इन गर्मियों में तपिश कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। बेल जूस का इस्तेमाल करके आप अपनी तपिश वाली गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं और इसके ला-जवाब स्वाद का भी अनुभव कर सकते हैं।
जब बात की जाती है किसी सुपरफूड की, आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है? क्या आप चिआ, किनवा फ्लैक्स सीड्स सिर्फ इन्हें सुपरफूड के रूप में जानते हैं? पर उनका क्या जो देसी सुपरफूड्स है और जो आयुर्वेद ने हमें बताए हैं जो सदियों से हमारी अच्छी सेहत का राज रहे हैं?
बड़े अफसोस की बात है कि हमने ऐसे देसी सुपरफूड्स को थर्ड ग्रेड सिटीजन जैसी परिस्थिति में रखा हुआ है। जबकि आयुर्वेद द्वारा इन्हें सर्वोच्च फायदे वाले खाद्य पदार्थ माना जाता है। यही हमारी सबसे बड़ी गलती है, हमें यही नहीं पता होता कि हम क्या खाएं। क्या है जो हमारे आस-पास आसानी से उपलब्ध है जो हमें बेहतर सेहत और पौष्टिकता दे सकता है। हम बस महंगे और विदेशी भोजन की तरफ भागते हैं। अब अगर आप गिल्टी महसूस कर रहे हैं तो थोड़ा सा ध्यान दीजिए। अपने आसपास मिलने वाले देसी सुपरफूड्स पर जो आपको इन गर्मियों की तपिश से बचा सकता है जिसका नाम है बेल फ्रूट।
यह गर्मियों में भरपूर मात्रा में मिलता है। आपने अक्सर इसके बारे में अपनी नानी या दादी से सुना होगा। इसके अंदर ठंडक पहुंचाने के अद्भुत गुण होते हैं। यह हमारे शरीर को डिहाइड्रेशन से बचाता है और यह गर्मी से बचने के लिए एक ब्रह्मास्त्र है।
तो आइए जानते हैं इसकी जूस रेसिपी के कुछ नुस्खे को जो आप घर में ही बना सकते हैं
यह बेल का फल बहुत अच्छा स्रोत साबित होता है विटामिन सी, विटामिन ए, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, पोटैशियम, फाइबर, विटामिन बी1, बी6 और बी12 के लिए। बस अब आप जानते हैं कि इस एक फल से आपको कितने सारे फायदे मिल सकते हैं।
गर्मियों में कब्ज एक बड़ी समस्या बन जाती है। लेकिन, इस फल का शुक्रिया कीजिये, क्योंकि बेल फल आपको कब्स से छुटकारा दिला सकता है। इंडियन जनरल फार्मोकोलॉजी में पब्लिक नामक एक स्टडी हमें बताती है कि यह फल आपके मल त्याग में फायदा करता है क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है।
यदि आपके परिवार में किसी को ब्लड शुगर से संबंधी बीमारी है या आप खुद अपना ब्लड शुगर कंट्रोल में रखना चाहते हैं। दिन भर में 1 गिलास जूस का लाइफ़सेवर बन सकता है। जर्नल ऑफ हर्बल फार्म इको थेरेपी नामक एक स्टडी बताती है कि 30 दिनों तक यदि दिन में दो बार आप इस जूस को पीते हैं तो यह आपके ब्लड के ग्लूकोस लेवल को नीचे ले आता है।
यह फल एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है। शरीर को प्राकृतिक रूप से ठंडा रखता है इसलिए यह आपकी त्वचा पर पड़े रैशेस या चख्तों से आप को बचाता है।
लिपिड्स इन हेल्थ एंड डिजीज नामक शोध कहता है कि बेल का जूस और इसके पत्तों का अर्क कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने के लिए अद्भुत परिणाम देता है।
अपनी रुचि के विषय चुनें और फ़ीड कस्टमाइज़ करें
कस्टमाइज़ करेंतो दोस्तों इन गर्मियों में इस फल को बिल्कुल भी नजर अंदाज मत कीजिए। इसे हल्का तो बिलकुल भी मत लीजिए क्योंकि यह आपकी सेहत को बाजार में मिलने वाले अन्य फलों की बजाए कई गुना अधिक अच्छे परिणाम दे सकता है। यह आपके स्वास्थ्य के लिए असीमित गुण लेकर आता है। तो तैयार हो जाइए रोज एक गिलास ठंडा बेल का जूस पीने के लिए।