गिल्ट फ्री नाश्ता हैं मुरमुरे, हेल्दी स्नैकिंग के लिए ट्राई करें मुरमुरे की ये 3 हेल्दी रेसिपीज

मुरमुरे कार्बोहाइड्रेट और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है और वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक बढ़िया स्नैकिंग विकल्प हो सकता है। ये पेट में काफी हल्का होता है और काफी आसानी से पच जाता है।
मुरमुरे कार्बोहाइड्रेट और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है और वजन कम करने अच्छै स्नैक्स है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Published On: 30 Jul 2024, 11:30 am IST
  • 129

जब भी लो कैलोरी स्नैक्स की बात आती है को उसमें मुरमुरे का एक अलग ही स्थान होता है। हम सभी ने बचपन से इससे बनने वाली झालमूरी, भेलपूरी, मुरमुरे के लड्डू खाए ही होंगे। इससे बनने वाले अलग अलग तरह के चाट देश में कई जगाहों पर अलग अलग नाम से जाने जाते है। इसमें कम कैलोरी होने के साथ साथ ये स्वाद में भी काफी अच्छे लगते है। ये आपके वजन को कम रखने के अलावा भी कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में मदद करते है। ये एक ऐसे व्यंजन है जिससे आप कई सारी चीजें बना सकते है।

मुरमुरे कार्बोहाइड्रेट और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है और वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक बढ़िया स्नैकिंग विकल्प हो सकता है। ये पेट में काफी हल्का होता है और काफी आसानी से पच जाता है। लेकिन आपको इसे कम मात्रा में ही खाना है बहुत अधिक एक बार में न खाएं नहीं तो ये वजन को कम करने की बजाय बढ़ा सकता है।

यहां हैं मुरमुरे से तैयार होने वाली 3 स्नैक्स रेसिपीज (3 murmura recipes)

1 मुरमुरे का उपमा

उपमा बनाने के लिए आपको चाहिए

मुरमुरा 2 कप
प्याज,1 बारीक कटा हुआ
टमाटर,1 बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च,1 बारीक कटी हुई
सरसों के बीज 1/4 चम्मच
जीरा 1/4 चम्मच
हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
स्वादानुसार नमक
तेल 1 बड़ा चम्मच
ताजा धनिया पत्ता, कटा हुआ
नींबू का रस

ये पेट में काफी हल्का होता है और काफी आसानी से पच जाता है। चित्र- अडोबी स्टॉक

ऐसे बनाएं मुरमुरे का उपमा

  • मुरमुरा को एक कोलंडर में धोएं और उसे सूखने दें।
  • एक कड़ाही में तेल गरम करें, उसमें सरसों के बीज और जीरा डालें और फूटने दें।
  • कटे हुए प्याज़ और हरी मिर्च डालें और प्याज़ को थोड़ी देर भूनें।
  • कटे हुए टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं।
  • हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
  • सूखा मुरमुरा पैन में डालें और सब कुछ एक साथ मिलाएं।
  • धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं, बीच-बीच में हिलाते रहें।
  • चाहें तो कटी हुई धनिया पत्ती और नींबू के रस से गार्निश करें।

2 मुरमुरा चिवड़ा

चिवड़ा बनाने के लिए आपको चाहिए

मुरमुरा 2 कप
भुनी हुई मूंगफली 1/2 कप
भुनी हुई चना दाल 1/4 कप
करी पत्ता 1/4 कप
हरी मिर्च 2, कटी हुई
हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच
स्वादानुसार नमक
तेल 1 बड़ा चम्मच

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

ऐसे बनाएं मुरमुरे का चिवड़ा

  • एक पैन में तेल गरम करें और उसमें करी पत्ता और हरी मिर्च डालें। एक मिनट तक भूनें।
  • भुनी हुई मूंगफली और भुनी हुई चना दाल डालें और एक और मिनट तक चलाएं
  • हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
  • मुरमुरा डालें और सब कुछ अच्छी तरह मिलाएं।
  • धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं, बीच-बीच में हिलाते रहें।
  • इसे ठंडा होने दें और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

3 मुरमुरा पीनट बार्स

मुरमुरा पीनट बार्स बनाने के लिए आपको चाहिए

2 कप मुरमुरा (पफ्ड राइस)
1 कप मूंगफली
1 कप गुड़
1/4 कप पानी
1 बड़ा चम्मच घी

इसमें कम कैलोरी होने के साथ साथ ये स्वाद में भी काफी अच्छे लगते है। चित्र- अडोबी स्टॉक

ऐसे बनाएं मुरमुरा पीनट बार्स

  • मूंगफली को एक पैन में सुनहरा भूरा होने तक भून लें। उन्हें ठंडा होने दें और छिलका हटा दें
  • एक पैन में गुड़ और पानी गर्म करें, गुड़ के पूरी तरह पिघलने तक लगातार हिलाते रहें।
  • गुड़ की चाशनी में घी डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
  • भुनी हुई मूंगफली और मुरमुरा को गुड़ के मिश्रण में डालें और तब तक मिलाएं जब तक कि सब कुछ अच्छी तरह से मिक्स न हो जाए।
  • मिश्रण को एक ग्रीस की हुई ट्रे में डालें और एक समान रूप से फैलाएं।
  • इसे थोड़ा ठंडा होने दें, फिर इसे बार्स में काट लें।
  • बार्स को पूरी तरह से ठंडा होने दें और उन्हें एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

ये भी पढ़े- स्ट्रॉबेरी दिल को भी रखती हैं दुरुस्त, एक्सपर्ट बता रही हैं इस लाजवाब फल के फायदे

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
संध्या सिंह
संध्या सिंह

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।

अगला लेख