Omelette Recipes : ऑमलेट लवर्स के लिए हमारे पास हैं अलग-अलग तरह की 3 ऑमलेट रेसिपीज, आप कौन सी ट्राई करेंगे?

यह एक सेहतमंद और तृप्त करने वाली अंडा रेसिपी है। बेक्ड ऑमलेट निश्चित रूप से पैन-फ्राइड वर्जन से ज़्यादा सेहतमंद है। इस रेसिपी में स्वाद बढ़ाने के लिए चावल, दूध और सब्ज़ियां मिला सकते है।
healthy breakfast recipe.
बच्चों के लिए बनाये हेल्दी ब्रेकफास्ट। चित्र शटरस्टॉक।
संध्या सिंह Published: 2 Jun 2024, 08:00 am IST
  • 143
Preparation Time
Preparation Time 10 mins
Cook Time
Cook Time 20 mins
Total Time
Total Time 30 mins
Serves
Serves 03

अंडा प्रोटीन का सबसे लोकप्रिय स्रोत है। जैसे ही प्रोटीन इनटेक बढ़ाने की बात आती है, लो सबसे पहले अंडा डाइट में शामिल करते हैं। खासतौर से जिम जाने वाले लोग हर रोज़ अपने आहार में अंडे शामिल करते हैं। पर अगर आप सिर्फ अंडे उबालकर और उसका ऑमलेट खाकर बोर हो गए हैं, तो हमारे पास कुछ खास रेसिपीज हैं। तो फिर तैयार हो जाइए अपने पसंद की ऑमलेट रेसिपी (Omelette recipes) ट्राई करने के लिए।

जानिए कहां से आया ऑमलेट

एक सेकी हुई ब्रेड के साथ साधारण सा ऑमलेट सभी के लिए काफी आसान नाश्ता हो सकता है। लेकिन ये उतना मजेदार नहीं होता है। ऑमलेट एक फ्रेंच शब्द है, जो 16वीं शताब्दी के मध्य में इस्तेमाल में आया था। जिसके बाद अब ये पूरी दुनिया में फैल चुका है। सभी लोग इसे अलग-अलग तरीके से अपनी कुकिंग परंपरा के अनुसार शामिल करते जा रहे हैं। स्पेन, फ्रेंच, अमेरिका सभी जगह अलग-अलग तरह से ऑमलेट बनाया जाता है।

यहां हैं ऑमलेट की 3 लाजवाब रेसिपीज (3 interesting omelette recipes)

1 बेक्ड ऑमलेट (Baked omelette)

यह एक सेहतमंद और तृप्त करने वाली अंडा रेसिपी है। बेक्ड ऑमलेट निश्चित रूप से पैन-फ्राइड वर्जन से ज़्यादा सेहतमंद है। इस रेसिपी में स्वाद बढ़ाने के लिए चावल, दूध और सब्ज़ियां मिला सकते है।

omlete ki recipe
अगर आप अंडा प्रेमी हैं , तो यह रेसेपी आप के लिए है। चित्र : शटरस्टॉक

कैसे बनाते हैं बेक्ड ऑमलेट

4 अंडे का सफ़ेद भाग
चावल 20 ग्राम
कटी हुई लाल शिमला मिर्च 20 ग्राम
दूध 4 चम्मच
आवश्यकतानुसार काली मिर्च
कटा हुआ प्याज 20 ग्राम
कटी हुई शिमला मिर्च 20 ग्राम
कटा हुआ टमाटर 20 ग्राम
आवश्यकतानुसार नमक

ऐसे बनाएं बेक्ड ऑमलेट (Baked omelette recipe)

चावल को धोकर लगभग 15 मिनट के लिए भिगो दें। इसके बाद, मध्यम आंच पर साफ पानी से भरा एक गहरा पैन रखें और उसमें भिगोए हुए चावल डालें। चावल को तब तक उबालें जब तक वह पक न जाए। जब ​​वह पक जाए, तो अतिरिक्त पानी निकाल दें और चावल को अलग रख दें।

अब, ग्रीस की हुई बेकिंग डिश पर पके हुए चावल की एक परत बनाएं। एक अलग कटोरे में, अंडे का सफेद भाग, दूध, नमक, काली मिर्च और कटी हुई सब्जियां डालें। लगभग 3-5 मिनट तक अच्छी तरह से फेंटें और इस मिश्रण को बेकिंग डिश में चावल की परत के ऊपर डालें।

बेकिंग डिश को ओवन में रखें और ऑमलेट को 300 डिग्री सेल्सियस पर लगभग 15 मिनट तक बेक करें। ध्यान रखें बेकिंग डिश को अच्छे से ग्रीस करें।

2 स्पैनिश ऑमलेट (Spanish omelette)

स्पैनिश ऑमलेट, जिसे टॉर्टिला डे पाटाटा भी कहा जाता है, बनाना और खाना आसान है। इसका आनंद आप नाश्ते में मजे से ले सकते है।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

कैसे बनाएं स्पैनिश ऑमलेट

नए आलू 500 ग्राम
1 प्याज़
जैतून का तेल 150 मिली
कटा हुआ फ्लैट-लीफ़ अजमोद 3 बड़े चम्मच
6 अंडे

ऐसे बनाएं स्पैनिश ऑमलेट (Spanish omelette recipe)

सबसे पहले आलू को छीलकर, काट लें साथ ही प्याज भी कट कर लें।

एक बड़े फ्राइंग पैन में ऑलिव ऑयल गर्म करें, आलू और प्याज़ डालें और 30 मिनट के लिए या आलू के नरम होने तक बीच-बीच में हिलाते हुए। पकने पर इसे तेल से निकाल दें।

अंडों को अलग से फेंटें, फिर आलू में अजमोद, नमक और काली मिर्च डालकर मिलाएं। एक छोटे पैन में तेल को थोड़ा गर्म करें।

सब कुछ पैन में डालें और मध्यम आंच पर पकाएं, जब यह लगभग पक जाए, तो इसे एक प्लेट पर पलट दें और वापस पैन में डालें और कुछ और मिनट पकाएं।

दो बार और पलटें, हर बार ऑमलेट को थोड़ा पकाएं और कुशन का आकार बनाए रखने के लिए किनारों को दबाएं।

omelette khana healthy hai.
स्पेन, फ्रेंच, अमेरिका सभी जगह अलग-अलग तरह से ऑमलेट बनाया जाता है।

3 फ्रेंच ऑमलेट (French omelette)

कैसे बनाएं फ्रेंच ऑमलेट

2 बड़े अंडे
4 बड़े अंडे का सफ़ेद भाग
वसा रहित दूध 1/4 कप
नमक 1/8 चम्मच
काली मिर्च 1/8 चम्मच
पूरी तरह से पका हुआ हैम 1/4 कप
कटा हुआ प्याज़ 1 बड़ा चम्मच
कटी हुई हरी मिर्च 1 बड़ा चम्मच
कटा हुआ कम वसा वाला चेडर चीज़ 1/4 कप

ऐसे बनाएं फ्रेंच ऑमलेट (French omelette recipe)

सबसे पहले अंडे, अंडे का सफ़ेद भाग,दूध, नमक, काली मिर्च को एक साथ मिक्स करें।

मध्यम आंच एक पैन को रखें और उसमें तेल लगाएं। इस पैन में अंडे का मिश्रण डालें।

मिश्रण किनारों पर तुरंत जम जाना चाहिए। पके हुए हिस्सों को बीच की ओर धकेलें, ताकि कच्चे अंडे नीचे बह जाएं।

जब अंडे गाढ़े हो जाएं और कोई तरल अंडा न बचे, तो ऑमलेट का आधा हिस्सा बाकी सामग्री से ढक दें। ऑमलेट को आधा मोड़ें। अब ये ऑमलेट परोसने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े- हरी, लाल, नीली, पीली… इम्युनिटी बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये अलग-अलग रंगों की चाय

  • 143
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख