गिल्ट फ्री नाश्ता हैं मुरमुरे, हेल्दी स्नैकिंग के लिए ट्राई करें मुरमुरे की ये 3 हेल्दी रेसिपीज
मुरमुरे कार्बोहाइड्रेट और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है और वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक बढ़िया स्नैकिंग विकल्प हो सकता है। ये पेट में काफी हल्का होता है और काफी आसानी से पच जाता है।
जब भी लो कैलोरी स्नैक्स की बात आती है को उसमें मुरमुरे का एक अलग ही स्थान होता है। हम सभी ने बचपन से इससे बनने वाली झालमूरी, भेलपूरी, मुरमुरे के लड्डू खाए ही होंगे। इससे बनने वाले अलग अलग तरह के चाट देश में कई जगाहों पर अलग अलग नाम से जाने जाते है। इसमें कम कैलोरी होने के साथ साथ ये स्वाद में भी काफी अच्छे लगते है। ये आपके वजन को कम रखने के अलावा भी कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने में मदद करते है। ये एक ऐसे व्यंजन है जिससे आप कई सारी चीजें बना सकते है।
मुरमुरे कार्बोहाइड्रेट और फाइबर का एक अच्छा स्रोत है और वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक बढ़िया स्नैकिंग विकल्प हो सकता है। ये पेट में काफी हल्का होता है और काफी आसानी से पच जाता है। लेकिन आपको इसे कम मात्रा में ही खाना है बहुत अधिक एक बार में न खाएं नहीं तो ये वजन को कम करने की बजाय बढ़ा सकता है।
यहां हैं मुरमुरे से तैयार होने वाली 3 स्नैक्स रेसिपीज (3 murmura recipes)
1 मुरमुरे का उपमा
उपमा बनाने के लिए आपको चाहिए
मुरमुरा 2 कप प्याज,1 बारीक कटा हुआ टमाटर,1 बारीक कटा हुआ हरी मिर्च,1 बारीक कटी हुई सरसों के बीज 1/4 चम्मच जीरा 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर 1/4 चम्मच स्वादानुसार नमक तेल 1 बड़ा चम्मच ताजा धनिया पत्ता, कटा हुआ नींबू का रस
दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं।