फ्रूट पंच रेसिपी के साथ दें अपने बच्चों को हेल्दी और कूलिंग ट्रीट

बाहर के किसी भी कोल्डड्रिंक या जूस से बेहतर है ये फ्रूट पंच जूस। यह पोषक तत्वों से भरपूर है और टेस्टी भी। बच्चों के लिए गर्मियों की परफेक्ट ड्रिंक है यह जूस।
fruit punch recipe
बच्चों के लिए फ्रूट पंच जूस रेसिपी। चित्र : शटरस्टॉक

बच्चों को कुछ भी न्यूट्रीशियस खिलाना एक भारी काम है। बच्चे मूडी होते हैं और उन्हें हर चीज़ सिर्फ कलरफुल और टेस्टी चाहिए होती है। गर्मियों की तो बात ही छोड़ दीजिए। हमें कुछ खाने का मन नहीं करता है, तो बच्चों का क्या करेगा? मगर गर्मियों में कुछ ठंडा और टेस्टी मिल जाए तो कोई भी मना नहीं कर पता है खासकर बच्चे। ऐसे में हम आपके बच्चों के लिए लाए हैं एक टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक! नहीं…नहीं हर हेल्दी ड्रिंक में दूध हो ये ज़रूरी नहीं है। इसलिए हम लाएं हैं फ्रूट पंच रेसिपी (Fruit Punch Recipe)!

जी हां… गर्मियों में सभी अच्छे फलों से बना फ्रूट पंच बहुत टेस्टी लगता है। इसमें फलों का पोषण है, कोई चीनी नहीं है। यह पोषक तत्वों से भरपूर है और टेस्टी है।

यह आपके बच्चों को बहुत पसंद आने वाला है, तो देर किस बात की चलिये जानते हैं इसकी रेसिपी।

फ्रूट पंच बनाने के लिए आपको चाहिए

लाल सेब बारीक कटा हुआ 2
हरा सेब बारीक कटा हुआ 2
संतरे बारीक कटे हुए 2
आड़ू बारीक कटे हुए 2
2 प्लम बारीक कटा हुआ
1 कप अनार के दाने
1 नींबू
2 कप संतरे का रस
1 कप अनार का रस
1 लीटर पानी
बर्फ के टुकड़े आवश्यकता अनुसार

जानिए फ्रूट पंच बनाने की विधि

एक ब्लेंडर में कटे हुए फल, नींबू का रस डालें और अच्छे से ब्लेंड करें।
फिर एक अलग कटोरे में संतरे का रस, अनार का रस और पानी डालें।
इन सब को अच्छी तरह मिलाएं। बर्फ के टुकड़े डालकर ठंडा ठंडा परोसें।

टिप्स

आप फ्रूट पंच में अपने पसंदीदा फल भी मिला सकती हैं या जो भी आपके बाचे को पसंद हो।
आप सॉफ्ट ड्रिंक्स की जगह लाइम सोडा भी मिला सकते हैं।
हमने इसमें कोई चीनी नहीं डाली है क्योंकि यह काफी है था लेकिन आप थोड़ी चीनी डाल सकती हैं।

fal aapke liye faydemand hain
आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं फल। चित्र : शटरस्टॉक

जानिए फ्रूट पंच में हैं कितना पोषण

कैलोरी: 36 kcal | कार्बोहाइड्रेट: 8g | सोडियम: 1mg | पोटेशियम: 131mg | चीनी: 6g | विटामिन ए: 125IU | विटामिन सी: 28.8mg | आयरन: 0.2 मिलीग्राम

आपके बच्चों के लिए कैसे फायदेमंद है फ्रूट पंच

1 बॉडी को हाइड्रेट रखता है

 

बच्चे ज़्यादा पानी नहीं पी पाते हैं यह भी एक मुश्किल काम है। इसलिए उनके लिए ऐसे जूस बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। ये पूरी बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए परफेक्ट हैं। यह पानी शरीर को कार्बोहाइड्रेट को संसाधित करने में मदद करता है, जो रस में प्राकृतिक शर्करा से आता है। साथ ही ये विटामिन, खनिज और गुड एंजाइम से भरपूर है।

2 यह नेचुरल शुगर है

कई प्री-पैकेज्ड जूस प्रिजर्वेटिव से बने होते हैं, जो बच्चों समेत आपके लिए भी हानिकारक हैं। ऐसे में यह फ्रूट पंच जिसमें कोई चीनी नहीं है, सबसे अच्छा विकल्प है।

3 फाइबर से भरपूर

ताजे रस फाइबर से भरे होते हैं, जो अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है और पाचन स्वास्थ्य तंत्र के लिए फायदेमंद है। यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने, कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार हैं। सेब और संतरे के रस दोनों में, आप लगभग तीन ग्राम स्वस्थ घुलनशील फाइबर पा सकते हैं!

अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें

कस्टमाइज़ करें

यह भी पढ़ें : हाई प्रोटीन लंच के लिए ट्राई करें ये टेस्टी एग बिरयानी रेसिपी 

  • 134
लेखक के बारे में

प्रकृति में गंभीर और ख्‍यालों में आज़ाद। किताबें पढ़ने और कविता लिखने की शौकीन हूं और जीवन के प्रति सकारात्‍मक दृष्टिकोण रखती हूं। ...और पढ़ें

अगला लेख