scorecardresearch

आइस टी को करें इन 4 समर फ्रूट्स के साथ ब्लैंड और गर्मी की सुस्ती और थकान की कर दें छुट्टी

चाय कुछ लोगों के लिए माइंड बूस्टर है, तो कुछ के लिए दिन भर की थकान उतारने का तरीका। अगर आप भी चाय की शौकीन हैं तो गर्मी के इस मौसम में ट्रेडिशनल चाय की बजाए ट्राई करें फ्रूट्स आइस टी।
Updated On: 9 May 2023, 05:14 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
खुद को हेल्दी बनाए रखने के लिए जानते हैं कैसे तैयार होती है आइस्ड टी। चित्र- अडोबी स्टॉक

गर्मी के मौसम में खुद को रिफ्रेश करने और थकान उतारने का बेहतरीन तरीका है आइस्ड टी (Iced Tea)। एंटी आक्सीडेंटस (Antioxidants) से भरपूर आइस्ड टी हमारे मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को बढ़ाती है। कई तरह के फ्रूट्स और फ्लेवर्स को एड करके तैयार की जाने वाली ये चाय आप दिन में किसी भी वक्त पी सकते हैं। दूध से तैयार होने वाली पारंपरिक चाय को आप इस चाय से गर्मी के मौसम में रिप्लेस कर सकते हैं। नाश्ते के बाद गर्मा गर्म चाय को पीने की जगह आप ये कूल टी (Cool tea) अपनी डाइट में एड कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 4 हेल्दी आइस्ड टी (iced tea recipes) की रेसिपी।

खुद को हेल्दी बनाए रखने के लिए जानते हैं कैसे तैयार होती है आइस्ड टी

1. पाइनएप्पल आइस टी (Pineapple Iced tea)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

पाइनएप्पल जूस एक कप
पाइनएप्पल के टुकड़े 4 से 5
ग्रीन टी आधा कप
लेमन जूस 1 चम्मच
मिन्ट लीव्स 3 से 4
चेरी 2
आइस क्यूब्स 4 से 5

इस तरह तैयार करें पाइनएप्पल आइस टी

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पाइनएप्पल जूस को एक शेकर में डालकर कुछ देर तक शेक करें।
उसके बाद उसमें आइस क्यूब्स और लेमन जूस एड करें। इन सब चीजों को शेक करने के बाद अब ग्रीन टी को इसमें डाल दें।
ग्रीन टी के फ्लेवर को एड करने के बाद उसे कुछ देर तक हिलाएं, ताकि वो पूरी तरह से जूस के साथ मिक्स हो जाए।
अब तैयार आइस्ड टी को मिन्ट लीव्स और चेरी के साथ सर्व करें। ध्यान रखें की ग्रीन टी को बनाने के बाद कुछ देर ठण्डा होने दें। उसके बाद उसे मिश्रण में एड करें।

Iced tea
एंटी ऑक्सीडेंटस से भरपूर आइस्ड टी शरीर के संक्रमण से बचाने में कारगर है। चित्र अडोबी स्टॉक

2. मिंट एंड लाइम टी (Mint and lime tea)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

पानी 2 कप
ग्रीन टी बैग्स 2 से 3
लाइम जूस 4 चम्मच
कोकोनट शुगर 2 चम्मच
मिंट लीव्स आधा कटोरी
आइस क्यूब्स 4 से 5

इस तरह तैयार करें मिंट एंड लाइम टी

इसे बनाने के लिए सबसे पहले पाइनएप्पल जूस को एक शेकर में डालकर कुछ देर तक शेक करें।

उसके बाद उसमें आइस क्यूब्स और लेमन जूस एड करें। इन सब चीजों को शेक करने के बाद अब ग्रीन टी को इसमें डाल दें।

ग्रीन टी के फ्लेवर को एड करने के बाद उसे कुछ देर तक हिलाएं, ताकि वो पूरी तरह से जूस के साथ मिक्स हो जाए।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अब तैयार आइस्ड टी को मिन्ट लीव्स और चेरी के साथ सर्व करें। ध्यान रखें की ग्रीन टी को बनाने के बाद कुछ देर ठण्डा होने दें। उसके बाद उसे मिश्रण में एड करें।

3. मैंगो बैरीज़ आइस टी (Mango berries Iced tea)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

कटा हुआ आम एक कटोरी
मैंगो के छोटे टुकड़े दो चम्मच
आइस क्यूब्स 4 से 5
पानी 2 कप
ग्रीन टी 2 से 3 बैग्स
बैरीज एक कटोरी

इस तरह तैयार करें मैंगो बैरीज़ आइस टी

सबसे पहले मैंगों पल्प को ब्लैण्ड कर लें। अब उसमें एक कटोरी बैरीज़ को अच्छी तरह सो धोकर डाल दें।

इस मिश्रण के तैयार होने के बाद इसमें आइस क्यूब्स को एड करें और कुछ देर तक ब्लैण्ड करें।

दूसरी ओर 2 कप पानी को उबालकर उसे जार में डालें और उसमें 3 पाउच ग्रीन टी के डालकर रख दें। 8 से 10 मिनट के बाद पाउच को बाहर निकाल कर रख दें।

अब आप तैयार ग्रीन टी में एक चम्मच शहद को मिला दें। तैयार ग्रीन टी को ठण्डा होने के बाद एक गिलास में डालें और उपर से आधा गिलास तैयार मैंगो जूस विद बैरीज को एड कर दें।

इसे सर्व करने से पहले इसमें कुछ टुकड़े मैंगों के एड करें और फ्रेशनेस के लिए मिंट लीव्स भी डाल दें।

दूध से तैयार होने वाली पारंपरिक चाय को आप इस चाय से गर्मी के मौसम में रिप्लेस कर सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. वॉटर मेलन एंड ऑरेंज आइस टी (Watermelon and Orange Iced tea)

इसे बनाने के लिए हमें चाहिए

कटा हुआ तरबूज 1 कटोरी
संतरे का पल्प दो बड़े चम्मच
लेमन जूस 1 चम्मच
पानी दो कप
ग्रीन टी दो बैग्स

इस तरह तैयार करें वॉटर मेलन एंड ऑरेंज आइस टी

इसे बनाने के लिए कटे हुए तरबूज को ऑरेंज पल्प के साथ ब्लैण्ड कर लें। ध्यान रखें कि संतरे और तरबूज़ के सीड्स पूरी तरह से निकले हुए हो। अन्यथा स्वाद में कसैलापन बढ़ने लगता है।

इसके बाद उसमें नींबू का रस और पुदीने की पत्तियों को मिला दें। ताज़गी से भरपूर इस पेय पदार्थ में 4 से 5 आइस क्यूब्स को डाल दें।

वहीं दूसरी ओर ग्रीन टी को तैरूर कर लें। ग्रीन टी के ठण्डा होने के बाद उसे तैयार जूस के साथ मिला लें। अब इस टी को लेमन स्लाइज़ और वॉटरमेलन के पत्तों की टॉपिंग करके सर्व करें।

ये भी पढ़ें- Healthy Tacos Recipe : टेस्टी टैकोज़ को बनाना है और भी हेल्दी, तो इन 4 फिलिंग्स को करें ट्राई

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख