पर्सनलाइज्ड कंटेंट, डेली न्यूजलैटरससाइन अप

इस सर्दी इन आसान से स्टेप्स के साथ घर पर बनाएं इम्यूनिटी बूस्टिंग च्यवनप्राश

बाजार में कई तरह के च्यवनप्राश के ब्रांड उपलब्ध हैं। यदि आप पूरी तरह से प्रिजर्वेटिव फ्री च्यवनप्राश का आनंद लेना चाहती हैं, तो आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं (chyawanprash recipe)।
च्यवनप्राश बेहतरीन इम्युनिटी बूस्टर है। चित्र:शटरस्टॉक
Published On: 3 Dec 2024, 02:24 pm IST

सर्दियों में च्यवनप्राश का सेवन सेहत के लिए विभिन्न रूपों में फायदेमंद साबित हो सकता है। विशेष रूप से यह ठंड के मौसम में एक मजबूत इम्यूनिटी के निर्माण में आपकी मदद करता है। जिसके परिणामस्वरूप आप कम बीमार पड़ती हैं। हालांकि, बाजार में कई तरह के च्यवनप्राश के ब्रांड उपलब्ध हैं। यदि आप पूरी तरह से प्रिजर्वेटिव फ्री च्यवनप्राश का आनंद लेना चाहती हैं, तो आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकती हैं (chyawanprash recipe)।

च्यवनप्राश को घर पर बनाना बेहद आसान है, और इसे बिना अधिक मेहनत के तैयार किया जा सकता है। मेरी मां हर सर्दी घर पर च्यवनप्राश तैयार करती हैं। मां की स्पेशल च्यवनप्राश की रेसिपी बनाना बेहद आसान है (chyawanprash recipe)। तो मैंने सोचा क्यों न इसे आप सभी के साथ शेयर किया जाए। तो चलिए जानते हैं, इसे किस तरह तैयार करना है। साथ ही जानेंगे यह सेहत के लिए किन रूपों फायदेमंद होती है (benefits of chyawanprash)।

जानें सेहत के लिए च्यवनप्राश के फायदे (benefits of chyawanprash)

1. इम्यूनिटी बूस्टर है

च्यवनप्राश को बनाने में इस्तेमाल हुई सामग्री में विटामिन सी जैसी एंटी-ऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है। यह आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाती है, और आपके शरीर को बीमारी, संक्रमण और फ्लू के लक्षणों से लड़ने में मदद करती है।

इम्युनिटी बूस्टिंग है च्यवनप्राश। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. पाचन में सुधार करे

ठंड के मौसम में पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, ऐसे में च्यवनप्राश का यह विशेष फॉर्मूलेशन गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम के कामकाज को बढ़ावा देता है, और एक स्वस्थ पाचन में सहायता करता है। च्यवनप्राश के नियमित सेवन से पेट फूलने या कब्ज जैसी पाचन संबंधी परेशानियों का खतरा कम हो जाता है।

3. हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा दे

इस च्यवनप्राश में मौजूद आवश्यक जड़ी-बूटियों की गुणवत्ता हृदय स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करती हैं और हृदय रोगों के जोखिम को कम कर देती हैं। यदि किसी व्यक्ति को हृदय संबंधी समस्या है, तो उन्हें च्यवनप्राश जरूर खाना चाहिए।

3. फर्टिलिटी को बढ़ावा दे

च्यवनप्राश एक प्राकृतिक कामोद्दीपक के रूप में कार्य करता है। जड़ी-बूटियों और मसालों का इसका अनूठा मिश्रण कामेच्छा को उत्तेजित करता है और प्रजनन क्षमता में सुधार कर सकता है। इस प्रकार च्यवनप्राश का नियमित सेवन रिप्रोडक्टिव हेल्थ को भी बूस्ट करता है।

त्वचा के लिए है बेहद फायदेमंद । चित्र : अडॉबीस्टॉक

4. मांसपेशियों को दे मजबूती

च्यवनप्राश में इस्तेमाल की गई सामग्रियों में पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन मौजूद होता है, जो मांसपेशियों और शरीर को ताकत प्रदान करते हैं। नियमित रूप च्यवनप्राश का सेवन मांसपेशियों की वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। यदि आप एक्सरसाइज करती हैं, तो आपको च्यवनप्राश जरूर खाना चाहिए।

5. त्वचा को दे पोषण

च्यवनप्राश में मौजूद घी और शहद आपकी त्वचा को आवश्यक पोषण प्रदान करते हैं। इसके साथ ही आंवला में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता त्वचा को फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभाव से प्रोटेक्ट करती है, जिससे त्वचा लंबे समय तक यंग रहती है। यदि आप बढ़ती उम्र के साथ एजिंग के निशानों को धीमा करना चाहती हैं, तो रोजाना च्यवनप्राश का सेवन करें। इस च्यवनप्राश का पोषक तत्वों से भरपूर फॉर्मूला आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट और फिर से जीवंत करने में मदद करता है।

6. रेस्पिरेटरी हेल्थ के लिए फायदेमंद होते हैं

च्यवनप्राश में मौजूद पोषक तत्वों की गुणवत्ता श्वसन पथ को संक्रमण से बचाने में मदद करती हैं। यह सर्दी, खांसी और अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक होते हैं। विशेष रूप से ठंड के मौसम में बढ़ते संक्रमण से बचाव में च्यवनप्राश का नियमित सेवन आपकी मदद कर सकता है।

यहां जानें च्यवनप्राश की रेसिपी (Homemade chyawanprash)

घर पर च्यवनप्राश बनाने के लिए आपको चाहिए

1.5 कप आंवला
1 कप गुड़
1 कप शहद
5 – 6 बड़े चम्मच घी
6 इलायची हरी
1 चम्मच काली मिर्च
1 इंच दालचीनी
1 बड़ा चम्मच जीरा
2 बड़े चम्मच सौंफ
चुटकी भर केसर

च्यवनप्राश त्रिदोष नाशक है- यानी वात, पित्त, कफ दोष। चित्र : शटरस्टॉक

इस तरह तैयार करें होममेड च्यवनप्राश

  • स्टेप 1: आंवले को साफ करके प्रेशर कुकर में पानी डालकर 1 सीटी आने तक पकाएं।
  • स्टेप 2: मसालों के लिए सभी आवश्यक सामग्री को पीसकर पाउडर बना लें।
  • स्टेप 3: आंवले के पक जाने के बाद उन्हें पूरी तरह से ठंडा होने दें और बीज निकाल दें। बीज निकालने के बाद आंवले को मसल लें।
  • स्टेप 4: नॉन-स्टिक पैन में घी गर्म करें, अब मसले हुए आंवले को इसमें डालकर, तब तक मिलाएं जब तक कि पैन के किनारों से घी न निकलने लगे।
  • स्टेप 5: अब गुड़ और शहद को पैन में डालें और लगभग 4 से 5 मिनट तक पकने दें।
  • स्टेप 6: फिर पैसे हुए सूखे मसाले का मिश्रण डालें और तब तक पकने दें, जब तक कि सामग्री थोड़ी चिपचिपी न हो जाए और पैन के किनारों से न निकलने लगे।
  • स्टेप 7: ठंडा करें और इसे एयर टाइट जार में स्टोर करें।

नोट: घर पर बने च्यवनप्राश को सूखे और ठंडी जगह पर 4 से 6 महीने तक स्टोर कर सकती हैं। पर हम सुझाव देंगे कि आप इतना ही च्यवनप्राश बनाएं, जो 2 महीनों में खत्म हो जाए। इसे बनाना बेहद आसान है, इसलिए जब यह खत्म हो जाए तो इसे दोबारा से बना लें।

यह भी पढ़ें : क्या प्रेगनेंसी में सुरक्षित है शहद का सेवन? एक्सपर्ट से जानिए इस सवाल का जवाब

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख