जब राजस्थान की बात आती है तो सबसे पहले वहां के खानपान का जिक्र आता है। राजस्थानी पकवान दुनिया भर में राजस्थान की पहचान बन चुके हैं। आज जब दुनिया भर में राजस्थानी लोग राजस्थान दिवस मना रहे हैं, तो क्यों न उस खास स्वाद को याद किया जाए तो नाश्ते से लेकर डिनर तक में कभी भी परोसा जा सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं राजस्थानी प्याज की कचौड़ी की। प्याज की कचौड़ी न केवल टेस्टी है, बल्कि ये इस बदलते मौसम में आपकी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। तो बिना देर किए नोट कीजिए प्याज की कचौड़ी की रेसिपी (Pyaz kachori recipe) और इसके स्वास्थ्य लाभ (Pyaaj kachori benefits)।
राजस्थान भारत का एक सुंदर राज्य है और आज के दिन को राजस्थान स्थापना दिवस के तौर पर मनाया जाता है। प्याज की कचौड़ी वैसे तो कई राज्यों में बनाई जाती है, लेकिन राजस्थानी स्टाइल से इस कचौड़ी में अलग ही स्वाद मिलता है। कचौड़ी में मौजूद प्याज आपको गर्मी से लड़ने में काफी सहायता प्रदान करता है और यह आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। राजस्थान एक गर्म इलाका है, जहां प्याज का सेवन करना सेहत के लिए जरूरी हो जाता है।
प्याज आपकी दिल की सेहत से लेकर आपकी ब्लड शुगर लेवल तक को कंट्रोल करने में सक्षम है। प्याज में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपको कई लोगों से दूर रखने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा प्याज में पोटैशियम, सोडियम, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।
प्याज का पर्याप्त मात्रा में सेवन आपकी बोन हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर पर मौजूद जानकारी के अनुसार सिर्फ एक प्याज में 25.3 मिलीग्राम कैल्शियम होता है। हमारी मजबूत हड्डियों के लिए कैल्शियम की पर्याप्त मात्रा हमारे शरीर में होनी बहुत जरूरी है।
देश में कोरोना वायरस महामारी के वक्त से लोगों ने अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने के कई उपाय खोज हैं। हालांकि प्याज का सेवन काफी आसानी से आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में आपकी मदद कर सकता है। दरअसल प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते हैं।
जर्नल ऑफ मेडिएटर्स ऑफ इंफ्लेमेशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार प्याज की रासायनिक संरचना इतनी मजबूत है कि यह प्रतिरक्षा बढ़ाने में मदद करती है और इसमें कैंसर विरोधी गुण भी होते हैं।
प्याज का सेवन आपकी आंखों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है खासकर तब जब आपको कंजेक्टिवाइटिस जैसी समस्या घेर ले। दरअसल प्याज का सेवन सेलेनियम विटामिन ई के उत्पादन में मदद करता है, जो आंखों की रोशनी में सुधार और कंजेक्टिवाइटिस जैसी समस्या से आपको निजात दिलाने में सहायता करता है। ऐसी कई हर्बल आई ड्रॉप्स बाजारों में उपलब्ध है जिसमें प्याज के कुछ तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है।
प्याज का सेवन आपकी सेक्सुअल हेल्थ को बूस्ट करने में सक्षम है। यदि आपका साथी इरेक्टाइल डिसफंक्शन से जूझ रहा है, तो इसका सेवन उनकी इस समस्या से निपटने में मदद कर सकता है। बायोमोलेक्यूल्स जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, प्याज इरेक्टाइल डिसफंक्शन ठीक करने में मदद कर सकता है। स्टडी में यह भी कहा गया है कि यह पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाने में भी मदद करता है।
प्याज में ऐसे भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है खासकर विटामिन। प्याज विटामिन ए, सी और के के भरपूर है। ये विटामिन न केवल आपको रंजकता से छुटकारा पाने में मदद करते हैं बल्कि हानिकारक यूवी किरणों से भी आपकी रक्षा करते हैं। क्या आप जानती हैं कि आप अपने फेस पैक में प्याज के रस का एक संकेत मिला सकते हैं और इसे कोमल और मुँहासे मुक्त त्वचा के लिए लगा सकते हैं?
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करें