकेंगे नहीं। वहीं दूसरी ओर यदि बैटर बच गया है, तो इसे एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रीज भी कर सकती हैं। लेकिन 24 घंटे के अंदर बैटर का प्रयोग कर लें।

यह भी पढ़ें:-टेस्टी और हेल्दी साबूदाना बर्फी बदल देगी आपका मीठे का अंदाज 

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
स्मिता सिंह
स्मिता सिंह

स्वास्थ्य, सौंदर्य, रिलेशनशिप, साहित्य और अध्यात्म संबंधी मुद्दों पर शोध परक पत्रकारिता का अनुभव। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करना और नए नजरिए से उन पर काम करना, यही लक्ष्य है।

अगला लेख