scorecardresearch

मसालों की हैवी डोज भी चाय को बना देती है अनहेल्दी, यहां जानिए ऐसी ही 5 टी मिस्टेक्स

चाय को उबालने के तरीके से लेकर इसे पीने के समय का ध्यान रखना है बहुत जरुरी, एक्सपर्ट बता रही हैं कुछ आम टी मिस्टेक्स।
Published On: 30 Nov 2023, 09:30 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
chai ko kaise banaye healthy
चाय में कैफीन होता है, यह एक उत्तेजक है जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव हो सकते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

आपमें से ज्यादातर लोग चाय पीते होंगे, ऑफिस के दोस्तों के साथ टी ब्रेक लेना, शाम को बोरियत महसूस होने पर चाय पीना, यहां तक की चाय की प्याली पकड़े बिना कुछ लोग सुबह बिस्तर से उठ भी नहीं पाते। असल मे चाय बनाने का सही तरीका है पात्तियों को पानी में उबालना। परंतु बात यदि भारतीय चाय की करें, तो हम बिना दूध की चाय को चाय ही नहीं मानते। वहीं इसे बनाते हुए कई ऐसी गलतियां (tea mistakes) कर देते हैं, जिसका खामियाजा बेहद नकारात्मक हो सकता है। इसलिए यह समझना बहुत जरूरी है, कि हम अपनी नियमित चाय को बनाने में आखिर ऐसी क्या गलती कर रहे हैं, और फौरन गलतियों में सुधार करने पर ध्यान दें।

वेलनेस इंस्ट्रक्टर, डाइटिशियन लवलीन कौर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चाय पर चर्चा करते हुए, चाय बनाने के दौरान की जाने वाली कुछ कॉमन मिस्टेक्स बताए हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी की कुछ गलतियों के बारे में (tea mistakes)।

यहां जानें चाय से जुडी बार-बार दोहराए जाने वाली गलतियां (tea mistakes)

1. सुबह खली पेट चाय पीना

बहुत से लोगों को अपनी नींद तोड़ने और सुबह तरोताजा महसूस करने के लिए सुबह उठते के साथ चाय पीने की आदत होती है। सुबह-सुबह हमारा पेट खाली होता है और खाली पेट चाय पीना आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी उचित नहीं है। न्यूट्रीशनिस्ट के अनुसार सुबह के वक्त हमारा पेट बिल्कुल छोटे नर्म हरे घास की तरह होता है, जिन पर ओस की बूंदे गिरी होती हैं और हम इनपर बिल्कुल सुबह दूध और पत्तियों के कांबिनेशन से बनी, गर्मा-गरम चाय डाल देते हैं। जिससे कि हमारा पेट पूरे दिन परेशान रहता है।

chai ko snacks ke saath len
सुबह भूल कर भी खाली पेट चाय न पिएं, कोशिश करें कि इसे शाम के स्नैक्स के साथ लिया जाए। चित्र : एडॉबीस्टॉक

वहीं आप पूरे दिन चाहे जितना भी हेल्दी खा ले शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण सही रूप से नहीं हो पाता। वहीं सुबह खाली पेट चाय पीने से मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया धीमी हो जाती है, इसकी वजह से अपच, ब्लोटिंग, कब्ज जैसी अन्य पाचन संबंधी समस्या आपको परेशान कर सकती हैं। इसीलिए सुबह भूल कर भी खाली पेट चाय न पिएं, कोशिश करें कि इसे शाम के स्नैक्स के साथ लिया जाए।

2. चाय की पत्ती, मसाले और दूध को एक साथ उबालना

प्रभावी और हेल्दी ढंग से चाय बनाने के लिए सभी सामग्री को एक साथ उबालने से बचें। पानी में चाय की पत्ती, हर्ब्स जैसे की इलाइची, तुलसी और अदरक डालें, सभी को एक साथ उबलने दें। चाय को ज्यादा देर तक उबालना भी उचित नहीं है, इसलिए इन्हें थोड़ी देर उबालें। फिर इसे छान कर अलग कर लें और ऊपर से गर्म दूध डालें। इसे मिलाएं और एन्जॉय करें।

यह भी पढ़ें : Chia seeds for gut : पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिला सकते हैं चिया सीड्स, जानिए कैसे

चाय की सबसे बुरी बात यह है की ज्यादातर लोग इसमें मिठास जोड़ने के लिए भरपूर मात्रा में रिफाइंड शुगर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे यह बेहद अनहेल्दी हो जाती है। रिफाइंड शुगर को अवॉयड करें, मिठास जोड़ने के लिए आप चाहें तो अपनी चाय में थोड़ा गुड़ मिला सकती हैं।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

3. खाने के तुरंत बाद चाय पीना

आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हे खाना खाते हुए या खाने के तुरंत बाद एक प्याली चाय की आवश्यकता होती होगी। लेकिन यह कोई अच्छा अभ्यास नहीं है, क्योंकि चाय की पत्तियां प्रकृति में अम्लीय होती हैं और पाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं। इसके अलावा, टैनिन शरीर में आयरन और प्रोटीन के अवशोषण को बाधित करता है। नूट्रिशनिस्ट के अनुसार भोजन के बाद और चाय पीने से पहले के समय में कम से कम एक घंटे का अंतर रखें।

chai bnate wqt masalon ka dhyaan rakhen
सुगंध और स्वाद का आनंद लेने के लिए चाय बनाने की सही प्रक्रिया को फॉलो करें। चित्र : एडॉबीस्टॉक

4. चाय में बहुत अधिक मसाले डालना

हम समझते हैं कि चाय में मसाले का स्वाद आपको ऊर्जा से भर देता है, इसी बात को ध्यान में रख लोग अपनी चाय में तरह-तरह के मसाले ऐड कर लेते हैं। लेकिन इसकी अधिकता आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है। चाय मसाला में आमतौर पर अदरक, लौंग, दालचीनी, इलायची, तेज पत्ता और जायफल होता है, जिनमें से प्रत्येक की प्रकृति गर्म होती है।

आयुर्वेद के अनुसार, इन गर्म मसालों का अधिक सेवन शरीर में वात, पित्त और कफ का संतुलन बिगाड़ सकता है। नूट्रिशनिस्ट का सुझाव है की चाय में मध्यम मात्रा में मसाला मिलाएं और फायदे के साथ-साथ सुगंध और स्वाद का आनंद लेने के लिए चाय बनाने की सही प्रक्रिया को फॉलो करें।

5. बनी हुई चाय को दोबारा से गर्म करना

बहुत से लोग बनी हुई चाय को दोबारा से गर्म करके पीते हैं, ऐसा करना सेहत के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। चाय को दोबारा से गर्म करने से इसकी गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और इसमें मौजूद पोषक तत्व भी खत्म हो जाते हैं। साथ ही साथ यह आपको पाचन संबंधी समस्यायों का शिकार बना सकता है। चाय को रीहीट करने से जी मचलना, डायरिया, ब्लोटिंग, पेट दर्द जैसी परेशानियों का जोखिम बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें : क्या नॉन वेजिटेरियन फूड्स हो सकते हैं बढ़ते मोटापे के लिए जिम्मेदार? आइये एक्सपर्ट से जानते हैं

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख