scorecardresearch

हेल्दी और टेस्टी तरीके से आपकी इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद कर सकता है गुआवा पंच

किसी भी रेस्टोरेंट स्टाइल ड्रिंक को मात दे सकती है गुआवा पंच की रेसिपी। इम्युनिटी बूस्ट करने से लेकर आपके स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में मदद कर सकता है ते गुआवा ड्रिंक।।
Published On: 11 Nov 2022, 08:00 am IST
  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
guava recipes
जानिए हेल्दी और टेस्टी गुआवा पंच रेसिपी हिन्दी में. चित्र : शटरस्टॉक

बदलते मौसम में नए तरह के फल और सब्जियां आते हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ऐसे ही कुछ मौसमी फलों में से एक है अमरूद (Guava)। आपने कई लोगों को अमरूद काटकर खाने से साथ सलाद के तौर पर खाते हुये देखा होगा। यह सभी का पसंदीदा फल है और स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमद है।

इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको एक ऐसी ड्रिंक के बारे में बताएंगे, जो आपको तरोताजा कर देगी। ये फ्रूटी ड्रिंक आपकी हाउस पार्टीज़ की शान बन सकती है और बड़ी ही आसानी से तैयार हो जाती है। यह किसी भी रेस्टोरेंट स्टाइल ड्रिंक को मात दे सकती है। तो चलिये बिना किसी देरी के जान लेते हैं, हां गुआवा पंच (Guava Punch) की एक बेहतरीन रेसिपी।

गुआवा पंच बनाने के लिए आपको चाहिए

अमरूद – 4
नींबू का रस – 4 बड़ा चमाच
अदरक का रस – 2 बड़ा चम्मच
गुड़ पाउडर स्वादानुसार
पुदीने की पत्तियां गार्निश के लिए

गुआवा पंच बनाने की विधि

गुआवा पंच बनाने के लिए सबसे पहले अमरूद को काट लें और बीच में इसे बीज को स्कूप कर लें। इसके बाद नींबू का रस निकालें और अदरक को घिसकर उसका रस निकाल लें।

अब आप अमरूद के टुकड़ों, नींबू के रस और अदरक के साथ को एक साथ मिलाकर मिक्सी में चलाएं। इसके बाद आप इसमें अपनी ज़रूरत के अनुसार पानी एड कर सकती हैं।

janiye aapke liye kitna faydemand hai amrood
अमरूद असल में वंडर फ्रूट है। चित्र: शटरस्‍टॉक

अंत में इसमें अपनी ज़रूरत और टेस्ट के अनुसार गुड़ पाउडर एड करें। अंत में एक बार और मिक्सी चलाएं और इसे गिलास में निकाल लें।

पुदीने की पत्तियों से सजाकर इस ड्रिंक को परोसें… आपका गुआवा पंच तैयार है।

Pollपोल
एक थकान भरे दिन में एनर्जी के लिए आप किस पर भरोसा करती हैं?

जानिए इस ड्रिंक में हैं कितने पोषण मूल्य

कैलोरी 162
कार्बोहाइड्रेट 44mg
सोडियम 4.5 mg
शुगर 5g
फैट 7g
फाइबर 8g

जानिए आपके स्वास्थ्य एक लिए कैसे फायदेमंद है गुआवा पंच

अमरूद में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इस ड्रिंक में विटामिन C की बहुत अच्छी मात्रा है। इसलिए यह आपकी इम्युनिटी, वेट लॉस, हृदय स्वास्थ्य और किडनी के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

इसके अलावा, अमरूद ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं। मगर, यदि आपको डायबिटीज़ है, तो इसका सेवन करने से पहले एक बाद अपने डॉक्टर से ज़रूर सलाह ले लें। यह ड्रिंक एंटीऑक्सिडेंट के पावरहाउस है, क्योंकि इसमें गुड़, पुदीना और अमरूद मौजूद है।

यह भी पढ़ें : कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है पानी में उगने वाला ये सबसे सस्ता फल, जानिए इसके सेहत लाभ

डिस्क्लेमर: हेल्थ शॉट्स पर, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण के लिए सटीक, भरोसेमंद और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके बावजूद, वेबसाइट पर प्रस्तुत सामग्री केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। इसे विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार का विकल्प नहीं माना जाना चाहिए। अपनी विशेष स्वास्थ्य स्थिति और चिंताओं के लिए हमेशा एक योग्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ से व्यक्तिगत सलाह लें।

  • Google News Share
  • Facebook Share
  • X Share
  • WhatsApp Share
लेखक के बारे में
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ
ऐश्‍वर्या कुलश्रेष्‍ठ

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं।

अगला लेख