जब देसी और हेल्दी खाने की बात आती है, तो ढोकले का नाम हमें सबसे पहले आता है। गुजरात की ये फेमस डिश सन्डे ब्रेकफ़ास्ट से लेकर पार्टी मेन्यू में जरूर शामिल होती है। बेसन और चावल से तैयार होने के कारण ये डिश सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसी कारण यह फिटनेस फ्रीक की भी पहली चॉइस होती है। आपकी डाइट को नया ट्विस्ट देने के लिए आज हम लेकर आए हैं मूंग दाल और पालक ढोकले की रेसिपीज (Dhokla recipes)। जो आपकी क्रेविंग को कंट्रोल करने के साथ वेट लॉस के लिए भी फायदेमंद होगी।
तो चलिए बिना देरी किये तैयार करते हैं ढोकले की हेल्दी रेसिपीज
मूंग की छिलके वाली दाल – 1 कप
ब्राउन राइस – ¼ कप
हरी मिर्च – 3
लहसुन – 2 कली
हरा धनिया – दो मुट्ठी
लाल मिर्च – आधा चम्मच
ऑलिव ऑयल – जरूरत अनुसार
सरसों – 1 चम्मच
सफेद तिल – 1 चम्मच
करी पत्ता – 8 से 10
सूजी – 300 ग्राम
दही – 100 ग्राम
पालक -150 ग्राम
हरी मिर्च – 4 से 5
करी पत्ता – 8 से 10
लहसून – 2 कली
अदरक – 2 टुकड़े
राई – 1 चम्मच
तिल – 1 चम्मच
शक्कर – 2 चम्मच
ऑलिव ऑयल – जरूरत अनुसार
सेंधा नमक – जरूरत अनुसार
बेकिंग सोडा – 1 चम्मच
यह भी पढ़े – होली को बनाएं और भी हेल्दी, कच्चे केले के चिप्स की इस स्वादिष्ट रेसिपी के साथ
यह भी पढ़े – World Obesity Day 2023 : मोटापा कंट्रोल नहीं किया, तो आपकी जिंदगी पर धावा बोल सकती हैं ये 4 समस्याएं