पीरियड्स में बढ़ जाती है क्रेविंग, तो ट्राई करें ये 3 हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स रेसिपीज

रियड में कई बार कुछ चटपटे स्नैक्स खाने की इच्छा होती है लेकिन बाहर का कुछ भी खाना बहुत हेल्दी नहीं होता है इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे हेल्दी स्नैक्स बताएंगे जिन्हे आप पीरियड में खा सकती हैं।
पीरियड के दौरान बाजार का कोई भई स्नैक्स आपको खाने से बचना चाहिए। चित्र : अडोबी स्टॉक
संध्या सिंह Published: 11 Feb 2023, 14:00 pm IST
  • 145

पीरियड में हर लड़की पहले दिन थोड़ा चिड़चिड़ा महसूस करती है। कई बार चटपटे स्नैक्स खाने की भी काफी क्रेविंग होती है। लेकिन पीरियड के दौरान बाहर के खाने से बचना चाहिए क्योंकि बाजार में मिलने वाला कोई भी स्नैक्स हेल्दी नहीं होता है। पीरियड के दौरान बाहर का खाने से आपको ज्यादा क्रैंप्स की समस्या हो सकती है। इसलिए पीरियड के दौरान बाजार का कोई भी स्नैक्स आपको खाने से बचना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे स्नैक्स (Healthy snacks for periods craving) बताने जा रहे है जो हेल्दी है और आप उन्हे घर पर भी आराम से बना सकती है।

1 शकरकंदी के चिप्स

शकरकंद 1 1/2 पाउंड
जैतून का तेल 1/3 कप
नमक

ऐसे बनाएं शकरकंदी के चिप्स

ओवन को 300 डिग्री F पर प्रीहीट करें। पार्चमेंट पेपर को एक बेकिंग ट्रे पर रखें और अलग रख दें। शकरकंद को पतला पतला गोल आकार में काट लें। काटने के लिए चाकू या किसी स्लाइडर का उपयोग कर सकते हैं।

शकरकंद के सभी गोल टुकड़ों को एक बड़े कटोरे में डालें और ऊपर से जैतून का तेल डालें। हर टुकड़े को तेल से कोट करने के लिए धीरे से टॉस करें। फिर शकरकंद को एक बेकिंग शीट पर रख दें।

नमक को चिप्स पर हल्के से छिड़कें। किनारों के चारों ओर कुरकुरा और सुनहरा होने तक 20-25 मिनट तक बेक करें। ओवन से निकालें और 5 मिनट के लिए ठंडा होने दें। उसके बाद आप इन हेल्दी चिप्स का आनंद ले सकती है।

ये भी पढ़े- बढ़ता कोलेस्ट्रॉल बन सकता है हार्ट ब्लॉकेज का कारण, इससे बचना है तो जरूर खाएं ये हेल्दी चटनी

2 क्रिस्पी कॉर्न

स्वीट कॉर्न – 2 कप
कॉर्न फ्लोर / कॉर्न स्टार्च – 2 बड़े चम्मच
आटा – 2 बड़े चम्मच
चावल का आटा – 2 बड़े चम्मच
नमक स्वाद अनुसार
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
पेरी पेरी मसाला स्वादानुसार
नींबू का रस – 2 छोटे चम्मच
प्याज – 1 छोटा बारीक कटा हुआ
हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई
हरा धनिया – 3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
तेल तलने के लिए

ऐसे बनाएं क्रिस्पी कॉर्न

जमे हुए स्वीटकॉर्न का इस्तेमाल कर रही है तो इसे माइक्रोवेव में 1 मिनट के लिए पका लें। अगर आप ताज़े स्वीटकार्न का इस्तेमाल कर रही हैं तो 4 से 5 मिनट तक पानी में उबाल लें।

कॉर्न को अच्छी तरह से सूखा लें।

नमक और काली मिर्च डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

सभी आटे में डालें और धीरे से टॉस करें।

इसे एक छलनी के माध्यम से छान लें ताकि अतिरिक्त आटा निकल जाए।

डीप फ्राई करने के लिए तेल को गर्म करें। आप चाहें तो एयर फ्राई भी कर सकती हैं।

कॉर्न को तेल में डालें। क्रिस्पी और सुनहरा होने तक तलें।

क्रिस्पी होने पर बाहर निकाल लें।

इसमें मसाला, नींबू का रस, प्याज, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं.

oats ke fayde
कई पोषक तत्वों का भंडार है ओट्स। चित्र: शटरस्‍टाॅॅक

ये भी पढ़े- कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल कर आपकी हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद है दलिए का पानी

3 ओट्स पिज्जा

ओट्स का आटा 1 कप

यीस्ट1 बड़ा चम्मच

चीनी 1 छोटा चम्मच

पानी आटा गूंदने के लिये

पिज्जा सॉस 2 बड़े चम्मच

टॉपिंग के लिए मशरूम/चिकन, शिमला मिर्च, पनीर

ऐसे बनाएं ओट्स का पिज्जा

पिज्जा के लिए सबसे पहले आटा लें उयमें यीस्ट मिलाएं और पिज्जा के आटे की तरह गूंथे मैदा के बजाय ओट्स का आटा का इस्तेमाल करें

थोड़ी देर के लिए रख दें

उसके बाद थोड़ा आटा लें और एक चपाती से थोड़ा मोटा बेल लें

रोटी के उपर पिज्जा सॉस लगाएं और टॉपिंग में आपको जो भी पसंद हो वो डाल लें

अंत में थोड़ा सा चीज़ डालें

सुनहरा भूरा होने तक बेक करें।

ये भी पढ़े- इन 8 लो ग्लाइसेमिक्स इंडेक्स वाले फूड्स के साथ करें डायबिटीज को कंट्रोल

  • 145
लेखक के बारे में

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जर्नलिज़्म ग्रेजुएट संध्या सिंह महिलाओं की सेहत, फिटनेस, ब्यूटी और जीवनशैली मुद्दों की अध्येता हैं। विभिन्न विशेषज्ञों और शोध संस्थानों से संपर्क कर वे  शोधपूर्ण-तथ्यात्मक सामग्री पाठकों के लिए मुहैया करवा रहीं हैं। संध्या बॉडी पॉजिटिविटी और महिला अधिकारों की समर्थक हैं। ...और पढ़ें

अगला लेख