scorecardresearch

2023 है बाजरे का साल, तो इस सर्दी लेते हैं बाजरे के लड्डू का लाभ, नोट कीजिए इसके फायदे और रेसिपी

बाजरा उन खास मोटे अनाजों में से एक है, जिनमें अनगिनत पोषक तत्व होते हैं। इसके बावजूद ज्यादातर लोग इसे डाइट में शामिल करना नहीं जानते।
Updated On: 20 Oct 2023, 09:59 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
bajre ke ladoo ki recipe
जानिए आपके लिए कैसे फायदेमंद है बाजरे का लड्डू। चित्र : अडोबी स्टॉक

हर भारतीय घर में लड्डू खाने और बनाने के बहुत ज़्यादा चलन है। हमारे यहां लड्डुओं को मिठाई से ज़्यादा स्नैक्स के तौर पर देखा जाता है। क्योंकि अक्सर लोग शाम को भूख लगने पर एक – दो लड्डू खा लिया करते हैं। अब यदि आप भी उन्ही लोगों में एक हैं, तो हम आपकी परेशानी समझ सकते हैं। क्योंकि लड्डू में चीनी होती है और ये अनहेल्दी भी हो सकते हैं। इन्हें खाने का मन तो बहुत करता है, लेकिन इसके बाद जो गिल्ट होती है, हो हम समझ सकते हैं, क्योंकि इसमें कैलोरीज़ बहुत ज़्यादा होती है।

मगर आपकी परेशानी का सल्यूशन हमारे पास है। हम आपके लिए ऐसे लड्डुओं की रेसिपी (healthy ladoo recipe) लाएं हैं, जो खाने में बहुत टेस्टी है और हेल्दी भी। साथ ही, इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इन्हें बनाना बहुत आसान है और ज़्यादा कुकिंग की भी ज़रूरत नही है।

आज हम बनाने जा रहे हैं बाजरे के लड्डू, जो बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं। इसे बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की ज़रूरत है – बाजरे का आटा (atta), गुड़ पाउडर (gud powder) और घी (ghee)। तो चलिये जान लेते हैं इसकी हेल्दी रेसिपी।

बाजरे के लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए

बाजरे का आटा ¾ कप
गुड़ पाउडर या कद्दूकस किया हुआ ⅓ कप
घी पिघला कर गरम करें 4-5 बड़े चम्मच

बाजरे के लड्डू बनाने की विधि

सबसे पहले बाजरे के आटे को हल्का भून लें, जब तक हल्की खुशबू न आ जाए। इसे ठंडा होने दें।

फिर एक बाउल में बाजरे का आटा और गुड़ पाउडर लें। फिर गुड़ और बाजरे के आटे को अच्छे से मिलाएं इसमें 5-7 मिनट लगेगा।

फिर आप घी को किसी छोटे बर्तन या माइक्रोवेव में पिघला लें। घी गर्म होना चाहिए, लेकिन बहुत ज़्यादा भी नहीं। फिर इसे गुड़ और बाजरे के मिश्रण में मिला लें।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

अपनी उंगलियों की मदद से इसे अच्छी तरह मिलाएं। अगर यह सूखा लग रहा है तो इसमें एक बार में ½ टेबल स्पून घी डालें और मिलाएं।

bajre ke ladoo ki recipe
हेल्दी और टेस्टी बाजरा लड्डू रेसिपी. चित्र : अडोबी स्टॉक

जब तक सारा मिश्रण एक साथ न आ जाए तब तक घी डालें और मिक्स करने की प्रक्रिया जारी रखें। इसमें इतना घी होना चाहिए कि ये हाथ से बंधने पर एक साथ आ जाए।

अब थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लेकर हथेली से दबाएं ताकि वह सख्त हो जाए और फिर उसे हथेली पर घुमाते हुए लड्डू का आकार दें।

आपके बाजरे के लड्डू तैयार हैं! आप इन्हें एयर टाइट जार में स्टोर करके रख सकती हैं।

अब जानिए बाजरे के लड्डू के पोषण मूल्य

कैलोरी: 190 किलो कैलोरी | कार्बोहाइड्रेट: 22g | प्रोटीन: 2g | फैट: 11g | सैचुरेटेड फैट: 6g | कोलेस्ट्रॉल: 26mg | सोडियम: 1mg | पोटैशियम: 34mg | फाइबर: 1g | चीनी: 12 ग्राम | कैल्शियम: 6mg | आयरन : 1mg

जानिए आपके स्वास्थ्य के लिए कैसे फायदेमंद है बाजरे का लड्डू

ब्लड प्रैशर कम करे

बाजरा पोटेशियम से भरपूर होता है, जो उच्च रक्तचाप वाले लोगों के लिए आवश्यक है। पोटेशियम से भरपूर खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करने से आपके शरीर से सोडियम को बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे रक्तचाप कम होता है।

मधुमेह के लिए अच्छा है

बाजरे में कार्बोहाइड्रेट होते हैं, इसलिए यह धीरे-धीरे पचते हैं और लंबे समय तक ग्लूकोज के स्तर को स्थिर बनाए रखते हैं। यह मधुमेह रोगियों के लिए एक हेल्दी फूड ऑप्शन बनाता है।

हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

डायटरी फाइबर और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले गुणों से भरपूर बाजरा दिल के मरीजों के लिए अच्छा होता है। यह आपके हृदय स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में मदद करता है।

कब्ज को रोके

बाजरे के कई फायदे हैं जिनमें से यह मुख्य रूप से गट हेल्थ के लिए फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन करने से आपको कभी भी कब्ज की समस्या नहीं आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बाजरे में अघुलनशील फाइबर मौजूद होते हैं।

यह भी पढ़ें : आपकी सेहत के लिए कमाल कर सकते हैं मटर के ये छोटे दाने, यहां जानें इसकी 2 लाजवाब रेसिपी

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख