scorecardresearch

अभी जारी है फेस्टिव सीजन और हेल्दी रेसिपी श्रृंखला, तो आज ट्राई करें पिस्ता बर्फी रेसिपी

दिवाली खत्म होते ही भाई दूज की तैयारियां शुरू होने लगती हैं। इन तैयारियों में पिस्ता बर्फी को भी शामिल कीजिए। इस आसान रेसिपी के साथ।
Published On: 5 Nov 2021, 11:33 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Pista faydemand hota hai
पिस्ता की क्वालिटी किस तरह से करें चेक । चित्र:शटरस्टॉक

सर्दियों के दिनों में मेवा खाने के शौकीन लोगों में पिस्ता एक लोकप्रिय मेवा है। फाइबर, मैग्नीशियम जैसे उच्च गुणवत्ता से भरपूर यह मेवा शरीर के लिए बेहद फायदेमंद है। बाजार में इसकी मिठाई की कीमत काफी ज्यादा होती है और मिलावटी भी हो सकती है। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं पिस्ता बर्फी की सबसे आसान रेसिपी। तो इस बार बाजार की बजाए होम मेड मिठाइयों के साथ मनाएं त्यौहारों की ये श्रृंखला। 

तो चलिये जानते हैं इसे बनाने का तरीका 

पिस्ता की बर्फी बनाने के लिए आपको चाहिए 

  • पिस्ता 2 कप
  • चीनी 1 कप 
  • पानी आवश्यकतानुसार 
  • एक कप दूध
  • 1 बड़ा चम्मच घी 
  • छोटा चम्मच इलायची पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच बादाम और पिस्ता (कटे हुए)

पिस्ता बर्फी बनाने की विधि  

  • इस स्वादिष्ट बर्फी को बनाने के लिए पिस्ते को लगभग 20 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें।
  • पानी निथार कर पिस्ते का छिलका हटा दें। मिक्सर में पिस्ता डालकर मुलायम पेस्ट बना लें।
  • अब एक कढ़ाही में घी डालें और पिस्ता का पेस्ट डालकर भूनें। इसमें दूध भी डालें और तब तक भूनें जब तक कि यह घी न छोड़ दे। 
Protein source hai pista
प्रोटीन का महत्वपूर्ण स्रोत है पिस्ता। चित्र: शटरस्‍टॉक
  • फिर चीनी को पानी में घोलकर चाशनी तैयार कर लें।
  • चीनी की चाशनी में पिस्ता का पेस्ट डालें और चलाते रहें।  इलायची पाउडर डालकर कुछ मिनट तक पकाएं।
  • एक ट्रे में घी लगाकर चिकना कर लें और उस पर पिस्ता का मिश्रण फैला दें। इसे लगभग एक घंटे के लिए सेट होने दें।
  • फिर मनचाहे आकार में काट लें और चांदी के वर्क और मेवे से सजाएं। 
  • आपकी स्वादिष्ट पिस्ता बर्फी तैयार है!

पिस्ता बर्फी आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है, जानते हैं कैसे 

इसलिए, प्रोटीन की मिठास भरी डोज के लिए घर पर बनाएं पिस्ता की स्वादिष्ट बर्फी! और हां…. ज़्यादा मत खाइएगा!

यह भी पढ़ें: Diwali 2021: दिवाली के त्योहार पर बनाएं मूंगफली की कतली, ये रही हेल्दी और टेस्टी रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख