Karwa Chauth sargi recipes: सरगी में बनाएं ये 4 क्विक रेसिपीज, दिन भर नहीं लगेगी भूख-प्यास

महिलाओं के लिए लेकर आए हैं, सरगी तैयार करने की कुछ आसान और स्वस्थ रेसिपीज। साथ ही कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ भी हैं, जिनके सेवन से शरीर में ऊर्जा का संचार बना रहता है।
4 quick sargi recipes
सरगी तैयार करने की कुछ आसान और स्वस्थ रेसिपीज। साथ ही कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ भी हैं, जिनके सेवन से शरीर में ऊर्जा का संचार बना रहता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 19 Oct 2024, 08:00 am IST
  • 111

अंदर क्या है

  • 4 क्विक सरगी रेसिपी
  • एनर्जेटिक रहने के लिए सुपरफूड्स
  • सरगी के दौरान इन टिप्स को याद रखें

सभी महिलाओं को करवा चौथ (karwa chauth) का इंतजार रहता है। सजना संवरना, पूजा करना एवं व्रत रखने के लिए महिलाएं एक्साइटेड रहती हैं। करवा चौथ के व्रत में पूरे दिन उपवास रखना होता है, वहीं इस दौरान महिलाएं पानी तक नहीं पीती। रात को चंद्रमा देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है। पूरे दिन उपवास करने के लिए महिलाएं सुबह-सुबह 4 बजे सरगी करती हैं (sargi recipes)। सुबह उठकर पकवान बनाना मुश्किल हो सकता है, इसलिए महिलाएं आसान विकल्प की तलाश में रहती हैं। लेकिन इस दौरान सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है। ऐसे व्यंजन एवं खाद्य पदार्थों का चयन करना चाहिए, जिससे कि शरीर में पूरे दिन ऊर्जा (instant energy foods) का संचार बना रहे (sargi recipes)।

आज हेल्थ शॉट्स सभी महिलाओं के लिए लेकर आया है, सरगी तैयार करने की कुछ आसान और स्वस्थ रेसिपीज। साथ ही कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ भी हैं, जिनके सेवन से शरीर में ऊर्जा का संचार बना रहता है। तो चलिए इन खास व्यंजनों के साथ इस करवा चौथ को बनाए हेल्दी और स्पेशल (sargi recipes)।

यहां जानें 4 क्विक सरगी रेसिपी (easy to make 4 quick sargi recipes)

1. ओट्स और ड्राई फ्रूट्स की खीर

फाइबर से भरपूर ये हल्की और पौष्टिक खीर आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखेगी, साथ ही साथ शरीर में ऊर्जा शक्ति को बनाए रखेगी।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

एक कप ओट्स
दूध
कुटी हुई इलायची
पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स (रोस्टेड)
मिठास के लिए शहद या बारीक कटे खजूर

इस तरह तैयार करें ओट्स और ड्राई फ्रूट्स की खीर

ओट्स को दूध में डालने और इससे 5 से 10 मिनट तक अच्छी तरह से पकने दें।
फिर इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और इलायची का पाउडर डाल दें।
मिठास के लिए आवश्यकता अनुसार शहद ऐड करें और इसे गरमा गरम एंजॉय करें।

पोल

एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

tasty kathi roll recipe
पनीर रोल में होती है प्रोटीन की मात्रा। चित्र : शटरस्टॉक

2. पनीर रोल

पनीर में पर्याप्त प्रोटीन होता है, जो शरीर में ऊर्जा शक्ति को बरकरार रखता है। इसके अलावा यह आपको लंबे समय तक संतुष्ट रहने में भी मदद करता है, जिससे आपको बार-बार भूख नहीं लगती।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

गेहूं का आटा
पनीर
धनिया
जीरा पाउडर
हल्दी पाउडर
काली मिर्च पाउडर
गरम मसाला

इस तरह तैयार करें पनीर रोल

गेहूं के आटे का डो तैयार करें, और उसकी रोटियां बना लें।
अब दूसरी ओर एक पैन में हल्का घी डालें, गर्म होने दें।
फिर इसमें क्रश किया हुआ पनीर और सभी मसाले को डालकर अच्छी तरह से फ्राई करें।
फ्राई होने के बाद ऊपर से धनिया की पत्तियां डालकर मिला लें।
फिर रोटी पर पनीर का मिश्रण डालें, और इसे रोल कर लें।
आपका पनीर रोल बनकर तैयार है इसे एंजॉय करें।

Fruit
नियमित रूप से फल एवं सब्जियों का सेवन करें, साथ ही विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों पर फोकस करें। चित्र : अडॉबीस्टॉक

3. फ्रूट सलाद

फलों में कई महत्वपूर्ण विटामिन, मिनरल सहित अन्य पोषक तत्वों की गुणवत्ता पाई जाती है, जिससे आपको पर्याप्त एनर्जी मिलती है। इसके अलावा यह आपको संतुष्ट रखते हैं, साथ ही साथ यह शरीर को हाइड्रेटेड रखते हैं जिससे कि आपको प्यास भी नहीं लगती।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

पसंदीदा फल (केला, संतरा, सेब, अनानास, पपीता, अमरूद आदि)
सेंधा नमक (वैकल्पिक)

इस तरह तैयार करें फ्रूट सलाद

सभी फलों को अच्छी तरह से साफ कर के सामान्य आकर के टुकड़ों में काट लें।
अब फलों को किसी बोल में निकाल लें।
यदि आवश्यकता लगे तो इसमें हल्का सेंधा या काला नमक ऐड कर सकती हैं।
ऊर्जा से भरपूर फ्रूट सलाद को इंजॉय करें।

Healthy chana dal tikki ke fayde
इससे न केवल शरीर में अतिरिक्त कैलोरीज़ की स्टोरज को रोका जा सकता है बल्कि पौष्टिक तत्व भी प्रचुर मात्रा में मिलते हैं। चित्र शटरस्टॉक।

4. आलू और साबूदाना टिक्की

आलू और साबूदाना में हल्दी कार्बोहाइड्रेट होते हैं, जो आपके शरीर को एनर्जेटिक रहने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखते हैं, जिससे कि आपको बार-बार भूख का एहसास नहीं होता।

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए

उबले हुए आलू
भिगोया हुआ साबूदाना
बारीक कटी हरी मिर्च
दरदरे पैसे हुए मूंगफली के दाने
स्वादानुसार नमक
धनिया की पत्तियां

यह भी पढ़ें : नकली बादाम कर सकते हैं लिवर और किडनी खराब, इन 5 तरीकों से चेक करें इनकी शुद्धता

इस तरह तैयार करें आलू और साबूदाना टिक्की

सबसे पहले उबले हुए आलू और भिगोए हुए साबूदाना को एक साथ मैश कर लें।
अब इनमें अन्य सभी सामग्रियों को मिलाकर एक डो तैयार करें।
पैन को गैस पर चढ़ाएं और इसे अच्छी तरह से गर्म होने दें, उसके बाद इस पर हल्का तेल या घी डालें।
अब डो से छोटी-छोटी टिक्की तैयार करें, और इसे पैन में दोनों ओर से अच्छी तरह से सेक लें।
आपकी टिक्की तैयार है, इसे चटनी के साथ एंजॉय करें।

banana for office snacks
केला ऊर्जा और आवश्यक पोषक तत्वों का एक शानदार स्रोत हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

लंबे समय तक एनर्जेटिक रहने के लिए सरगी की थाली में शामिल करें ये सुपरफूड्स (instant energy foods)

1. केला: कला में ग्लूकोज और फ्रुक्टोज के साथ ही सुक्रोज की मात्रा पाई जाती है, जो आपके शरीर को पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करते हैं। साथ ही इसमें विटामिन b6 मौजूद होता है, जो खाद्य पदार्थों को ऊर्जा शक्ति में बदलने में मदद करता है।

2. योगर्ट: योगर्ट में लैक्टोज जैसे सिंपल शुगर पाए जाते हैं, जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करते हैं। साथ ही साथ ये इस एनर्जी को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करते हैं।

3. डार्क चॉकलेट: आप अपनी करवा चौथ की सरगी थाली में डार्क चॉकलेट ऐड कर सकती हैं। कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, और जिंक जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर यह डार्क चॉकलेट आपको लंबे समय तक एनर्जेटिक रहने में मदद करेंगे।

4. बादाम और खजूर : पाई जाती है। यह दोनों एक साथ मिलकर आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखते हैं, साथ ही शरीर में ऊर्जा शक्ति का संचार बनाए रखते हैं।

Karwa Chauth ke sargi ki thaal
ऐसी होती है करवा चौथ के सरगी की थाल! चित्र:शटरस्टॉक

सरगी के दौरान इन टिप्स को याद रखें (sargi tips)

1. जितना हो सके उतना कम चीनी लेने का प्रयास करें आप फल और खजूर जैसे स्वस्थ एवं प्राकृतिक रूप से मीठे स्त्रोत का सेवन कर सकती है परंतु रिफाइन शुगर युक्त खीर से भैया आदि से बचने का प्रयास करें क्योंकि यह आपकी प्यास बढ़ा सकते हैं।
2. सरगी के समय दो से तीन गिलास पानी पिएं, आप चाहे तो नींबू पानी ले सकती हैं। इससे आपके शरीर में हाइड्रेशन मेंटेन करने में मदद मिलेगी।
3. सरगी के दौरान भूल कर भी तला और भुना हुआ खाना न खाएं। यदि आप तले भुने पकोड़े आदि का सेवन करती हैं, तो इससे आपको बार-बार प्यास लग सकती है।
4. सरगी की थाल में अधिक मात्रा में नमक शामिल करने से बचें, क्योंकि नमक प्यास बढ़ा देती है। यदि आप नमकीन खाना चाहती हैं, तो उसमें हल्का सेंधा नमक मिलाएं।

यह भी पढ़ें :सरसों का तेल आज भी है सबसे ज्यादा विश्वसनीय कुकिंग ऑयल, हार्ट हेल्थ एक्सपर्ट ने बताए इसके फायदे

  • 111
लेखक के बारे में

इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट अंजलि फूड, ब्यूटी, हेल्थ और वेलनेस पर लगातार लिख रहीं हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख