डिनर में सलाद की बजाए ट्राय करें, ये लो कैलोरी मूंग दाल चीला

अगर आप डायट पर हैं और डिनर में लो कैलोरी लेना चाहती हैं तो ये मूंग दाल चीला की रेसिपी आपके लिए हैं।
Moong dal chilla
अगर आप वजन कम करना चाह रहीं हैं तो मूंग दाल आपकी सबसे बड़ी सपोर्टर है और मूंग दाल चीला हेल्‍दी ऑप्‍शन।
Updated On: 10 Dec 2020, 01:06 pm IST

अगर आप भी बार-बार ब्लैंड दाल खाने से थक गई हैं, तो यह कुछ नया एक्सपेरीमेंट करने का समय है। हम सभी जानते हैं कि जब आप डाइट पर हो तो डिनर में बहुत कम ऑप्शन बचते हैं। आप डिनर में सलाद की बजाए ये लो कैलोरी मूंग दाल चीला ट्राय कर सकती हैैं।

स्वादिष्ट खाने का मोह त्याग कर फि‍टनेस के उन पुराने नियमों पर चलने की जरूरत नहीं है, जहां वजन घटाने के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों से दूर रहने की सलाह दी जाती थी।

तो लेडीज, साबुत मूंग दाल चीला के लिए आप अपनी आवाज बुलंद कर सकती हैं!

मुंह में अभी से पानी आने लगा ? इंतजार कीजिए, अभी पकने में थोड़ा वक्त लगेगा

सामग्री

  • 250 ग्राम साबुत मूंग की दाल या हरे चने, रात भर भिगो दें।
  • 1 प्याज
  • हरी मिर्च (स्वादानुसार)
  • 3-4 लहसुन की कलियां
  • अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
  • 10-15 धनिया पत्ता की टहनियां
  • नमक और काली मिर्च स्वाद के लिए
  • तवे को चिकना करने के लिए घी
  • एक नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्मच फ्लैक्स सीड्स
  • पानी (आवश्यकतानुसार)

तैयारी

भीगी हुई दाल, मिर्च, अदरक, लहसुन और धनिया को मिक्सी में डालें। थोड़ा पानी डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं।

पेस्ट को लगातार चैक करती रहें और जरूरत के अनुसार ही पानी मिलाएं। मिश्रण को एक कटोरे में डालें और नमक, काली मिर्च, फ्लैक्स सीड, कटा हुआ प्याज और नींबू का रस डालें। अब इसे अच्छी तरह से फेंट लें।

मध्यम आंच पर एक पैन गर्म करें और इसे घी से चिकना करें। एक बार गर्म होने पर, बैटर को समान रूप से फैलाएं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

दो मिनट के बाद, चीला पलटें, और दूसरी तरफ से पकाएं। दोनों तरफ से अच्छी तरह से सेक लें (चीला सुनहरा और कुरकुरा होना चाहिए)। इसे पैन से उतारें और स्वाद लें।

इस तरह बढ़ाएं मूंग दाल चीले का स्वाद

दही और पुदीने की चटनी के साथ मूंग दाल चीले का देसी स्वाद लें। इसके साथ अगर गर्मागर्म अदरक वाली चाय हो, तब तो कहना ही क्या।

पर क्या घी का इस्तेमाल करना चाहिए? मैं मोटी हो गई तो!

घी ज्यादातर “स्वस्थ” तेलों, से ज्यादा हेल्दी है। विशेष रूप से जैतून के तेल की तुलना में। क्योंकि आप जैतून के तेल को जितना गर्म करती हैं, उसके ट्रांस फैट में बदलने का जोखिम उतना ज्यादा बढ़ जाता है। जबकि घी का अन्य हेल्दी ऑयल की तुलना में स्मोक लेवल बेहतर होता है।

अब मिलते हैं स्टार ऑफ रेसिपी यानी मूंग दाल से

सबसे पहली बात, अगर आप वजन कम करना चाह रहीं हैं तो मूंग दाल आपकी सबसे बड़ी सपोर्टर है। क्योंकि यह कार्ब्स में कम और प्रोटीन में उच्च स्तर रखती है।

इसके अलावा, मैंगनीज, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फोलेट, कॉपर, जिंक और विभिन्न बी विटामिन जैसे अन्य पोषक तत्व भी मूंग दाल में भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। इसमें मिलाए गए

फ्लैक्स सीड इसमें ओमेगा 3 का पोषण भी जोड़ देते हैं।
इसलिए, जब आपके पास यह समृद्ध और पौष्टिक रेसिपी है, जिसका स्वाद भी लाजवाब है, तो फि‍र डिनर स्किप करने या उसमें उबली हुई सब्जियां खाने की क्या जरूरत है।

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख