scorecardresearch

बदलते मौसम में खुद को हेल्दी और फिट रखने के लिए ट्राई करें स्ट्रॉबेरी और अमरूद की स्मूदी

विटामिन C और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर यह स्मूदी, आपको और आपके परिवार को बदलते मौसम में चुस्त - दुरुस्त और तंदुरुस्त रखने में मदद कर सकती है।
Published On: 8 Nov 2022, 09:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
strawberry aur guava smoothie
स्ट्रॉबेरी का जूस आपके डाइट में एक ताज़ा और पौष्टिकता जोड़ने में मदद कर सकता है। चित्र : शटरस्टॉक

गर्मियों में हम लोग कई ड्रिंक्स और स्मूदी का सेवन करते हैं, क्योंकि यह हमें रिफ्रेश करती हैं और ताज़गी से भर देती हैं। मगर, बदलते मौसम में हम अक्सर स्मूदी या किसी भी तरह के ड्रिंक्स नहीं पीते हैं क्योंकि हमें लगता है कि स्मूदी इस मौसम में पीने के लिए नहीं बनी है।

वहीं कई लोगों को यह भी लगता है कि कहीं, इससे उनका गला न खराब हो जाए, या उन्हें ठंड न लग जाए। यदि आप भी यह सोच रही हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि यह बिल्कुल भी सच नहीं है। ड्रिंक्स और अमूदी आपके लिए हर मौसम में फायदेमंद हैं। बस ध्यान रखें कि आप बदलते मौसम के हिसाब से उन्हें बनाएं और ठंडा न पिएं।

इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं स्ट्रॉबेरी और अमरूद (Strawberry and guava smoothie) से बनी एक बेहद टेस्टी और हेल्दी स्मूदी। ये दोनों ही मौसमी फल हैं, जो आपको इस बदलते मौसम में हेल्दी रखने में मदद करेंगे।

तो चलिये जानते हैं कि कैसे आप बना सकती हैं हेल्दी स्ट्रॉबेरी और गुआवा स्मूदी बनाने की रेसिपी

स्ट्रॉबेरी और गुआवा स्मूदी बनाने के लिए आपको चाहिए

ताजा स्ट्रॉबेरी 6-8
गुलाबी अमरूद 2 बड़े
कोकोनट मिल्क एक गिलास
शहद या मेपल सीरप स्वादानुसार
बादाम 4 गार्निश के लिए

amrood ke fayde
अमरूद पाचन तंत्र की ज्यादातर समस्याओं को ठीक करता है। चित्र: शटरस्टॉक

इस तरह बनाएं स्ट्रॉबेरी और अमरूद की स्मूदी

1. सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को स्लाइस करें और अमरूद को बीच से काट कर इसके बीज स्कूप कर लें।

2. अब कटे हुये अमरूद, स्ट्रॉबेरी, दूध, शहद/मेपल सीरप को एक मिक्सी के जार में डालें और अच्छी तरह 2 – 3 बार चलाएं।

3. फिर इसे एक गिलास में निकाल लें और कुछ बादाम के टुकड़ों को ऊपर से डालकर सर्व करें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

जानिए आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है स्ट्रॉबेरी और गुआवा स्मूदी

विटामिन C से भरपूर

स्ट्रॉबेरी और गुआवा दोनों ही विटामिन C से भरपूर होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। यह इम्युनिटी बढ़ाने से लेकर स्किन हेल्थ को बरकरार रखने में मदद कर सकता है। और मौसमी संक्रामण से लड़ने की ताकत देता है।

पोषक तत्वों से भरपूर

अमरूद और स्ट्रॉबेरी दोनों ही पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम, और फाइबर मौजूद होते हैं, जो समग्र स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। साथ ही, कोकोनट मिल्क में कैल्शियम और कुछ मात्रा में प्रोटीन और गुड फैट भी होता है। उन सभी का कॉम्बिनेशन शरीर को सही मात्रा में ऊर्जा परदान कर सकता है।

डायबिटिक फ्रेंडली

यह दोनों फल डायबिटिक फ्रेंडली हैं, क्योंकि अमरूद और स्ट्रॉबेरी दोनों का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। जिससे यह ब्लड शुगर लेवल को तेज़ी से नहीं बढ़ते हैं। तो यदि आप इस स्मूदी का सेवन करने के बारे में सोच रही हैं, तो एक बार अपने डॉक्टर से भी पूछ लें।

यह भी पढ़ें : वेट लॉस कर आपकी त्वचा में भी निखार लाता है गाजर का जूस, यहां जानिए इसके 5 फायदे

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
संबंधित विषय:
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख