scorecardresearch

क्या आपको भी लगता है कि टोमेटो केचप हेल्दी होते हैं? तो आपको जान लेने चाहिए ये जरूरी तथ्य

टमाटर हेल्दी हैं और आपके आहार को पूर्णता देते हैं। पर टमाटर से बनी हर चीज़ हेल्दी हो यह भी जरूरी नहीं। बरसों तक हेल्दी टैग के साथ बेचे जा रहे टोमेटो केचप के बारे में आपको कुछ जरूरी तथ्य मालूम होने चाहिए।
Published On: 12 Mar 2022, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
Tomato ketchup
टमाटर में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो आपके शरीर में हाइड्रेशन को बनाए रखने में मदद करता है। चित्र : शटरस्टॉक

टोमेटो केचप ! हां वही, जो फ्रेंच फ्राइज से लेकर ब्रेड पकौड़े तक का स्वाद बढ़ा देता है। कोई भी फास्ट फूड क्यों ना हो टोमेटो केचप के बिना उसका स्वाद अधूरा है। पर जब आप वेट लॉस जर्नी पर होती हैं, तब क्या यह आपके लिए एक हेल्दी ऑप्शन है भी या नहीं? अगर आपने इन बातों पर कभी ध्यान नहीं दिया है, तो अब वक्त आ गया है कि आप इस बात की पड़ताल करें। असल में वजन बढ़ने से लेकर ज्वॉइंट पेन तक, टोमेटो केचप कई समस्याओं के लिए जिम्मेदार हो सकता है। 

क्यों दिया गया टोमेटो केचप को हेल्दी टैग 

साल 2004 में हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने एक अध्ययन जारी किया, जिसमें बताया गया कि जिन महिलाओं के रक्त में लाइकोपिन का स्तर अधिक था उनमें हृदय रोग के विकास होने की संभावनाएं 50% तक कम थी। 

Tamatar Sauce ke nuksaan
टोमेटो केचप में विटामिन ए और विटामिन सी की मौजूदगी भी इसे हेल्दी बनाती है। चित्र : शटरस्टॉक

प्रोसेस्ड और पके टमाटरों में भी एंटी ऑक्सीडेंट और लाइकोपिन उच्च मात्रा में पाए जाते हैं। इस अध्ययन के बाद केचप निर्माताओं ने केचप को हेल्दी का टैग देना शुरू कर दिया। जिसके बाद टोमेटो केचप की एक हेल्दी फूड की छवि बन गई। हालांकि यह अध्ययन बिल्कुल भी गलत नहीं है, लेकिन टोमेटो केचप में मात्र यह दो ही इनग्रेडिएंट्स नहीं होते हैं।

आपको सोडियम से ओवरलोड कर सकता है टोमेटो केचप 

टोमेटो केचप में विटामिन ए और विटामिन सी की मौजूदगी भी इसे हेल्दी बनाती है। एक चम्मच केचप में मात्र 15 कैलोरी होती हैं, लेकिन इसमें दो ऐसे चिंताजनक तत्व होते हैं जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वे हैं नमक (Salt) और चीनी (Sugar)। प्रति चम्मच टोमेटो केचप में 4 ग्राम चीनी और 190 मिलीग्राम सोडियम पाया जाता है। 

सुनने में भले ही 4 ग्राम चीनी मामूली लग रही हो, लेकिन इसमें अधिकांश टमाटर में पाए जाने वाली प्राकृतिक चीनी शामिल हो जाती है। इसके अलावा यदि आप दिन भर में आठ चम्मच टोमेटो केचप का सेवन कर लेती हैं, तो आप की दिन भर की सोडियम की मात्रा पूरी हो सकती है। ऐसे में टोमेटो केचप का ज्यादा सेवन आपके शरीर में सोडियम की मात्रा को बढ़ा सकता है।

क्या है टोमेटो केचप और वेट गेन का कनैक्शन  

टोमेटो केचप में मौजूद सॉल्ट और शुगर के साथ प्रिजर्वेटिव्स आपके वेट गेन का कारण बन सकते हैं। एनसीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंच फ्राइज जैसे फूड वेट गेन का कारण बन जाते हैं। इसी तरह हाई कैलोरी फूड्स के साथ हम हमेशा टोमेटो केचप का सेवन करते हैं। वेट गेन आपकी कैलोरी पर डिपेंड करता है। इसके अलावा केचप में मौजूद फ्रुक्टोज कॉर्न सिरप से मोटापा और इंसुलिन रेसिस्टेंस हो सकता है।

Adhik vajan hai tomato sauce ka karan
अधिक वजन हो सकता है ज्यादा टमेटो सॉस का कारन। चित्र : शटरस्टॉक

वेट गेन के अलावा भी आपको कई समस्याएं दे सकता है टोमेटो केचप 

टोमेटो केचप का ज्यादा सेवन आपको वेट गेन ही नहीं, बल्कि कई और शारीरिक समस्याओं के जोखिम में भी डाल सकता है जिसमें शामिल हैं :

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?
  1. एसिडिटी की समस्या

टोमेटो केचप का सेवन आपको एसिडिटी की समस्या दे सकता है। इसमें  मेलिक एसिड (malic acid) और सिट्रिक एसिड (Citric acid) पाया जाता है। इस प्रकार, जिन लोगों को पाचन संबंधी समस्याएं हैं जैसे कि पाचन तनाव या गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GRD) तो उन्हें टोमेटो केचप के सेवन से बचना चाहिए।

  1. पथरी

केचप का ज्यादा सेवन आपके शरीर में सोडियम की मात्रा को बढ़ा सकता है। जिसके कारण आपके यूरिन में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है। जिससे गुर्दे की पथरी विकसित होने का जोखिम हो सकता है।  

3.जोड़ों की समस्या

ketchup ke sewan e hoga jodo mein dard
केचप के सेवन से होगा जोड़ों में दर्द। चित्र : शटरस्टॉक

प्रोसेस्ड और प्रिजर्व्ड फूड सूजन के जोखिम से जुड़े हुए हैं, जिसका अर्थ है कि आप ज्वाइंट पेन से भी घिर सकती हैं। जिन लोगों को पहले से ही जोड़ों के दर्द की शिकायत है, उन्हें केचप का सेवन अपने डाइटिशियन और डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

चलते-चलते 

यदि आप एक स्वस्थ दिनचर्या का पालन करती हैं और आपकी दिनचर्या में योग कसरत जैसी गतिविधियां शामिल हैं, तो आप केचप का सेवन मॉडरेशन में कर सकती हैं। यह आपके वजन और आपकी डाइट पर निर्भर करता है कि आपको एक दिन में इसका कितना सेवन करना है। इसके लिए बेहतर होगा कि अपने खान-पान को लेकर पहले अपने डाइटिशियन की राय लें।

यह भी पढ़े : हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए हम आपके लिए लाए हैं ओट्स डोसा रेसिपी, तो बस ट्राई कीजिए

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
अक्षांश कुलश्रेष्ठ
अक्षांश कुलश्रेष्ठ

सेहत, तंदुरुस्ती और सौंदर्य के लिए कुछ नई जानकारियों की खोज में

अगला लेख