आटे के लड्डू हैं बरसों पुरानी विंटर रेसिपी, इन 6 फायदों के लिए आप भी जरूर करें ट्राई

आटा लड्डू सेहत को बिना नुकसान पहुंचाएं आपके मीठे की क्रेविंग्स को शांत करने में मदद करते हैं। साथ ही फाइबर सहित अन्य पोषक तत्वों की गुणवत्ता भी प्रदान करते हैं।
laddu ke fayde
आटा लड्डू सेहत को बिना नुकसान पहुंचाएं आपके मीठे की क्रेविंग्स को शांत करने में मदद करते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 6 Dec 2024, 08:00 am IST
  • 122

ठंड के मौसम में सभी अपने कंफर्ट फूड की तलाश में होते हैं। जिसकी वजह से इस मौसम वजन भी बहुत तेजी से बढ़ता है। साथ ही साथ बहुत से लोगों को तेज मीठे की क्रेविंग्स होती है। तो क्यों न आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाए। बिना वजन बढ़ाए मीठे की क्रेविंग्स को नियंत्रित करने के साथ ही आपको संतुष्ट रहने में मदद करेंगी “आटा लड्डू”।

आटा लड्डू बनाना बेहद आसान है, साथ ही इसमें अधिक मेहनत भी नहीं लगती। आपको केवल इन्हें बनाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए। आटा लड्डू सेहत को बिना नुकसान पहुंचाएं आपके मीठे की क्रेविंग्स को शांत करने में मदद करते हैं। साथ ही फाइबर सहित अन्य पोषक तत्वों की गुणवत्ता भी प्रदान करते हैं (benefits of atta laddu)।

खासकर ठंड के मौसम में इसे बेहद पसंद किया जाता है। वहीं पहले के समय में ठंड शुरू होते ही घर की औरतें डब्बा भरकर आटा लड्डू तैयार कर लेती थीं ((how to make atta ladoo)। यदि आप सब भी इसका आनंद लेना चाहती हैं, तो इस लेख में आटा लड्डू की रेसिपी और इसके महत्वपूर्ण फायदे भी बताए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इसे किस तरह तैयार करना है (atta laddu recipe)।

sardiyon mein laddu khane ke fayde
सर्दियां आने पर यह लड्डू बाज़ारों में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय हो जाते हैं। आटे और घी और मेवे से बने यह लड्डू हर किसी को पसंद आते हैं। चित्र : अडॉबीस्टॉक

आटा लड्डू की रेसिपी (atta laddu recipe)

आटा लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए (ingredients required)

2 कप आटा
घी
गुड
इलायची
बादाम
काजू
किशमिश
पिस्ता

इस तरह तैयार करें आटा लड्डू (how to make atta ladoo)

स्टेप 1: सबसे पहले आटे को मध्यम आंच पर लगातार चलाते हुए भून लें। अगर आपको लगे कि यह नीचे से जल्दी भूरा हो रहा है, तो आप इसे धीमी आंच पर भी भून सकती हैं।

स्टेप 2: इसे अच्छी तरह से भूनें, जब तक यह सुनहरा भूरा न हो जाए, ध्यान रहे कि यह जले नहीं। फिर गैस बंद कर दें।

स्टेप 3: सभी ड्राई फ्रूट्स को छोटे बारीक टुकड़ों में काट लें, ओर एक और पैन का प्रयोग करते हुए इन्हें ड्राई रोस्ट कर लें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

(नोट: आप रोस्ट करने के बाद भी ड्राई फ्रूट्स को काट सकती हैं, ऐसा करने से इनके जलने का खतरा कम हो जाता है)

स्टेप 4: अब गुड़ का भूरा यानि की पावडर लेना है, नहीं है तो गुड को मिक्सर जार में पिस लें।

स्टेप 5: घी पिघलाएं और गर्म घी आटे पर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। घी गर्म होना चाहिए, तभी आप आकार दे पाएंगी।

स्टेप 6: घी के साथ मिलाते हुए इसमें गुड, इलायची और ड्राई फ्रूट्स भी डाल दें। सभी को अच्छी तरह मिलाएं, आवश्यकता पड़ने पर थोड़ा घी ऐड कर सकती हैं। इनका एक भरभरा मिश्रण तैयार करें।

स्टेप 7: अब आखिर में हथेलियों पर घी लगाकर लड्डू को गोल आकर दें, और ऊपर एक किशमिश या काजू लगाएं।

आपके लड्डू बनकर तैयार हैं, इन्हें ताजा एंजॉय करें, आप चाहें तो इन्हें कुछ दिनों तक स्टोर करके रोजाना एक लड्डू का आनंद ले सकती हैं।

sardiyon mein laddu khane ke fayde
सर्दियों में आटा के लड्डू सेहत के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद माने जाते हैं। चित्र : शटरस्टॉक

जानें आटा लड्डू के फायदे (benefits of atta laddu)

1. ऊर्जाशक्ति बढ़ाए: साबुत गेहूं के आटे में मौजूद कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट आपके शरीर को निरंतर ऊर्जा प्रदान करते हैं, जिससे आपको पूरे दिन एनर्जेटिक रहने में मदद मिलती है। परंतु इसका मतलब ये नहीं को आप दिन भर में 5-7 लड्डू खा जाएं।

2. पाचन में सुधार करे: साबुत गेहूं के आटे में मौजूद फाइबर पाचन में सहायता करते हैं और कब्ज से राहत प्रदान करते हैं। सर्दियों में पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, ऐसे में आटा लड्डू खाने से आपको इन्हें सक्रिय रखने में मदद मिलेगी।

3. इम्युनिटी बूस्ट करे: आटा लड्डू बनाने में इस्तेमाल हुई घी और ड्राई फ्रूट्स जैसी सामग्री में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं। जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं, जिससे आपकी बॉडी तमाम तरह के संक्रमणों से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार रहती है, और आप ठंड के मौसम में सुरक्षित रहती हैं। सर्दियों में बुजुर्गों को भी आटा लड्डू खाना चाहिए।

4. हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है: नट्स और सीड्स में मौजूद हेल्दी फैट खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर देते हैं, जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है। अक्सर हृदय संबंधी समस्या से पीड़ित लोगों को, खानपान के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता होती है, ऐसे में वे इन स्वादिष्ट आटा लड्डुओं का आनंद ले सकते हैं। पर इन्हें मॉडरेशन में ही लें, क्योंकि इनमें अधिक मात्रा में घी होता है।

Heart ke liye quinoa ke fayde
आहार में शामिल करने से आर्टरीज़ में जमा होने वाने प्लाक की समस्या से बचा जा सकता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

5. मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है: ड्राई फ्रूट्स में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड संज्ञानात्मक कार्य और याददाश्त को बढ़ाता दे सकती हैं। इसके साथ ही आटा और घी भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

6. वेट मैनेजमेंट में मदद करता है: साबुत गेहूं का आटा आपके शरीर को पर्याप्त फाइबर प्रदान करता है। वहीं नट्स के साथ-साथ सीड्स आपको लंबे समय तक संतुष्ट रहने में मदद करते हैं, जिससे आप सीमित मात्रा में भोजन करती हैं। यदि आपको मीठे की क्रेविंग्स होती है, या डेजर्ट खाने का मन है, तो आप आटा लड्डू ले सकती हैं। इससे शरीर को कोई नुकसान नहीं होगा। परंतु इसकी मात्रा का ध्यान रखें, दिन में एक या दो लड्डू से अधिक न खाएं।

यह भी पढ़ें : ठंडे मौसम में ज्यादा होता है हार्ट अटैक का जोखिम, एक्सपर्ट बता रहे हैं कारण, लक्षण और बचाव के उपाय

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख