scorecardresearch

इन 4 डोसा रेसिपीज के साथ अपने ब्रेकफास्ट को बनाएं हेल्दी और इंटरेस्टिंग

आप डोसा को लंच, ब्रेकफास्ट यहां तक कि स्नैक्स में भी ले सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें अपने अनुसार पोषक तत्वों की गुणवत्ता जोड़ सकती हैं।
Published On: 9 Sep 2023, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
dal dosa recipe
डोसा है नाश्ते के लिए हेल्दी ऑप्शन, जानिए इसकी रेसिपी. चित्र : शटरस्टॉक

साउथ इंडियन डिश का नाम आते ही दिमाग में सबसे पहले डोसा आता है। डोसा पेट लिए अच्छा होता है और यह शरीर को हानि भी नहीं पहुंचाता। आप इसे लंच, ब्रेकफास्ट यहां तक कि स्नैक्स में भी ले सकती हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें अपने अनुसार पोषक तत्वों की गुणवत्ता जोड़ सकती हैं। आप अलग-अलग स्वाद एवं पोषण से भरपूर डोसे तैयार कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी चावल और उड़द की दाल के बिना डोसा कैसे बनाएं? तो चिंता न करें, हम आपको बताएंगे 4 अलग अलग तरीके के डोसे की रेसिपी (healthy dosa recipes)।

यहां है 4 तरह के डोसे की रेसिपी

1. ओट्स डोसा

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

सूजी
ओट्स
दही
भिगोए हुए चावल
जीरा
काली मिर्च पाउडर
प्याज
अदरक
कड़ी पत्ता
धनिया की पत्तियां
नमक (स्वादानुसार)

इस तरह तैयार करें

ब्लेंडर में ओट्स और चावल डालकर एक साथ अच्छी तरह पीस लें।

अब सूजी, ओट्स और चावल को एक साथ मिला लें। इसमें दही डालें और कंसिस्टेंसी को सामान्य रखने के लिए आवश्यकता अनुसार पानी डाल सकती हैं।

इसे 15 से 20 मिनट तक सेट होने रख दें, यदि आप चाहे तो इसे इंस्टेंट भी तैयार कर सकती हैं।

अब इसमें बारीक कटे प्याज, हरी मिर्च, अदरक, धनिया की पत्तियां, कड़ी पत्ता, जीरा और काली मिर्च पाउडर डालें सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।

आपका बैटर बन कर तैयार है, तवे पर हल्का तेल लगाए और बैटर डालें। इसे दोनों ओर से अच्छी तरह पकाएं और अपनी पसंदीदा चटनी के साथ इंजॉय करें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
bhut asan hai dosa banana
बेहद हेल्दी है ये डोसा। चित्र : एडॉबीस्टॉक

2. नीर डोसा

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

भिगोए हुए चावल
नारियल का दूध / पानी
नारियल
नमक

इस तरह तैयार करें

रात भर भिगोए हुए चावल को ब्लेंडिंग जार में डालें, इसके साथ ही इसमें नारियल के कुछ टुकड़े डाल दें।

अब ब्लेंड करने से पहले यदि आपके पास कोकोनट मिल्क है तो उसे डालें नहीं तो आप पानी भी डाल सकती हैं।

इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। नीर डोसे का बैटर थोड़ा पतला होता है इसका ध्यान रखें।

ब्लेंडिंग जार से निकालें और इसकी कंसिस्टेंसी चेक करें यदि गाढ़ी लगे तो इसमें आवश्यकता अनुसार पानी मिला सकती हैं।

बैटर में नमक डालें और इसे अच्छी तरह मिला लें, 15 से 20 मिनट तक सेट होने के लिए रख दें।

अब पैन को गैस पर चढ़ाएं और इसे अच्छी तरह गर्म होने दें। फिर पैन में ऑयल लगाएं और बचे हए ऑयल को किसी कपड़े से हटा दें।

अब पैन पर बैटर डालें और इसे फैला लें। जब यह अच्छी तरह पक जाए तो प्लेट में निकाल लें और इसे पसंदीदा चटनी के साथ गर्मा गर्म सर्व करें।

यह ब्रेकफास्ट का एक अच्छा ऑप्शन है।

rajgira dosa recipe
ए पर्फेक्ट ऑप्शन है राजगीरा का डोसा. चित्र : शटरस्टॉक

3. रागी डोसा

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

रागी का आटा
चावल और उड़द की दाल (भिगोई हुई)
दही
जीरा पाउडर
काली मिर्च पाउडर
नमक

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय पोषण सप्ताह : डियर न्यू मॉम्स अपने बच्चों की हेल्दी ग्रोथ के लिए जानिए उन्हें कब, कौन से और कितने पोषण की है जरूरत

इस तरह तैयार करें

सबसे पहले भिगोए हुए चावल और उड़द के दाल को ब्लेंड करके एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसमें दही डालें और अच्छी तरह फेंट कर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें।

फिर तैयार किये गए बैटर में रागी का आटा, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और नमक डालें, सभी को एक साथ अच्छी तरह मिला लें।

अब पैन को गैस पर चढ़ाएं और इसे अच्छी तरह गर्म होने दें। पैन में ऑयल लगाएं और बचे हए ऑयल को किसी कपड़े से हटा दें।

पैन पर रागी डोसा का बैटर डालें और इसे फैला लें। जब यह अच्छी तरह पक जाए तो प्लेट में निकाल लें और इसे पसंदीदा चटनी के साथ गर्मा गर्म सर्व करें।

kaise banaye kuttu ke aate ka dosa
जो महिलाएं डोसा खाने का शौक रखती हैं वो साबूदाना के आटे का डोसा बना सकती हैं।

4. साबूदाना डोसा

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

साबूदाना
चावल और उड़द की दाल
मेथी के बीज
पोहा
दही
नमक
घी

इस तरह तैयार करें

साबूदाना, पोहा, चावल, उड़द की दाल और मेथी के बीज को एक साथ पानी में भिगोकर लगभग 4 से 5 घंटों के लिए रख दें।

अब इन सभी को ब्लेंडिंग जार में डाल कर ब्लेंड कर लें। इसका एक स्मूद पेस्ट तैयार करें।

अब इस पेस्ट में दही और नमक मिलाएं और इसे लगभग 30 मिनट के लिए सेट होने रख दें।

फिर पैन को गैस पर चढ़ाएं और इसे अच्छी तरह गर्म होने दें। पैन में ऑयल लगाएं और बचे हए ऑयल को किसी कपड़े से हटा दें।

पैन पर साबूदाना डोसा का बैटर डालें और इसे फैला लें। जब यह अच्छी तरह पक जाए तो इसे पलटे और दूसरी और से भी पकाएं।

प्लेट में निकाल लें और इसे पसंदीदा चटनी के साथ गर्मा गर्म सर्व करें।

यह भी पढ़ें : G-20 में राष्ट्राध्यक्षों को परोसा जा रहा है ये ख़ास ‘भारतीय डेज़र्ट’, जानिए क्या है ये बरसों पुरानी हेल्दी रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख