इस बढ़ती गर्मी में खुद को हाइड्रेटेड और एनर्जेटिक रखना बहुत जरूरी है। ऐसे मौसम में बॉडी अधिक पसीना रिलीज करता है, जिसके कारण शरीर किसी भी कार्य को करने में जल्दी थक जाता है। ऐसे में हम सभी अक्सर बाजार से खरीद कर एनर्जी ड्रिंक पीते हैं, वास्तव में यह आपको एनर्जी प्रदान करने की जगह सेहत के लिए कितना हानिकारक हो सकता है इस बात का आपको अंदाजा नहीं होगा। जब आपके पास हेल्दी विकल्प (healthy energy drink recipes) मौजूद हैं तो क्यों खुद अपनी सेहत को नुकसान पहुंचाना है।
अब आसानी से घर पर खुद के लिए एनर्जी ड्रिंक तैयार कर सकती हैं। तो चलिए हेल्थ शॉट्स के साथ जानते हैं इन ड्रिंक्स को तैयार करने की रेसिपी। साथ ही जानेंगे यह हमारे शरीर के लिए किस तरह फायदेमंद हो सकती हैं।
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन द्वारा प्रकाशित अध्ययन के अनुसार अदरक मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है, साथ ही साथ ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ा देता है। इतना ही नहीं यह पाचन प्रक्रिया को भी बेहतर और प्रभावी रूप से कार्य करने में मदद करता है। इसके साथ ही इसमें इस्तेमाल हुई हल्दी शरीर में ऊर्जा शक्ति को बढ़ावा देती है।
वहीं इलायची भी सर्कुलेशन को बढ़ावा देते हुए एनर्जी बूस्टर की तरह काम करती है। शहद शरीर के लिए सबसे बेहतर शुगर में से एक होता है, यह सेहत को तमाम रूपों में फायदे प्रदान करता है और आपको एनर्जेटिक रखता है।
शहर – 1 चम्मच
अदरक – 1 इंच
इलायची (पाउडर) – 1/4 चम्मच
हल्दी – 1/4 चम्मच
पानी – 1 कप
सबसे पहले अदरक को कूट लें।
अब एक पैन में पानी डालें और इसमें उबाल आने दें।
फिर पानी में अदरक और हल्दी डालकर इसे 2 से 3 मिनट तक उबालें।
उसके बाद पानी को छननी से छान लें और इसमें शहद और इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और इसे इंजॉय करें।
अक्सर हम सुबह बेड से उठने के लिए चाय और कॉफी का सेवन करते हैं, जिसमें पर्याप्त मात्रा में कैफीन मौजूद होता है। परंतु जरूरी नहीं कि सभी चाय और एनर्जी ड्रिंक में कैफीन की उपलब्धता हो। कोकोनट वॉटर आइस टी में मौजूद न्यूट्रिशन्स आपके शरीर को एंटीऑक्सीडेंट की पर्याप्त मात्रा प्रदान करते हैं और ऊर्जा शक्ति को बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे कि आप लंबे समय तक एनर्जेटिक रहती हैं।
इसके साथ ही खीरे की प्रॉपर्टी बॉडी हाइड्रेशन को बनाए रखती है, जो कि गर्मी में सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
खीरा
ग्रीन टी
शहद
पिंक साल्ट
कोकोनट वॉटर
खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। इसी दौरान ग्रीन टी को भी फ्रिज में ठंडा होने दें।
अब एक जग में एक कप ठंडी ग्रीन टी और एक कप कोकोनट वॉटर डालें और दोनों को साथ में मिला लें।
अब इसमें एक चम्मच शहद एक चौथाई चम्मच पिंक साल्ट और ऊपर से खीरे के टुकड़े डालकर सभी को अच्छी तरह मिला लें।
आप चाहें तो इसमें कुछ आइस क्यूब ऐड कर सकती हैं। पुदीने की पत्तियों से गार्निश करें और इसे एन्जॉय करें।
फूड साइंस एंड न्यूट्रिशन द्वारा प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार एवोकाडो में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन और फाइबर जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो पूरे दिन आपकी ऊर्जा शक्ति को बनाए रखते हैं। इनमें गुड फैट की मात्रा पाई जाती है जो एनर्जी बूस्ट करने के लिए आवश्यक है।
इसके साथ ही केले में पोटेशियम की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है जो एनर्जी लेवल को मेंटेन रखने के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व होती है। वहीं यूएसडीए की एक स्टडी के अनुसार योगर्ट प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। इस प्रकार यह एनर्जी को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है।
एवोकाडो – 1
केला – 1
शहद – 1 चम्मच
प्लेन योगर्ट / सोय मिल्क (वीगन) – 2 कप
सबसे पहले एवोकाडो का पल्प निकाल लें और केले का छिलका भी उतार लें।
अब एक ब्लेंडर में एवोकाडो, केला, योगर्ट यदि वीगन हैं तो सोय मिल्क डालें और सभी को एक साथ अच्छी तरह ब्लेंड कर लें।
इसे पतला करने के लिए इसमें हल्का पानी मिला सकती हैं।
अब अपनी एनर्जी स्मूदी को गिलास में निकाल लें और इसमें शहद मिलाएं। बादाम से गार्निश करें और इसे इंजॉय करें।
यह भी पढ़ें : क्या आपके पेट में भी गैस फंस जाती है? तो हम बता रहे हैं इससे निजात पाने कुछ इंस्टेंट टिप्स