scorecardresearch

ब्लोटिंग को कम कर लिवर डिटॉक्सिफिकेशन में आपकी मदद करेंगे ये 5 तरह के जूस

बाहर का खाना खाने और अनहेल्दी लाइफस्टाइल से आपको ब्लोटिंग की समस्या हो सकती है और आपके शरीर में विषाक्त पदार्थ भी जमा हो सकते हैं। इसलिए आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हम आपको बताएंगे कुछ आसान जूस।
Published On: 8 May 2023, 09:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
हमारी रसोई में भी कई मसाले मौजूद हैं, जो ब्लोटिंग को कम करते हैं। हमें इससे राहत पहुंचाते हैं।

जूस हम सबको पीने की सलाह दी जाती है और इसमें बिल्कुल कोई दोराय नही है कि जूस सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है। जूस शरीर के लिए काफी हल्का होता है इसलिए जब कोई बिमार होता है तो डॉक्टर जूस पीने की सलाह देतें है।अगर आप डाइटिंग पर है तो भी जूस पीते है। कई लोग जूस की डाइट भी फॉलो करते है। जूस शरीर से सारे विषाक्त पदार्थों को भी बाहर निकाल सकता है।

जूस से ब्लोटिंग की समस्या को ठीक करने के साथ लिवर को डिटॉक्स भी कर सकता है। जूस आपके लिए एक हेल्दी डाइट ऑप्शन है। आज कल जंक फूड, तला खाने के कारण, अनहेल्दी लाइफस्टाइल का पालन करने के कारण बहुत से लोगों को ब्लोटिंग हो जाती है इसमें कुछ जूस है जो आपकी मदद कर सकते है।

इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने बात की डायटिशियन शिखा कुमारी से, शिखा कुमारी एक सर्टिफाइड डायटिशियन और वेट लॉस एक्सपर्ट है।

क्या हो सकते हैं ब्लोटिंग के कॉमन कारण

हार्मोनल परिवर्तन- मासिक धर्म चक्र के दौरान एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर में उतार-चढ़ाव जल प्रतिधारण के कारण ब्लोटिंग हो सकती है।

आहार– नमक, फाइबर, या बीन्स, मसूर, ब्रोकोली और गोभी जैसे गैस उत्पादक पदार्थों में उच्च खाद्य पदार्थ खाने से भी ब्लोटिंग होती है।

डिहाइड्रेशन– पर्याप्त पानी नहीं पीने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है और ब्लोटिंग हो सकती है।

bloating
जूस से ब्लोटिंग की समस्या को ठीक करने के साथ लिवर को डिटॉक्स भी कर सकता है। चित्र शटरस्टॉक।

पाचन संबंधी समस्याएं– गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं जैसे कब्ज, इरिटेटिंग बाउल सिंड्रोम (IBS), और सीलिएक रोग से भी कई लोगों को ब्लोटिंग होती है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

दवाएं– एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक और एंटीडिप्रेसेंट जैसी कुछ दवाएं साइड इफेक्ट कर सकती है जिसके कारण भी पेट में आपको ब्लोटिंग हो सकती है।

ये भी पढ़े- सेक्स के दौरान आपको भी बहुत ज्यादा पसीना आता है? तो जानिए इसके बारे में कुछ जरूरी तथ्य

चिकित्सीय स्थितियां– कुछ चिकित्सीय स्थितियाँ जैसे ओवेरियन सिस्ट, एंडोमेट्रियोसिस और गर्भाशय फाइब्रॉएड महिलाओं में ब्लोटिंग का कारण बन सकती हैं।

यदि आप लगातार या गंभीर ब्लोटिंग का अनुभव कर रहे हैं, तो इसके पीछे कारण जानने और उचित उपचार प्राप्त करने के लिए अपने डॉक्टर से बात करना महत्वपूर्ण है।

सूजन को कम कर लिवर डिटॉक्स कर सकते हैं ये 5 तरह के जूस

1 नींबू का जूस

नींबू के जूस में साइट्रिक एसिड होता है, जो लिवर को उत्तेजित करने और विषहरण प्रक्रिया में सहायता कर सकता है। इसमें मूत्रवर्धक प्रभाव भी होता है, जो ब्लोटिंग को कम करने में मदद कर सकता है।

2 अदरक का जूस

अदरक में एंटी इंफ्लामेंट्री गुण होते हैं और यह पाचन तंत्र में सूजन को कम करने में मदद कर सकता है, जिससे ब्लोटिंग हो सकती है। यह पाचन में भी सहायता करता है और कब्ज को रोकने में मदद कर सकता है, जिसके कारण भी ब्लोटिंग हो सकती है।

Bloating ke reasons
कई कारणों से हो सकता है बलोटींग। चित्र:शटरस्टॉक

3 चुकंदर का जूस

चुकंदर के जूस में बीटाइन होता है, जो लिवर के कार्य में मदद करता है और विषहरण में सहायता करता है। यह एंटीऑक्सिडेंट में भी उच्च है, जो ब्लोटिंग को कम करने और लिवर की रक्षा करने में मदद कर सकता है।

4 सिंहपर्णी की जड़ का जूस

सिंहपर्णी की जड़ में मूत्रवर्धक प्रभाव होता है, यह भी शरीर में ब्लोटिंग की समस्या को कम करता है और पाचन तंत्र को ठीक रखता है। इससे लिवर को भी साफ होने में मदद मिलती है।

5 खीरे का जूस

खीरे में पानी का मात्रा बहुत अधिक होती है।इससे शरीर में पानी की कमी पूरी होने के साथ-साथ शररी में ब्लोटिंग की समस्या भी खत्म होती है। खीरा लिवर को भी साफ करता है और गंदगी को बाहर करता है।

ये भी पढ़े- किसी भी रिश्ते के लिए अच्छी हैं ये 5 आदतें, जिन्हें कुछ लोग टॉक्सिक समझ लेते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख