scorecardresearch facebook

इस फेस्टिव सीजन ट्राई करें ग्लूटेन फ्री और नैचुरल शुगर से बनी मूंगदाल की खीर

आपने चावल और साबूदाने की खीर तो कई बार खाई होगी, लेकिन क्या कभी आपने मूंगदाल की खीर ट्राई की है? ये कर्नाटक की फेमस डिश और बहुत ही हेल्दी है। तो चलिये जानते हैं इसकी रेसिपी।
moon dal kheer recipe
मूंग दाल की खीर रेसिपी हिंदी में। चित्र : शटरस्टॉक
Updated On: 20 Oct 2023, 09:43 am IST

फेस्टिव सेजन हो और मीठे की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता है। मगर मीठे के साथ – साथ सेहत का ख्याल रखना भी बहुत ज़रूरी है। तो यदि आप भी मीठा खाने के प्रति थोड़ी कॉन्शियस हैं और अपने खाने में चीनी का इस्तेमाल नहीं करती हैं। तो आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लाएं हैं, जो त्योहारों पर आप आसानी से बना सकती हैं। ये हेल्दी है और इसमें नैचुरल शुगर का भी इस्तेमाल किया गया है। यादी आप ग्लूटेन इंटोलरेंट हैं तो भी यह रेसिपी आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है क्योंकि हमने इसमें कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल किया है।

आज हम बनाने जा रहे हैं मूंगदाल की खीर! जी हां… आपने चावल और साबूदाने की खीर तो कई बार खाई होगी, लेकिन क्या कभी आपने मूंगदाल की खीर ट्राई की है? ये कर्नाटक की फेमस डिश और बहुत ही हेल्दी है, इसलिए आपकी शुगर क्रेविंग्स को भी पूरा करने में मदद करेगी। तो चलिये जानते हैं इसकी रेसिपी।

मूंगदाल की खीर बनाने के लिए आपको चाहिए

मूंगदाल 1/2(आधा) कप, भिगोई हुई
देसी घी 1/4 कप
काजू 10-12
चावल भिगोए और छाने हुए 1/2(आधा) कप
गुड़ कद्दूकस किया हुआ 3/4 कप
हरी इलायची पाउडर 1/2(आधा) छोटा चम्मच
नारियल का दूध 1 कप

मूंगदाल की खीर बनाने की विधि

एक गहरे नॉन स्टिक पैन में देसी घी गरम करें, उसमें काजू डालें और हल्का सुनहरा होने तक भूनें। छान कर एक प्लेट में अलग रख दें।

कढ़ाई में बचे घी में मूंग दाल और चावल डालकर महक आने तक भूनें।

2 कप पानी डालकर ढककर दाल और चावल दोनों के नरम होने तक पका लें।

गुड़ डालें और पूरी तरह से घुलने तक हिलाएं। हरी इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

नारियल का दूध डालें और मिलाएं। इसे ढककर 3-4 मिनट तक पकाएं।

एक बड़े सर्विंग बाउल में या अलग-अलग बाउल में निकाल लें। भुने हुए काजू से सजाकर परोसें।

moong dal ke fayde
सुपाच्य और न्यूट्रीशनल वैल्यू अधिक होने के कारण मूंग दाल बेहतर होती है। चित्र:शटरस्टॉक

जानिए मूंगदाल की खीर की पोषण संबंधी जानकारी

कैलोरी : 2549 कैलोरी
कार्बोहाइड्रेट : 40.2 ग्राम
प्रोटीन : 314.1 ग्राम
वसा : 125.9 ग्राम
अन्य: 0

जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है मूंगदाल की खीर

हृदय स्वास्थ्य में सुधार करती है

मूंगदाल दाल पोटैशियम और आयरन से भरपूर होती है। यह रक्तचाप को कम करने में मदद करती है और मांसपेशियों में ऐंठन से बचाती है। यह धड़कन को भी नियंत्रित करती है। मूंग दाल की हल्की और पचने में आसान प्रकृति इसे उच्च रक्तचाप या हृदय रोगों से पीड़ित लोगों के लिए एक उत्कृष्ट बनाती है।

डायबिटीज़ में फायदेमंद

मूंग दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है। इसी वजह से यह शरीर के इंसुलिन, रक्त शर्करा और वसा के स्तर को कम करने में मदद करती है। यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रण में रखने में मदद करती है और मधुमेह के जोखिम को कम करती है।

पोषक तत्वों से भरपूर

मूंग दाल पोषक तत्वों से भरपूर है। यह पोटेशियम, मैग्नीशियम और तांबे जैसे खनिजों से समृद्ध है। इसके अलावा इसमें फोलेट, फाइबर और विटामिन बी6 भी होता है। बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन से भरपूर, मूंगदाल कार्बोहाइड्रेट को ग्लूकोज में तोड़ने में मदद करती है और आपके शरीर के लिए ऊर्जा का उत्पादन करती है।

यह भी पढ़ें : त्योहार पर गिल्ट फ्री मिठास के लिए ट्राई करें ओट्स एप्पल फिरनी, नोट कीजिए ईजी रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख