scorecardresearch

सुपरफूड है जुकिनी, ग्रिल्ड जुकिनी रेसिपी के साथ लें इसकी गुडनेस का लाभ

खीरे जैसा दिखने वाला ये सुपरफूड्स पोषक तत्वों का खजाना है। वेट लॉस से लेकर हेल्दी हार्ट तक इसके लाभ बस गिनते जाइए।
Updated On: 29 Oct 2023, 08:15 pm IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Grilled-Zucchini-recipe sehat ke lihaj se bahut phayademand hai
ग्रिल्ड ज़ुकिनी की लाजवाब रेसिपी बड़े काम की चीज है। चित्र : शटरस्टॉक

ज़ुकिनी ऐसा सुपरफ़ूड है, जो आया तो विदेश से था पर धीरे- धीरे हमने उसे अपनी डाइट में अपना लिया। जुकिनी का संबंध खीरे के ही परिवार से है और यह गर्मियों में मिलता है। जुकिनी में मौजूद न्यूट्रीएन्ट्स की वजह से इसे आपकी डाइट में जरूर शामिल किया जाना चाहिए। जुकिनी तरह- तरह से आपके शरीर के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। तो क्या आप भी जुकिनी को अपनी डाईट में शामिल करना चाहती हैं और नहीं जानती कि इसका इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता, तो हम लाए हैं इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका और एक मजेदार रेसिपी भी। तो बस जुकिनी के स्वास्थ्य लाभ और वह मजेदार रेसिपी जानने के लिए तैयार हो जाइए।

zucchini bade kaam ki chiz hai
जुकिनी खाने से शरीर को कई फायदे होते हैं । चित्र : शटरस्टॉक

बड़े काम की है जुकिनी :

1 एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर :

ज़ुकिनी में कई एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो आपके शरीर खास तौर पर गर्मियों में आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।

2 बेतर बनाता है डाइजेस्टिव सिस्टम:

जुकिनी में पानी और फाइबर अच्छी मात्रा में मौजूद होता है, जिससे न सिर्फ कब्ज में राहत मिलती है बल्कि इंटेस्टाइन की हेल्थ भी दुरुस्त रहती है।

3 ब्लड शुगर के स्तर को कम करता है:

ज़ुकिनी में मौजूद फाइबर, शरीर में मौजूद इंसुलिन के काम करने की क्षमता को बढ़ा कर ब्लड शुगर के लेवल को स्थिर करता है, साथ ही अगर टाइप 2 मधुमेह के जोखिम की आशंका हो तो उसे भी कम करता है।

4 दिल के स्वास्थ्य में सुधार कर सकते हैं:

जुकिनी में मौजूद फाइबर, पोटेशियम और कैरोटेनॉयड्स ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग जैसी बीमारियों के जोखिम को कम कर सकते हैं।
इन पांच तरीकों से आप भी कर सकती हैं जुकिनी को अपनी डाइट में शामिल
जुकिनी को सलाद में कच्चा मिलाएं।
रैटटॉइल बनाने के लिए इसे अन्य गर्मियों के फलों और सब्जियों के साथ स्टू करें।
चावल, दाल या अन्य सब्जियों से स्टफ करें, फिर इसे बेक करें।
हल्का फ्राई करने के लिए, ऑलिव ऑयल डालकर भूनें।
इसे उबालकर सूप में मिला लें।
साइड दिश के तौर पर, ग्रिल्ड या थोड़े से लहसुन और तेल के साथ भूनकर परोसें।
इसे स्पेगेटी या लैंगाइन जैसे नूडल्स में डालें या लज़ानिया शीट्स को बदलने के लिए इसे स्लाइस करें।

यह भी पढ़ें :- गर्मियों में बेदाग और निखरी त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं नीम फेस पैक्स

यहां आपके लिए है ग्रिल्ड ज़ुकिनी की लाजवाब रेसिपी

न्यूट्रीएंट्स संबंधी जानकारी:

इस रेसिपी में कैलोरी: 77; कार्बोहाइड्रेट: 5 ग्राम; प्रोटीन: 4 ग्राम; फैट: 5 ग्राम; कोलेस्ट्रॉल: 4 मिलीग्राम; फाइबर: 1 ग्राम मौजूद है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

ग्रिल्ड ज़ुकिनी के लिए आपको चाहिए

· 4 छोटी जुकिनी, लंबाई में कटी हुई
· 1/3 परमेजन चीज़, ताजा कद्दूकस किया हुआ
· 1 छोटा चम्मच इटैलियन मसाला
· 1/2 छोटा चम्मच नमक
1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च
· 1 1/2 टी एक्स्ट्रा-वर्जिन ऑलिव ऑयल
· 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, ताजा निचोड़ा हुआ
· 2 बड़े चम्मच जैसे ऑरिगेनो, बेज़िल या डिल- कटा हुआ

निर्देश

1. अवन को 400 ° F पर प्रीहीट करें। नॉनस्टिक स्प्रे से कूलिंग रैक को कोट करें और रिमेड बेकिंग शीट पर रखें।
2. एक छोटी कटोरी में परमेसन, इटालियन मसाला, नमक और काली मिर्च मिलाएं।
3. ज़ुकिनी को एक बड़े प्याले में निकाल लीजिए। ऑलिव ऑयल और परमेसन चीज़ के साथ कोट करने के लिए सबको मिला कर टॉस करें, फिर तैयार बेकिंग शीट पर कूलिंग रैक के ऊपर ज़ुकिनी को सेट करें।
4. ओवन में रखें और ज़ुकिनी के नरम होने तक, लगभग 12 से 15 मिनट तक बेक करें। परमेसन के ऊपर से हल्का कुरकुरा होने तक, लगभग 2 से 3 मिनट तक पकाएं।
5. ज़ुकिनी को ओवन से निकालें और तुरंत इसपर नींबू का रस निचोड़ें। हर्ब्स से गार्निश करें छिड़के। गर्म ही खाएं।

यह भी पढ़ें :- खाने से पहले पानी में क्यों डुबोए जाते हैं आम? एक्सपर्ट बता रहीं हैं इसका ब्यूटी कनैक्शन

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
टीम हेल्‍थ शॉट्स
टीम हेल्‍थ शॉट्स

ये हेल्‍थ शॉट्स के विविध लेखकों का समूह हैं, जो आपकी सेहत, सौंदर्य और तंदुरुस्ती के लिए हर बार कुछ खास लेकर आते हैं।

अगला लेख