पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

हेल्दी स्नैक्स की तलाश में हैं, तो ट्राई करें प्रोटीन और फाइबर रिच पोहा सूजी बाइट्स, यहां है रेसिपी और फायदे

गर्मी के मौसम में लाइट और हेल्दी रेसिपीज़ न केवल स्वाद से भरपूर होती हैं बल्कि बच्चों के पाचनतंत्र को मज़बूत बनाने में मदद करती है। ऐसी ही एक खास रेसिपी है पोहा सूजी बाइट्स। जानते हैं पोहा सूजी बाइट्स की रेसिपी
Published On: 17 Jun 2024, 06:37 pm IST
फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल से भरपूर इस खास रेसिपी से शरीर को खूब फायदे मिलते है। चित्र- अडोबी स्टॉक
Preparation Time 20 mins
Cook Time 17 mins
Total Time 38 mins
Serves 2

बच्चे खान पान में खूब आनाकानी करते हैं। इसके मद्देनज़र डियर मॉम्स हर समय बच्चों की सेहत के मद्देनज़र हेल्दी रेसिपीज़ की तलाश में रहती है। दरअसल, गर्मी के मौसम में लाइट और हेल्दी रेसिपीज़ न केवल स्वाद से भरपूर होती हैं बल्कि बच्चों के पाचनतंत्र को मज़बूत बनाने में मदद करती है। ऐसी ही एक खास रेसिपी है पोहा सूजी बाइट्स। फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल से भरपूर इस खास रेसिपी से शरीर को खूब फायदे मिलते है। जानते हैं पोहा सूजी बाइट्स की रेसिपी और इसे तैयार करने में प्रयोग किए जाने वाले इंग्रीडिएंटस के फायदे भी।

इन 4 कारणों से हेल्दी स्नैक्स हैं पोहा सूजी बाइट्स

1 पोहा है एनर्जी से भरपूर

शरीर को एनर्जी प्रदान करने वाला पोहा विटामिन बी1, बी3 और बी6 का उच्च सोर्स है। यूएसडीए के अनुसार 100 ग्राम पोहे में 1.4 ग्राम फाइबर पाया जाता है और 2.8 ग्राम आयरन की प्राप्ति होती है। इसके नियमित सेवन से शरीर में आयरन का एब्जार्बशन भी बढ़ जाता है। गुड बैक्टीरिया के इस रिच सोर्स से मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद मिलती है।

शरीर को एनर्जी प्रदान करने वाला पोहा विटामिन बी1, बी3 और बी6 का उच्च सोर्स है। चित्र- अडोबी स्टॉक

2 दही हड्डियों को बनाए मज़बूत

दही का सेवन करने से शरीर को लैक्टोबैसिलस जैसे हेल्दी बैक्टीरिया की प्राप्ति होती हैं। इसे खाने से प्रोटीन की मात्रा बढ़ती है, जो बोन्स टिशू की मरम्मत कर नए टिश्यू प्रोड्यूज करते है। साथ ही दांतों की समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है। इसके अलावा एपिटाइट को रेगुलेट करने में फायदेमंद है। दही में पाए जाने वाले गट फ्रेंडली बैक्टीरिया शरीर को एक्टिव बनाते हैं और इम्यून सिस्टम भी बूस्ट होता है।

3 सूजी है वेटलॉस में कारगर

सूजी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स लो होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित बना रहता है। ़इसमें प्रोटीन, फाइबर और बी विटामिन्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। इससे हृदय संबधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है और वेटलॉस में भी मदद मिलती है। सूजी का सेवन करने से बार बार भूख लगने की समस्या को भी नियंत्रित किया जा सकता है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार सूजी राइबोफ्लेविन, फाइबर, आयरन और मैग्नीशियम का उच्च सोर्स है।

4 तिल में है हेल्दी फैट

आहार में तिल शामिल करने से पॉलीअनसेचुरेटेड हेल्दी फैट्स की प्राप्ति होती है। इसके अलावा फाइबर और प्रोटीन की भी मात्रा पाई जाती है। इससे शरीर में हेल्दी वेट मेंटेन करने में मदद मिलती है। तिल में पाई जाने वाली ओमेगा 3 फैटी एसिड की मात्रा मेंटल हेल्थ को बूस्ट करती है। साथ ही शारीरिक अंगों में बढ़ने वाली सूजन से भी मुक्ति मिल जाती है।

गर्मी के मौसम में लाइट और हेल्दी रेसिपीज़ न केवल स्वाद से भरपूर होती हैं बल्कि बच्चों के पाचनतंत्र को मज़बूत बनाने में मदद करती है। चित्र- अडोबी स्टॉक

पोहा सूजी बाइट्स रेसिपी

इसे बनाने के लिए चाहिए (Poha sooji bites ingredients)

पोहा 1 कप
सूजी 1/2 कप
दही 1/2 कप
चिली फ्लेक्स 1/2 चम्मच
ऑरिगेनो 1/2 चम्मच
राई 1/2 चम्मच
तिल 1 चम्मच
हींग 1 चुटकी
धनिया पत्ती 2 चम्मच
नमक स्वादानुसार

जानें पोहा सूजी बाइट्स तैयार करने की टिप्स (Steps to make Poha sooji bites)

  1. इसे बनाने के लिए एक कप पोहे को पानी में सोक करने के लिए रख दें। दूसरी ओर एक बाउल में आधा कप सूजी डालें।
  2. सूजी में 1/2 कप दही मिलाकर उसे 10 मिनट के लिए ढ़ककर रख दें। अब सोक किए हुए पोहे से पानी को अलग कर दें।
  3. पोहे को सूजी के मिश्रण में मिलाएं और मिक्स कर दें। अब उसमें स्वादानुसार नमक और कटा हुआ धनिया डालकर गूंथ लें।
  4. हाथ पर कुछ बूंद ऑयल लेकर तैयार मिश्रण की छोटी टिक्कियां तैयार कर लें और स्टीम करने के लिए रख दें।
  5. इन्हें स्टीम करने के लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसमें जाली के उपर इन बाइट्स को रख दें।
  6. अब एक पैन में 1 चम्मच ऑयल डालें और उसमें हींग, राई, चिली फ्लेक्स, ऑरीगेनो और कटा धनिया डालकर हिलाएं।
  7. तैयार सूजी बाइट्स को इसमें डालकर हिलाएं और फि पुदीने या इमली की चटनी के साथ बच्चों को सर्व करें।

    ये भी पढ़ें- Bharwa Parwal Recipe : इस मौसम की मेरी पसंदीदा डिश है भरवां परवल, नाेट कीजिए ये माॅम स्पेशल रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख